Q61. विविधता कारक पावर स्टेशन पर व्यक्तिगत अधिकतम मांगों के योग और __ का अनुपात है ।
(A) अधिकतम मांग
(B) कुल मांग
(C) न्यूनतम मांग
(D) व्यक्तिगत मांग
(E) अप्रयासित
Q62. हरियाणा में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला प्रति वर्ष _ माह में लगता है ।
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल
(E) अप्रयासित
Q63. चालकता को __ इकाई में मापा जाना है।
(A) सीमेंस
(B) जौन
(C) लक्स
(D) लक्स/मी.
(E) अप्रयासित
Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत मशीनों के लिए प्रयुक्त स्थायी चुंबक सामग्री का एक वर्ग नहीं है ?
(A) अल्निकोस
(B) सिरामिक्स
(C) सिलिकॉन
(D) समैरियम कोबाल्ट
(E) अप्रयासित
Q65. 4 प्वाइंट स्टार्टर में नो वोल्ट रिलीज (NVR) कॉइल किससे जुड़ा होता है ?
(A) फ़ील्ड सर्किट
(B) आर्मेचर सर्किट
(C) एक सुरक्षात्मक प्रतिरोध के माध्यम से आपूर्ति लाइन के पार
(D) (A) और (B) दोनों
(E) अप्रयासित
Q66. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी
9, 22, 13 , ?
(A) 38
(B) 39
(C) 40
(D) 44
(E) अप्रयासित
Q67. वितरण बोर्ड को __ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) ब्रेकर पैनल
(B) पैनल बोर्ड
(C) विद्युत पैनल
(D) ये सभी
(E) अप्रयासित
Q68. पीछे के सिरे पर क्यू में एक नया तत्व डालने के लिए _ का उपयोग किया जाता।
(A) DEQUEUE
(B) QUEUE
(C) DELETE
(D) ENQUEUE
(E) अप्रयासित
Q69. विकिरण एक _ खतरा है।
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) जैविक
(D) यांत्रिक
(E) अप्रयासित
Q70. पायथन हमें कॉन्कैटिनेशन ऑपरेटर प्लस का उपयोग करके दो स्ट्रिंग्स में शामिल होने की अनुमति देता है । जिसे प्रतीक _ द्वारा दर्शाया जाता है।
(A) +
(B) “”
(C) $
(D) %
(E) अप्रयासित
Q71. वायरिंग की ट्री प्रणाली किसके लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) गोदाम की वायरिंग
(B) औद्योगिक वायरिंग
(C) घरेलू वायरिंग
(D) बहुमंजिला भवन
(E) अप्रयासित
Q72. सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए पृथ्वी के पोटेन्शियल को किस रूप में लिया जाता है।
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) इनमें से कोई नह
(E) अप्रयासित
Q73. निम्नलिखित प्रश्न में दा कथन और दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दोनों निष्कर्षो को पढ़े और निर्णय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण ढंग से अनुसरण करते हैं।
What is the difference between ≤ and ≥?
कथन : B < 0 = R ≤ N, R > A ≥ T = E
निष्कर्ष:
I. E > N
II. B > T
(A) केवल । अनुसरण करता है
(B) केवल II अनुसरण करता है
(C) न तो ! न ही ।। अनुसरण करता है
(D) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(E) अप्रयासित
Q74. एक ट्रांसमिशन लाइन को आदर्श लाइन कहा जाता है यदि
(A) R = 0, G = 0
(B) RG = L/C
(C) R और G के बड़े मान के साथ
(D) RG = √C/L
(E) अप्रयासित
Q75. ऊर्जामीटर _ उपकरण है।
(A) रिकॉर्डिंग
(B) इंडिकेटिंग
(C) इंटिग्रेटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q76. पायथन में __ का उपयोग, दिए गए स्टेप वैल्यू के अंतर के साथ स्टार्ट वैल्यू से स्टॉप वैल्यू (स्टॉप वैल्यू को छोड़कर) तक पूर्णांकों के अनुक्रम वाली सूची बनाने के लिए किया जाता है।
(A) for
(B) range()
(C) while
(D) continue
(E) अप्रयासित
Q77. _ आयनित वायु और वाष्पीकृत कंडक्टर सामग्री के संयोजन के माध्यम से बिजली निर्वहन है। 8
(A) फ्यूज
(B) पावर आर्क
(C) एम.सी.बी.
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q78. निम्नलिखित में से कौन सा सर्किट ब्रेकर अपने माध्यम के रूप में हवा या गैस का उपयोग नहीं करता है??
(A) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(B) बल्क ऑईल सर्किट ब्रेकर
(C) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(D) SF6 सर्किट ब्रेकर
(E) अप्रयासित
Q79. उड़नकूटम किसके शासनकाल में राजा का अंतराल समूह होता था ?
(A) पांड्य
(B) चोल
(C) कदंब
(D) वर्धन
(E) अप्रयासित
Q80. __ गैस का विद्युत विखंडन है जो लग समय तक विद्युत निर्वहन उत्पन्न करता है।
(A) बिजली की चिंगारी
(B) वायु विस्फोट
(C) एयर ब्रेक
(D) इलेक्ट्रिक आर्क
(E) अप्रयासित