Q21. दिये गये चित्र में दिखाए गए के समान चार सुरक्षा गार्ड A,B,C,D एक भवन परिसर के चारों कोनों पर ड्यूटी दे रहे हैं। कुछ समय बाद A और C परस्पर अपना स्थान बदल लेते हैं। फिर B और D तिरछे विपरीत कोनों की ओर बढ़ते हैं। और फिर B और D प्रत्येक क्रमशः एक तरफ दक्षिणावर्त और वामावर्त चलते हैं। D और A फिर दो ओर क्रमशः वामावर्त और दक्षिणावर्त जाते हैं। की वर्तमान स्थिति क्या है?
(A) D के सामने तिरछे
(B) B के सामने तिरछे
(C) B के बायीं ओर
(D) A के दायीं ओर
Q22. दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी आकृति आएगी?
Q23. दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को कौन सी आकृति प्रतिस्थापित करेगी?
Q24. नीचे तीन कथन दिए गए हैं :
कथन :
(A) कुछ केक, बाइक्स हैं।
(B) कुछ बाइक्स, पहाड़ियाँ हैं।
(C) सभी लैपटॉप्स, बाइक्स हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी लैपटॉप्स, पहाड़ियाँ हैं।
(II) सभी लैपटॉप्स, केक हैं।
(III) सभी केक पहाड़ियाँ हैं।
(IV) सभी लैपटॉप्स, केक नहीं हैं।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, दिये गये विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (I) अनुकरण करता है।
(B) केवल या तो (II) या (IV) अनुकरण करता है।
(C) केवल (I) या (III) अनुकरण करता है।
(D) केवल (1) और (IV) अनुकरण करते हैं।
Q25. नीचे एक कथन दिया गया है, जिसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए तय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा निष्कर्ष अनुसरण करता है। कौन-से निष्कर्ष अनसरण करते हैं? कथन : मुद्रास्फीति में वृद्धि से ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना है।
(I) कर्जदारों की संख्या में कमी आएगी।
(II) बैंक में जमाराशी बढ़ेगी।
(III) बेरोजगारी की दर गिरेगी।
(A) केवल I अनुसरण करता है
(B) केवल III अनुसरण करता है
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) II और III दोनों अनुसरण करते हैं
Q26. ऊपर दिए गए टेक्स्ट में M किसी अक्षर को एक से अधिक बार क्रमागत रूप से दोहराई जाने की संख्या है (जैसे dipper में p) और N चार या उससे अधिक अक्षरों वाले शब्द की संख्या है, जो टेक्स्ट में दोहराया गया है। M और N का उत्पाद क्या है?
(A) 6
(C) 12
(D) 16
(B) 9
Q27. एक लाइन में कुल 83 व्यक्ति खड़े हैं। महेश और सुरेश के बीच 34 व्यक्ति खड़े हैं। इनमें से कौन-सी महेश की स्थिति हो सकती है ताकि सुरेश की स्थिति को विशिष्ट रूप से निर्धारित करना संभव हो?
A: आगे से 12वीं
B: पीछे से 41वीं
C: पीछे से 59वीं
(A) केवल A
(B) B और C दोनों
(C) A और C दोनों
(D) केवल B
Q28. 6 सेमी भुजा वाले एक घन के सभी फलकों को लाल रंग से रंगा जाता है। इस घन को 2 सेमी भुजा वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। प्रत्येक छोटे घन पर रंगे न गए प्रत्येक फलकों को हरे रंग से रंगा जाता है। प्रत्येक छोटे घन को अब आगे 1 सेमी भुजा वाले घनों में काटा जाता है। 1 सेमी भुजा वाले कितने छोटे घनों के 3 फलक वास्तव में हरे रंग के होंगे ?
(A) 48
(B) 64
(C) 56
(D) 36
Q29. नीचे प्रश्नों की एक जोड़ी दी गई है, जिनका उत्तर देना आवश्यक है और कथनों की एक त्रयी दी गई है। दोनों प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कथनों का कौन-सा समूह पर्याप्त है?
प्रश्न 1: Q के सामने कौन बैठा है?
प्रश्न 2 : Q के दायें कौन बैठा है?
कथन 1 P और U क्रमशः T के बायीं और दायीं ओर बैठे हैं
कथन 2 : P, Q, R, S, T और U छह कुर्सियों वाली एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं।
कथन 3 : Q, R के ठीक बायीं ओर नहीं बैठा है।
(A) केवल कथन 1 और 2
(B) केवल कथन 2 और 3
(C) तीनों कथन एक साथ
(D) सभी कथनों के साथ भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता है।
Q30. A और B. स्थान x से स्थान Y तक की यात्रा बस से करने का निश्चय करते हैं। A के पास 10 रु. हैं और उसे मालूम पड़ता है की यह दो व्यक्तियों के बस भाड़े का 80% है। B के पास 3 रु. मिलते हैं और इसे A को सुप्रद कर देता है। इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) अब A के पासे जो रकम है, वह दो टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त है।
(B) टिकट खरीदने के लिए A को अभी भी 2 रु. की आवश्यकता है।
(C) दो टिकट खरीदने के पश्चात् A के पास 50 पैसे बचेंगे।
(D) A के पास अभी जो रकम है, वह अभी भी दो टिकट खरीदने के लिये पर्याप्त नहीं है।
Q31. तीन कथनों के बाद चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, तय कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
(A) सभी वर्ग बॉक्स हैं।
(B) कुछ बॉक्स रंगीन हैं।
(C) लाल एक रंग है।
निष्कर्ष :
(I) कुछ बॉक्स लाल हैं।
(II) कुछ वर्ग लाल हैं।
(III) कुछ वर्ग रंगीन हैं।
(IV) कुछ बॉक्स वर्ग हैं।
(A) केवल I अनुसरण करता है
(B) केवल II अनुसरण करता है
(C) केवल III अनुसरण करता है
(D) केवल IV अनुसरण करता है
Q32. मृत्युंजय CAT परीक्षा के लिए एक टेस्ट सीरीज खरीदने की योजना बना रहा है। उसके द्वारा निर्धारित किसी भी ऑनलाइन पोर्टल के लिए चयन के मानदंड निम्नलिखित हैं:
(a) 25 पूर्ण अवधि वाले मॉक टेस्ट होने चाहिए।
(b) विगत 8 वर्षों के पिछले प्रश्नपत्र होने चाहिए।
(c) पोर्टल पर 10,000 से अधिक अभ्यास प्रश्न होने चाहिए।
(d) यदि कोई पोर्टल (a) को छोड़कर उपर्युक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन उसके पास 20 से अधिक मॉक टेस्ट और पिछले वर्ष के 5 से अधिक प्रश्नपत्र हैं, तो वह उसे शॉर्टलिस्ट करेगा।
(e) यदि कोई पोर्टल (c) को छोड़कर उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन उसके पास 8000 से अधिक अभ्यास प्रश्न हैं और क्लास वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं, तो वह अपने मेंटॉर से पूछेगा।
“लेट्स क्रैक CAT” CAT के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रदान कर रहा है। यह 18 मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के 5 पेपर प्रदान कर रहा है। साथ ही यह 12000 अभ्यास प्रश्न भी प्रदान कर रहा है। ऊपर दिए गए अनुसार ऑनलाइन पोर्टल के चयन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) इसे चुना जाएगा
(B) इसे नहीं चुना जाएगा
(C) इसे शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
(D) वह अपने मेंटॉर से चयन के लिए पूछेगा।
Q33. रोनी एक मॉडल है और एक निजी जिम ट्रेनर की तलाश में है। रोनी के लिए एक व्यक्तिगत जिम ट्रेन की भूमिका हेतु एक उम्मीदवार के चयन के लिए चयन के मानदंड निम्नलिखित हैं :
(a) स्नातक पूरा किया होना चाहिए।
(b) प्रशिक्षक के रूप में कम-से-कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
(c) यदि कोई उम्मीदवार मानदंड (a) को पूरा करता है और (b) को पूरा नहीं करता है, लेकिन व्यक्तिगत प्रशिक्षण में डिप्लोमा कोर्स किया है, तो वह उस व्यक्ति को शॉर्टलिस्ट करेगा।
(d) यदि कोई उम्मीदवार मानदंड (b) को पूरा करता है और (a) को पूरा नहीं करता है, लेकिन पोषण और डायटेटिक्स में डिग्री कोर्स किया है, तो वह अपने मैनेजर से पूछेगा।
मिकाल ने व्यक्तिगत प्रशिक्षण में डिप्लोमा कोर्स किया है और उन्हें जिम ट्रेनर के रूप में 2 वर्ष का अनुभव है और वे एक प्रमुख संस्थान से स्नातक हैं। मिकाल के चयन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?
(A) उनका चयन किया जाएगा
(B) उनका चयन नहीं किया जाएगा
(C) वह उस व्यक्ति को शॉर्टलिस्ट करके रखेगा
(D) वह अपने मैनेजर से पूछेगा
Q34. विपुल मास्टर प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालयों को शॉर्टलिस्ट कर रहा है। किसी भी विश्वविद्यालय के चयन के लिए उसने निम्नलिखित मानदंड तय किया है:
(a) यूएसए या यूके में स्थित होना चाहिए।
(b) प्रबंधन प्रोग्राम में स्नातकोत्तर प्रदान करना चाहिए।
(c) शिक्षण शुल्क USD 30,000 से कम होना चाहिए।
(d) यदि कोई विश्वविद्यालय (a) को छोड़कर अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में स्थित है तो वह अपने भाई से विश्वविद्यालय के चयन के लिए पूछेगा।
(e) यदि कोई विश्वविद्यालय (c) को छोड़कर अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन ट्यूशन फीस पर कम से कम 60% – 80% छात्रवृत्ति प्रदान करता है तो वह अपने पिता से विश्वविद्यालय चयन के लिए पूछेगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, आयरलैंड यूके में स्थित है और सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को प्रबंधन प्रोग्राम में स्नातकोत्तर प्रदान करता है। मास्टर प्रोग्राम के लिए शिक्षण शुल्क USD 50,000 है और योग्य उम्मीदवारों को 75% छात्रवृत्ति प्रदान करता है। विपुल द्वारा विश्वविद्यालय के चयन हेतु निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(A) इसे चुना जाएगा
(B) इसे चुना नहीं जाएगा
(C) वह अपने पिता से पूछेगा
(D) वह अपने भाई से पूछेगा
Q35. एक बैट्समैन ने (n+2) पारियाँ खेली और वह सभी समयों पर आउट हो गया। इन (n+2) पारियाँ में उसका औसत स्कोर 29 रन था और उसने अंतिम दो पारियों में 38 और 15 रन का स्कोर किया था। प्रथम n पारियों में प्रत्येक में बैट्समेन ने 38 रनों से कम का स्कोर किया। इन पारियों में, उसका औसत स्कोर 30 रन था एवं न्यूनतम स्कोर x रन था। x का संभावित सबसे छोटा मान __ है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Q36. किसी भी संगठन में क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक की भूमिका हेतु चयनित होने के लिए उम्मीदवार का चयन मानदंड निम्नलिखित है :
(a) कम से कम 70% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
(b) भारत के किसी भी प्रमुख संस्थान से एमबीए किया होना चाहिए।
(c) सेल्स डिपार्टमेंट में कम से कम 2 वर्ष तक काम किया हो।
(d) यदि कोई उम्मीदवार (a) को छोड़कर सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन बिक्री और विपणन में पाठ्यक्रम का एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र किया है तो उसका मामला एचआर हैड को भेजा जाएगा।
(e) यदि कोई उम्मीदवार (b) को छोड़कर सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन बिक्री में काम करने का 4 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव है, तो उसका मामला एचआर बीपी को भेजा जाएगा।
सुनीत ने संगठन में क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक के पद के लिए आवेदन किया है। उसने 86 फीसदी अंकों के साथ बीएससी किया है। उसके पास सेल्स मैनेजर के रूप में कुल 3 वर्ष का कार्य अनुभव है। उसने 78 फीसदी अंकों के साथ एमबीए पूरा किया है।
(A) उसका चयन किया जाएगा
(B) उसका चयन नहीं किया जाएगा
(C) उसका मामला एचआर हेड को भेजा जाएगा
(D) उसका मामला एचआर वीपी को भेजा जाएगा
Q37. किसी भी स्नातक कार्यक्रम के लिए ‘सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया’ में प्रवेश पाने के लिए किसी भी छात्र के चयन मानदंड निम्नलिखित हैं :
(a) कम से कम 9.0 सीजीपीए के साथ हाई स्कूल पूरा किया होना चाहिए।
(b) 1 जनवरी, 2021 को आयु कम से कम 17 वर्ष 8 महीने का होनी चाहिए।
(c) विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
(d) यदि छात्र (a) को छोड़कर सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, लेकिन हाई स्कूल में 7.5 सीजीपीए से अधिक स्कोर करते हैं, तो उनका मामला सीनियर एडमिशन ऑफिसर को भेजा जाएगा।
(e) यदि छात्र (b) को छोड़कर सभी मानदंडों को पूरा करते हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 90% से अधिक हैं तो उनका मामला विभाग के प्रमुख को भेजा जाएगा।
ऋषभ ने 8.2 सीजीपीए के साथ हाई स्कूल पास किया है। उसने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 75% अंक प्राप्त किए हैं और उसका जन्म 27 अप्रैल, 2004 को हुआ था।
(A) उसका चयन किया जाएगा
(B) उसका चयन नहीं किया जाएगा
(C) उसका मामला विभाग के प्रमुख को भेजा जाएगा
(D) उसका मामला सीनियर एडमिशन ऑफिसर के पास भेजा जाएगा
Q38. मंदार एक लैपटॉप खरीदने जा रहा है। उनके पिता द्वारा दिए गए लैपटॉप के चयन का मानदंड निम्नलिखित है :
(a) रु. 40,000 से कम का होना चाहिए।
(b) RAM 10 GB के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए।
(c) वर्शन i3 या इसके बाद के वर्शन का इंटेल प्रोसेसर होना चाहिए।
(d) यदि कोई लैपटॉप उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा करता है (a) को छोड़कर तो उसे अपने पिता की अनुमति की आवश्यकता होगी यदि यह रु. 45,000 से कम का है।
(e) यदि (b) को छोड़कर कोई भी लैपटॉप उपरोक्त सभी मानदंडों को पूरा कर रहा है तो उसे अपनी माता की अनुमति की आवश्यकता होगी यदि इसमें 8GB से अधिक की रैम है। NEWCOM बाज़ार में एक नया लैपटॉप है जिसकी कीमत रु. 38000 है और 9GB रैम है।
इसमें i3 वर्शन का इंटेल प्रोसेसर है। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऊपर दिए गए लैपटॉप के लिए सही है ?
(A) वह लैपटॉप खरीदेगा।
(B) वह लैपटॉप नहीं खरीदेगा।
(C) इसे खरीदने के लिए उसे पिताजी की अनुमति चाहिए।
(D) उसे खरीदने के लिए उसे माता की अनुमति चाहिए।
Q39. किसी दिन मादा कुत्ता मोती ने, त्रयी (triplets) बच्चों को जन्म दिया।
(I) B की अपेक्षा A का वजन अधिक है।
(II) C की अपेक्षा B का वजन कम है।
(III) तीन पिल्लों में से C का वजन सर्वाधिक है।
यदि दो कथन सही हैं, तो तीसरा कथन है
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) अनिश्चित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q40. चार दोस्त सचिन, रचित, राज और पिंटू एक 4-फ्लोर वाले भवन के अलग-अलग फ्लोर्स पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। ग्राउंड फ्लोर की संख्या है, फ़र्स्ट फ्लोर की संख्या 2 हैं, और इसी तरह सबसे ऊपर के फ्लोर की संख्या 4 है। सचिन एक सम संख्या वाले फ्लोर पर नहीं रहता है। पिंटू जिस फ्लोर पर रहता है उसके नीचे केवल तीन मित्र रहते हैं। रचित, सचिन के ठीक ऊपर रहता हैं। राज किस फ्लोर पर रहता है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे