HSSC ALM Answer key 31 Dec 2023 | HSSC ALM Answer key 2023.

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

HSSC ALM Answer key 31 Dec 2023: HSSC CET Mains is conducted by the Haryana Staff Selection Commission for Group C posts. HSSC ALM 2023 Examination will be held on 31 December 2023. The HSSC ALM 2023 Examination will be held in one shift. Timings for HSSC ALM 2023 Examination is 10:15 AM to 12:00 PM. HSSC ALM 2023 Question Papers will be available here to download in PDF format.

The HSSC ALM Written Exam is OMR-based. The HSSC ALM comprises 100 MCQ-based questions that carry 1 mark for each question. HSSC ALM Written Exam includes questions from Subject related, General Intelligence, General Knowledge, Science, Computer, and Mathematics topics. For more candidates can go through HSSC Fire Operator Driver Exam Pattern 2023.

HSSC ALM Official Answer key 31 Dec 2023

HSSC ALM Answer key 31 Dec 2023

Exam Name: HSSC CET Mains Exam Paper 2023
Exam Post: ALM (Assistant Lineman)
Exam Organizer: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 31/12/2023
Download Question Paper PDF Click Here


image

HSSC ALM Official Answer key 31 Dec 2023

HSSC Official Answer key 30 Dec 2023 – Fire Operator DriverClick Here
HSSC Answer key 31 Dec 2023 – Staff NurseClick Here

Q1. पायथन में __ को उठाया जाता है जब किसी ऑपरेटर को गलत डेटा प्रकार के मान के साथ आपूर्ति की जाती है।
(A) टाइपएरर
(B) नेमएर
(C) वैल्यूएरर
(D) सिंटैक्सएर
(E) अप्रयासित

Q2. ग्राम, सेंटीमीटर और सेकंड _ में मापने की इकाईयाँ हैं।
(A) MKS
(B) FPS
(C) CGS
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q3. लेड एसिड सेल की एम्पीयर घंटा दक्षता सामान किसके बीच होती है ?
(A) 20-25%
(B) 40-50%
(C) 60-65%
(D) 90-95%
(E) अप्रयासित

Q4. एक ट्रांसफॉर्मर में चुंबकीकरण धारा ट्रांसफॉर्मर में _ उत्पन्न करती है ।
(A) एड़ी करंट
(B) फ्लक्स
(C) शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q5. यह अभिक्रिया _ अभिक्रिया है।
(A) बुर्दज-फिटिंग
(B) फिटिंग
(C) वुर्ट्ज़
(D) कोल्बे
(E) अप्रयासित

Q6. __ नियम के अनुसार किसी भी बद सतह से गुजरने वाला विद्युत प्रवाह, सतह से घिर कुल आवेश के बराबर होता है।
(A) कूलंब का
(B) गाँस का
(C) फ्लेमिंग का
(D) किरचॉफ का
(E) अप्रयासित

Q7. ओम के नियम के अनुसार, किसी परिपथ में प्रवाहित धारा व्युत्क्रमानुपाती होती है
(A) वोल्टेज
(B) पावर
(C) प्रतिरोध
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q8. ए.सी. ई.एम.एफ. उत्पन्न करने वाली मशीन को क्या कहा जाता है ?
(A) अल्टरनेटर्स
(C) माड्युलेटर्स
(B) ट्रान्सफॉर्मर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q9. निम्न में से कौन-सा मल्टी-यूज़र / मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) यूनिक्स
(B) वर्चुअल मशिन्स (वीएमएस)
(C) मेनफ्रेम
(b) एमएस-डॉस
(E) अप्रयासित

Q10. रेतीले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त अर्थिंग का प्रकार है
(A) क्षैतिज पट्टी अर्थिंग
(B) छड़ अर्थिग
(C) प्लेट अर्थिंग
(D) पाइप अर्थिग
(E) अप्रयासित

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा यातायात चिन्ह नहीं है ?
(A) अनिवार्य/नियामक चिन्ह
(B) सावधान करने वाले चिन्ह
(C) गति-विधि के चिन्ह
(D) सूचना चिन्ह
(E) अप्रयासित

Q12. किस शहर को अरब सागर की रानी के रूप में जाना जाता है ?
(A) दीव
(B) कोच्चि
(C) मुंबई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q13. एक 6 पोल इंडक्शन मोटर की आपूर्ति 10 पोल अल्टरनेटर द्वारा की जाती है जो 600 rpm पर संचालित होती है। यदि मोटर 970 rpm पर चल रही है, तो प्रतिशत स्लिप निर्धारित करें ।
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 5%
(E) अप्रयासित

Q14. विद्युत धारा की मात्रा (1) प्रतिरोध (R) और विद्युत धारा प्रवाह के समय (T) के साथ विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा (H) में परिवर्तित करने का सूत्र है
(A) H = IRT
(B) H = I2RT
(C) H = IR
(D) H = V/R
(E) अप्रयासित

Q15. व्यावहारिक वोल्टेज स्रोत में E वोल्ट का emf है और आंतरिक प्रतिरोध ओम है। यदि यह 1 एम्पीयर की लोड धारा की आपूर्ति करता है, तो टर्मिनल वोल्टेज क्या है ?
(A) E
(B) E/r
(C) Ir
(D) E-Ir
(E) अप्रयासित

Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार का उपकरण गैर-दिशात्मक है और इसका उपयोग करंट और बोल्टेज के AC और DC दोनों मानों को मापने के लिए किया जा सकता है ?
(A) गतिशील लौह प्रकार
(B) गतिमान कुंडल प्रकार
(C) डायनेमोमीटर प्रकार
(D) प्रेरण प्रकार
(E) अप्रयासित

Q17. रोडोफाइकी के सदस्य सामान्यतः _ कहलाते हैं।
(A) लाल शैवाल
(B) हरी शैवाल
(C) नीली शैवाल
(D) भूरी शैवाल
(E) अप्रयासित

Q18. ट्रांसफार्मर कोर का ऊपरी और निचला क्षैतिज भाग है
(A) योक
(B) लिम्ब
(C) वाइन्डिंग
(D) कन्सर्वेटर
(E) अप्रयासित

Q19. डेल्टा कनेक्टेड सिस्टम में लाइन करंट 1L और फेज़ करंट के बीच संबंध होता है Iph
(A) IL = Iph
(B) IL = Iph/√3
(C) IL = √3Iph
(D) IL = 31ph
(E) अप्रयासित

Q20. साइन तरंग का औसत मान पीक मान का __ गुना है।
(A) 1.414
(B) 0.637
(C) 0.5
(D) 1.732
(E) अप्रयासित


Floating Telegram Button WhatsApp Icon