HSSC ALM Answer key 31 Dec 2023 | HSSC ALM Answer key 2023.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. 6 ओम और 4 ओम प्रतिरोधक 240 V आपूर्ति के माध्यम से समानांतर में जुड़े हुए हैं। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाली कुल विद्युत धारा है
(A) 10 A
(B) 100 A
(C) 24 A
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q42. हरियाणा का गुरुग्राम-मानेसर-बावल क्षेत्र _ के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है ।
(A) फार्मास्यूटिकल
(B) चीनी
(C) सूत
(D) ऑटोमोबाईल
(E) अप्रयासित

Q43. अत्यधिक वोल्टेज को पृथ्वी पर डिस्चार्ज करने के लिए कंडक्टर और जमीन के बीच जुड़ा उपकरण है
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
(C) रिले
(D) लाइटिंग अरेस्टर
(E) अप्रयासित

Q44. एक कारखाने में, निम्नलिखित उपकरण चालू हैं : 2 HP मोटर प्रतिदिन 3 घंटे, 100 W लैंप प्रतिदिन 12 घंटे और 1000 W हीटर प्रतिदिन 3 घंटे । 30 दिनों के एक महीने में खपत की गई ऊर्जा की कुल मात्रा कितनी है ?
(A) 134.28 kWh
(B) 36 kWh
(C) 90 kWh
(D) 260.28 kWh
(E) अप्रयासित

Q45. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 1192
(B) 1191
(C) 1121
(D) 1091
(E) अप्रयासित

Q46. मापने वाले उपकरणों में संतुलन की स्थिति के तहत नियंत्रित बलाघूर्ण (Tc) और विक्षेपित बलाघूर्ण (Td) होते हैं
(A) Tc = Td
(B) Tc > Td
(C) Tc < Td
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q47. ac धारा i = 42.42 sin 628t की आवृत्ति क्या है ?
(A) 50 Hz
(B) 100 Hz
(C) 200 Hz
(D) 628 Hz
(E) अप्रयासित

Q48. पायथन में, प्रत्येक शब्दकोश आइटम एक महत्वपूर्ण मूल्य जोड़ी है, जिसे __ द्वारा अलग किया जाता है।
(A) ;
(B) “
(C) +
(D) :
(E) अप्रयासित

Q49. किसी चालक में प्रेरित ई. एम. एफ. किसके द्वारा मापा जाता है ?
(A) ओम
(B) वाट
(C) बाल्ट
(D) एम्पीयर
(E) अप्रयासित

Q50._ स्विचिंग डिवाइस सामान्य और अधिभार स्थितियों के तहत विद्युत धारा को बनाने, ले जाने और तोड़ने में सक्षम है।
(A) फ्यूज
(B) एच. आर.सी. फ्यूज
(C) प्रकाश बन्दी
(D) संपर्ककर्ता
(E) अप्रयासित

  1. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा ?
    D, K, S, B, L, ?
    (A) X
    (B) Y
    (C) Z
    (D) W
    (E) अप्रयासित

Q52. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अच्छा अर्धचालक है ?
(A) ताँबा
(C) चीनी-मिट्टी
(B) अभ्रक
(D) जर्मेनियम
(E) अप्रयासित

Q53. किसी प्रतिरोधक में वोल्टेज ड्रॉप की ध्रुवीयता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
(A) प्रतिरोधक का मान
(B) विद्युत धारा का मान
(C) प्रतिरोधक में विद्युत धारा की दिशा
(D) स्रोत की ध्रुवीयता
(E) अप्रयासित

Q54. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कुनाल और बनावली के प्राचीन स्थल __ नदी के किनारे स्थित हैं।
(A) यमुना
(B) मार्कडा
(C) घग्घर
(D) मरम्बनी
(E) अप्रयासित

Q55. हिस्टैरिसीस हानि एक प्रकार है
(A) तांबे की हानि
(B) लोहे की हानि
(C) यांत्रिक हानि
(D) घर्षण हानि
(E) अप्रयासित

Q56. DC मशीन के ‘P’ पोल लैप वाउण्ड आर्मेचर के लिए समानांतर पथों की संख्या किसके बराबर होती है ?
(A) 2
(B) 2P
(C) P
(E) अप्रयासित
(D) P/2

Q57. विद्युत परिपथ को बनाने या तोड़ने के लिए __ का उपयोग किया जाता है।
(A) स्विच
(B) फ्यूज
(C) विभवमापी
(D) वॉटमीटर
(E) अप्रयासित

Q58. अंग्रेजों के खिलाफ चंपारण सत्याग्रह का आयोज किस लिए किया गया था ?
(A) मिल श्रमिकों के वेतन में वृद्धि के लिए
(B) राजस्व में छूट से इनकार के विरुद्ध
(C) किसानों को नील की खेती के लिए मजबूर करने पर
(D) जलियांवालाबाग नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए
(E) अप्रयासित

Q59. एक प्रकार की सुरक्षा जो इसके चरण कोण का संज्ञान लिए बिना केवल धारा के परिमाण पर निर्भर करती है, कहलाती है
(A) अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(B) दिशीय अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(C) अदिशीय अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(D) दिशीय न्यून विद्युत धारा संरक्षण
(E) अप्रयासित

Q60. डायोड में धारा का प्रवाह होता है
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) रिवर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित