Q21. निम्नलिखत में से अधातु का चयन करें:
(1) लोहा
(2) सोडियम
(3) सल्फर
(4) तांबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
HSSC CET Group D Answer Key 21 Oct 2023 1st Shift
Q22. कालम 1 में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए ।
I II
(A)क्लोरोप्लास्ट (I) फलीदार पौधा
(B) राइजोबियस (II) परजीवी पौधा
(C) अमरवेल (III) पत्ता
(D) पिचर पौधा (IV) कीटभक्षी पौधा
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)
(3) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – * [/su_expand]
Q23. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए :
I II
(A) टाइफाइड (I) विषाणु
(B) हेपाटाइटिस A (II) कवक
(C) मलेरिया (III) जीवाणु
(D) गेहूँ का किट्ट् (IV) प्रोटोजोआ
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(4) (A) (III), (B)-(I), (C)- (IV), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q24. यदि एक पिंड 100 km की दूरी 5 घंटों में तय करता है तो इसकी रफ्तार _ होगी।
(1) 20 कि.मी./घंटा
(2) 500 कि.मी./घंटा
(3) 20 मीटर / घंटा
(4) 20 सेंटीमीटर / घंटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्मा का सबसे उत्तम चालक है ?
(1) चाँदी
(2) अलुमीनियम
(3) काष्ठ
(4) किरोसीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q26. रतौंधी _ की कमी के कारण होती है।
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन A
(4) विटामिन B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q27. तिलचट्य वायु नलिकाओं के नेटवर्क के माध्यम से साँस लेता है, जिन्हें _ कहा जाता है।
(1) झिल्ली
(2) रंध्र
(3) गलफड़ा
(4) श्वासनली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पता से संबंधित रोग नहीं है ?
(1) पेंघा
(2) स्कर्वी
(3) एनीमिया
(4) मलेरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह लाल रंग का दिखता है ?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) पृथ्वी
(4) बुध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q30. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों – के साथ सुमेलित करें : –
I (पाचन अंग ) – II (प्रक्रिया )
(A) छोटी आँत (i) भोजन चबाना
(B) बड़ी आँत (II) भोजन का विलोडन
(C) उदर (III) भोजन का अवशोषण
(D) मुँह (IV) मल का बनना
सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(2) (A) (III), (B)-(TV), (C)-(II), (D)-(I)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D) – (II)
(4) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q31. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष (I) और (II) दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं।
कथन:
कुछ कुत्ते मछलियाँ हैं।
कुछ मछलियाँ पक्षी हैं।
निष्कर्ष :
(I) कुछ कुत्ते पक्षी हैं।
(II) कुछ पक्षी कुत्ते हैं।
(1) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों निकलते हैं।
(2) न तो निष्कर्ष (I) और न ही (II) निकलता है।
(3) केवल निष्कर्ष (I) निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष (II) निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q32. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मच्छर : मलेरिया :: चूहा : __
(1) रेबीज
(2) टाइफाइड
(3) प्लेग
(4) डेंगू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q33. विषम का चयन कीजिए।
(1) गौरैया
(2) तोता
(3) कबूतर
(4) कीवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – * [/su_expand]
Q34. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करे जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बनें।
L N S A I G
1 2 3 4 5 6
(1) 3, 5, 4, 2, 6, 1
(2) 2, 6, 3, 1, 4, 5
(3) 5, 4, 2, 1, 6, 3
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q35. यदि एक निश्चित कूटभाषा में ‘MUSSOORIE’ को ‘OTURQNTHG’ लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में ‘DELHI’ को क्या लिखा जाएगा ?
(1) FCNFK
(2) FCNGJ
(3) FDMGK
(4) FDNGK
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q36. नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर दिये गए प्रश्न का उत्तर दें।
A * B का अर्थ है, ‘B, A का भाई है’।
A $ B का अर्थ है , ‘A, B की पत्नी है’।
A # B का अर्थ है , ‘B, A का पुत्र है’।
यदि ‘P $ Q * R # S’ है, तो नीचे दिया गया कौन सा कथन सत्य है ?
(1) R, Q के पिता हैं।
(2) S, Q का भतीजा है।
(3) S, P का पुत्र है।
(4) R, P के ससुर हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q37. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद ? को ज्ञात कीजिए।
125, 25, 5, ?, 1/5, 1/25, 1/125
(1) 1
(2) -2
(3) 2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q38. सरिता 24m पश्चिम की ओर चलने के बाद अपने दाएँ मुड़कर 24m चलती है इसके बाद वह अपने बाएँ मुड़ती है और 16 m चलती है। पुनः वह अपने बाएँ मुड़कर 24 m चलती है। सरिता अब अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है ?
(1) 40m, उत्तर
(2) 40m, पश्चिम
(3) 32m, उत्तर
(4) 48m, पश्चिम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q39. छह मित्र P, Q, R, S, T और U उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हो। ‘P’, T के बाएँ और ‘R’ के दाएँ है। ‘Q’, T’ के दाएँ लेकिन ‘S’ के बाएँ है और ‘S’, ‘U’ के बाएँ ओर है। ‘Q’ के पड़ोसी कौन हैं ?
(1) T और S
(2) P और R
(3) T और U
(4) P और T
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q40. प्रियंका का जन्मदिन किसी महीने के तीसरे शुक्रवार को है। उसी महीने का चौथा दिन महीने का पहला सोमवार है। प्रियंका
के जन्मदिन का दिनांक क्या है ?
(1) 22
(2) 15
(3) 23
(4) 21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]