Q21. धारिता का अनुपात है
(A) बोल्टेज का वोल्टेज से
(B) वोल्टेज का चार्ज से
(C) चार्ज का बोल्टेज से
(D) चार्ज का चार्ज से
(E) अप्रयासित
Q22. “इकोसिस्टम” शब्द सबसे पहले किसके द्वारा गढ़ा गया था ?
(A) सर आर्थर जी. टांसले
(B) सलीम अली
(C) जेम्स हैनसेन
(D) राचेल कार्सन
(E) अप्रयासित
Q23. __ का उपयोग तारों की चौड़ाई मापने के लिए किया जाता है।
(A) ट्राई स्क्वायर
(B) लकड़ी का हथौड़ा (मैलेट)
(C) तार गेज
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q24. एमीटर में शंट प्रतिरोध आमतौर पर होता है
(A) मीटर प्रतिरोध से कम
(B) मीटर प्रतिरोध के बराबर
(C) मीटर प्रतिरोध से अधिक
(D) किसी भी मूल्य का
(E) अप्रयासित
Q25. किसी परिपथ की प्रतिबाधा का व्युत्क्रम कहलाता है
(A) प्रतिरोध
(B) प्रेरकता
(C) धारिता
(D) प्रवेश
(E) अप्रयासित
Q26. इंटरनेट के बीज __ में बोए गए थे ।
(A) 1891
(B) 1991
(c) 1969
(D) 1990
(E) अप्रयासित
Q27. एक लैंप का प्रतिरोध 10 ओम है और इसके माध्यम से धारा 2A है। इसकी शक्ति है
(A) 10 W
(B) 20 W
(C) 30 W
(D) 40 W
(E) अप्रयासित
Q28. एक ट्रांसफार्मर अधिकतम दक्षता पर तब कार्य करता है जब
(A) कोर की हानि न्यूनतम होती है
(B) लोहे की हानि न्यूनतम होती है
(C) तांबे की हानि न्यूनतम होती है
(D) तांबे की हानि = लोहे की हानि
(E) अप्रयासित
Q29. द्रव्यमान और गति के माप में प्रतिशत त्रुटि क्रमशः 2% और 3% हैं। द्रव्यमान और गति को मापने के द्वारा प्राप्त गतिज ऊर्जा के अनुमान में अधिक त्रुटि कितनी होगी ?
(A) 11%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 1%
(E) अप्रयासित
Q30. जब दो समान आवेशित कणों को पास लाया जाता है, तो वे एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करने का प्रयास करते हैं, जबकि असमान आवेश एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं। किसी आवेशित कण की कार्य करने की क्षमता को क्या कहा जाता है ?
(A) कूलम्ब
(B) विद्युतीय शक्ति
(C) विद्युत संभाव्यता
(D) विद्युतीय प्रतिरोध
(E) अप्रयासित
Q31. “5S” प्रणाली का प्रयोग _ में किया जाता है।
(A) उत्पादन प्रथाओं में
(B) सुरक्षा प्रथाआओं में
(C) गृह-व्यवस्था की प्रथाओं में
(D) विद्युत विनिर्माण में
(E) अप्रयासित
Q32. इस मुगल शासक के अधीन होने पर, हरियाणा ब्रिटिशों के नियंत्रण में आया
(A) मोहम्मद शाह
(B) शाह आलम
(C) अहमद शाह
(D) बहादुर शाह जफर
(E) अप्रयासित
Q33. जंक्शन बॉक्स में किस प्रकार का तार जोड़ पाया जाता है ?
(A) रैटेल जॉइंट
(B) प्लेन टैप जॉइंट
(C) एरियल टैप जॉइंट
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q34. विद्युत 5 cos (100πt + 100) A द्वारा प्रतिबाधा (4 – j3) Ω को दी गई औसत शक्ति है
(A) 44.2 W
(B) 50 W
(C) 62.5 W
(D) 125 W
(E) अप्रयासित
Q35. डीसी जनरेटर में, मुख्य ध्रुवों के नीचे फ्लक्स के वितरण पर आर्मेचर करंट द्वारा स्थापित चुंबकीय क्षेत्र के प्रभाव को कहा जाता है?
(A) आर्मेचर प्रतिरोध
(B) आर्मेचर प्रभाव
(C) आर्मेचर प्रतिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q36. जिस छोर से तत्वों को जोड़े या हटाए जाते हैं, उसे स्टैक का _ कहा जाता है।
(A) टॉप
(B) बॉटम
(C) फ्रन्ट
(D) रीयर
(E) अप्रयासित
Q37. अज्ञात आवृत्ति __ का उपयोग करके मापा जा सकता है।
(A) एंडरसन का पुल
(B) मैक्सवेल का पुल
(C) डी सॉटी का पुल
(D) वियन का पुल
(E) अप्रयासित
Q38. सड़क के पास बच्चों का चिन्ह आस-पास __ की संभावना दर्शाता है ।
(A) स्कूल
(B) पार्क
(C) घर
(D) अस्पताल
(E) अप्रयासित
Q39. मुरादाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पीतल उद्योग
(B) चंदन का तेल
(C) अखबारी कागज का कारखाना
(D) पेनिसिलिन का कारखाना
(E) अप्रयासित
Q40. घरेलू वायरिंग में एक स्विच हमेशा कहाँ लगाया जाता है ?
(A) अर्थ वायर
(B) तटस्थ तार
(C) विद्युत्मय तार
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित