Q81. सूची – I: भू / कराधान इकाई के साथ सूची – II: व्यक्तित्व का मिलान कीजिये
. सूची -I – सूची – II
A. दहसला प्रणाली – I. अलाउद्दीन खिलजी
B. बीघा-ए-दफ्तरी – II. राजा तोडर मल
C. बिस्वा – III. शाहजहाँ
D. गज़ – IV. सिकन्दर लोदी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-III, B-IV, C-II, D-I
(B) A-II, B-III, C-IV, D-I
(C) A-II, B-III, C-I, D-IV
(D) A-I, B-III, C-II, D-IV
Q82. ‘भारतमाला परियोजना’ के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
- यह नेशनल हाइवे पर स्थित लेवल क्रोसिंग को रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज द्वारा प्रतिस्थापन की परिकल्पना कर्ता है।
- यह सीमावर्ती क्षेत्रों के सड़क जुड़ाव के विकास पर लक्षित है।
- यह गैर प्रमुख बंदरगाहों को सड़क से जोड़ने सहित तटीय सड़कों के विकास पर लक्षित है।
- यह राष्ट्रीय गलियारों की कार्यदक्षता में सुधार पर लक्षित है।
नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Q83. कॉलम – I में दिए गए बाँध के नाम को कॉलम – II में दिए गए नदी के साथ मिलान कीजिए।
. कॉलम-I – कॉलम -II
- सरदार सरोवर – A. महानदी
- मेत्तूर – – B. चम्बल
- हीराकुड – C. कावेरी
- गांधीसागर – D. नर्मदा
(A) 1-D, 2-B, 3-C, 4-A
(B) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(C) 1-B, 2-D, 3-A, 4-C
(D) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B
Q84. ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
- इसे क्षेत्र स्तर पर सिंचाई में निवेश के अभिसरण (कनवर्जेन्स) प्राप्ति हेतु प्रारंभ किया गया था।
- सुनिश्चित सिंचाई के अंतर्गत खेतीलायक क्षेत्र को बढ़ाना।
- फार्म जल की दक्षता में सुधार करना।
- सतत (सस्टेनेबल) जल संरक्षण प्रथाओं को लागू करना।
नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Q85. कॉलम – I में दिए गए राज्य के नाम को कॉलम – II में दी गयी वाक्यांश के साथ मिलान कीजिए।
. कॉलम-I – कॉलम -II
- असम – A. बादलों का घर
- मेघालय – B. लाल नदी और नीली पहाड़ियों की भूमि
- उत्तराखण्ड – C. गाँड्स ओन कंट्री
- केरल – D. देवभूमि
(A) 1-B, 2-A, 3-D, 4-C
(B) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(C) 1-B, 2-D, 3-A, 4-C
(D) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
Q86. निम्न कथनों को पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन – I : वायुमंडलीय पवनों के प्रवाह प्रारूप को वायुमंडलीय सामान्य परिसंचरण कहा जाता है।
कथन – II : वायुमंडल का सामान्य परिसंचरण महासागरीय जल को गतिमान करता है, जोकि पृथ्वी की जलवायु को प्रभावित करता है।
(A) कथन – I सत्य है, कथन – II असत्य है
(B) कथन – I असत्य है, कथन – II सत्य है
(C) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन-I को कथन – II व्याख्यायित करता है
(D) दोनों कथन सत्य हैं एवं कथन -I को कथन – II व्याख्यायित नहीं करता है
Q87. भारतीय प्लेट के संचलन के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
- भारतीय प्लेट में प्रायद्वीपीय भारत और ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीपीय भाग शामिल हैं।
- हिमालय के साथ-साथ पाया जाने वाला सबडक्शन जोन, इसकी दक्षिणी सीमा निर्धारित करता है – जो महाद्वीपीय-महाद्वीपीय अभिसरण के रूप में है ।
- पूर्व दिशा में, म्यानमार के राकिन्योमा पर्वतों से होते हुए एक चाप के रूप में जावा खाई तक फैला हुआ है ।
- पश्चिमी सीमा पाकिस्तान की किरथर श्रेणियों का अनुसरण करती है ।
नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
Q88. सूची I का मिलान सूची II के साथ कीजिए।
सूची I सूची II
A. ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (i) इटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेन्ट्स में ऑवरआल टोप परफोर्मेंस करने वाली यूनिवर्सिटी को दिया जाता है।
B. द्रोणाचार्य अवार्ड
(ii) खिलाडियों एवं कोच के अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा स्पोर्टस विकास किए गए योगदान की पहचान करता है।
C. मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रोफी (iii) उन अग्रगण्य कोचों को सम्मान देता है जिन्होंने खिलाडियों एवं टीमों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया तथा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु उन्हें समर्थ बनाया।
D. राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (iv) उन खिलाडियों को सम्मान देता है जिन्होंने अपनी परफोर्मेंस द्वारा स्पोर्ट्स में योगदान दिया है तथा सक्रिय खेलकुद कैरियर से निवृत्ति के बाद भी स्पोर्ट्स के प्रमोशन में योगदान जारी रखा है।
(A) A-(iv), B-(iii), C-(i), D-(ii)
(B) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(C) A-(ii), B-(i), C-(iii), D-(iv)
(D) A-(i), B-(ii), C-(iv), D-(iii)
Q89. निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
- 1970 में हरियाणा शत प्रतिशत ग्रामीण विद्युतिकरण संपादित करने वाला देश का प्रथम राज्य बना ।
- हरियाणा में देश का संपूर्ण सेंधा नमक है।
- हरियाणा की ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना का लक्ष्य किसानों का ध्यान ज्यादा जल खपत वाली फसल जैसे की धान से अन्य न्यून जल खपत वाली फसलों की तरफ परिवर्तित करना है ।
- ‘म्हारा गाँव-जगमग गाँव’ के अंतर्गत हरियाणा में 5000 से अधिक गाँवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान का है ।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) केवल 1, 2 और 4
Q90. मई 2022 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रेपो रेट में 40 बेसिस पोइंटस की बढ़ोतरी की है । अब निम्न कथनों पर विचार काजिए:
- मुद्रा स्फीति के नियंत्रण हेतु रेपो रेट बढ़ाये जाते हैं ।
- रेपो रेट में बढ़ोतरी से धन उधार लेने की लगात बढ़ती है ।
- रेपोरेट में कटौती से उद्योग को ऋणदाता से उच्च दर पर ऋण मिलता है ।
- अर्थव्यवस्था में धन आपूर्ति कम करने के लिए, धन उधार लेने के लिए बैंकों को प्रोत्साहित करने हेतु RBI रेपो रेट्स को बढ़ा देती है।
नीचे दिए गए कोड़ का उपयोग करके सही कथनों का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 4
Q91. हरियाणा के बजट 2022-23 से संबंधित निम्न पर विचार कीजिए ।
- राजस्व घाटे को FRBM एक्ट के तहत 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित सीमा में लाया गया है।
- राजकोषीय घाटे को 2022-23 के BE में GSDP का 2.98 प्रतिशत प्रोजेक्ट किया गया है।
- वित्तीय वर्ष 2021-22 RE के लिए ऋण से GSDP अनुपात, 25 प्रतिशत से नीचे है ।
- 47 मौजूदा बजटीय अनुदान की मांगों को अनुदान की 29 बजटीय मांगों के अंदर समेकित किया गया है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2 केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 4
Q92. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) देश में आम आदमी को सुगम्य व वहन करने योग्य हैल्थ केयर प्रदान करती है । योजना के विषय में निम्न में से कौन सही हैं ?
- देश में पब्लिक व प्राइवेट सूचीबद्ध हॉस्पिटलों के अंतर्गत सेकंडरी व टर्शियरी केयर हॉस्पिटलाइजेशन के लिए AB-PMJAY प्रति वर्ष प्रति परिवार तीन लाख रुपये तक का कवर मुहैया करवाता है ।
- यह सेवा के बिन्दु पर लाभार्थी के लिए सेवाएं केशलेस एवं पेपरलेस है ।
- प्रथम दिन से ही पूर्व में विद्यमान अवस्थाओं को कवर किया गया है ।
- योजना के लाभ पूरे देश में पोर्टेबल नहीं है।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1 और 4
Q93. निम्न में से कौन सी नदियाँ उनकी सहायक नदियों के साथ सही रूप में सुमेलित है
A. कृष्णा : तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालप्रभा
B. गंगा : गोमती, कोसी, गण्डक
C. यमुना : केन, बेतवा, चम्बल
D. कावेरी : काबिनी, भीमा, हेमावती
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल A, B, C
(B) केवल A, B, D
(C) केवल B, C, D
(D) केवल A, C, D
Q94. दी गई नदियों को लंबाई में सबसे लंबी से सबसे छोटी के क्रम में व्यवस्थित करने पर सही क्रम क्या है?
(A) महानदी, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, कृष्णा, महानदी, तापी
(C) नर्मदा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा
(D) गोदावरी, नर्मदा, कृष्णा, महानदी
Q95. भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के संदर्भ में, निम्न में से कौन से जोड़े का मिलान सही है?
a. ऊषा मेहता – गुप्त रेडियो प्रसारण
b. के.टी.भाष्यम – स्वतंत्र स्थानीय सरकार चलाना
c. चिटू पाण्डे – मजदूर अशांति
d. मातंगिनी हाज़रा – पुलिस स्टेशन पर हमला
विकल्प :
(A) a और b
(B) b और c
(C) c और d
(D) a और d
Q96. शाहजहाँ के निर्माण क्रियाकलापों के संदर्भ में निम्न ब्योरों का मिलान कीजिए :
a. मोती मस्जिद – i. लाहौर
b. जहाँगीर का मकबरा – ii. ताजमहल
c. कैलीग्राफी का व्यापक उपयोग – iii. मयूर सिंहासन
d. सम्राट बनने के पश्चात प्रथम अर्पण – iv. आगरा
(A) a-iv, b-i, c-iii, d-ii
(B) a-i, b-iv, c-iii, d-ii
(C) a-iv, b-i, c-ii, d-iii
(D) a-i, b-iv, c-ii, d-iii
Q97. नीचे दी गई जानकारियों को सूफी संतों के संदर्भ में मिलान कीजिए:
a. बहाउद्दीन जकरीया – i. गुलबर्गा
b. मुईनुद्दीन चिश्ती – ii. दिल्ली
c. बंदे नव्ज़ गेसु गराज – iii. अजमेर
d. नसिरुद्दीन चिराग – iv. सुहरावर्दी सिलसिला का स्थापक
(A) a-iv, b-iii, c-i,d-ii
(B) a-i, b-iii, c-ii, d-iv
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i
Q98. “– प्रारंभिक हड़प्पा काल I में मिट्टी की ईंटों की संरचना एवं योजनाबद्ध अधिवास का प्रमाण मिलता है। मिट्टी के बर्तनों की श्रेणी कालीबंगा के समान थी। कलाकृतियों में, उत्कीर्णरहित मुहरें, अभिरेखा के साथ मिट्टी के बर्तन, मृण्मूर्ति चक्र, गाड़ी, झुनझुने, वृषभ मूर्तिका, चर्ट ब्लेड, बाट, अस्थि नोक एवं सिलौटी, समाविष्ट थे। उत्खनन के दौरान थोक में जानवरों की अस्थियाँ पायी गयीं, जो कि पशुपालन के महत्व को इंगित करती थी। संरचनात्मक परिसर के पीछे एक खुले क्षेत्र में हॉप्सकॉच का एक स्टैक किया हुआ सेट पाया गया था। पीठू, जो कि भारत एवं पाकिस्तान के बच्चों के बीच लोकप्रिय है, इसके सदृश खेल को प्रारंभिक हड़प्पा काल में शुरू होने की संभावना को यह सूचित करता है” – यह कथन भारत में कौन से हड़प्पा स्थल का वर्णन है?
(A) बाणावली, हरियाणा
(B) धोलावीरा, गुजरात
(C) आलमगिरपुर, यु.पी.
(D) राखीगढ़ी, हरियाणा
Q99. राजा हर्षवर्धन के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं?
a. वह मौखरी राजवंश से संबंधित था।
b. वह पुलकेसिन द्वितीय से हार गया था।
c. बाण, मयूर एवं मातंग दिवाकर उसके दरबार के प्रसिद्ध लेखक थे।
d. हर्ष ने स्वयं तीन नाटक लिखे – रलावली, प्रियदर्शिका और नागमंजरी
(A) a, b और c
(B) a, b और d
(C) b, और d
(D) a, c और d
Q100. निम्न मंदिर निर्माणों को कालानुक्रमिक क्रम (अत्यंत प्राचीन से नूतन काल) में व्यवस्थित कीजिए :
a. नायकों द्वारा मदुरई के मिनाक्षी मंदिर का पुर्ननिर्माण
b. हम्पी में विठ्ठल मंदिर
c. पट्टडकल में मंदिरों का समूह
d. बृहदिश्वर मंदिर – तंजावूर
(A) a, b, c, d
(B) c, d, b, a
(C) c, b, d, a
(D) a, b, d, c
अगर किसी प्रश्न में त्रुटि पाई जाती है तो Comment में उस का जवाब जरूर लिखे ताकि उस त्रुटि को सही किया जा सके। धन्यवाद
How do I download HPSC answer key?
The Answer Key & Analysis is Prepared by the Expert in Examzy.in
HCS Exam 2022 Anser Key?
The Answer Key HCS Exam 2022 is Available in Examzy.in
HCS Exam 2022 Exam Date?
24th July 2022