Q41. वाणिज्यिक बैंक जनता को उससे अधिक ऋण और अग्रिम स्वीकृत करते हैं जो अर्थव्यवस्था को चाहिए। इससे __ होता है।
(A) मुद्रा स्फीति
(B) स्फीति नहीं
(C) ऋण स्फीति
(D) घाटा प्रेरित स्फीति
Q42. कुछ जीव अपने शत्रुओं (छलावरण) से छिपाने के लिए रंग बदलने की क्षमता रखते हैं। इस सुरक्षात्मक रंग कहा जाता है
(A) एडल्ट्री
(B) कमेंट्री
(C) मोरचुरी
(D) मिमिक्री
Q43. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Q44. सिकेल सेल अनीमिया _के कारण होता है
(A) उत्परिवर्तन
(B) विकास
(C) पुनर्संयोजन
(D) रूपांतरण
Q45. _ एक क्षेत्र का प्रभारी होता है जिसमें कई श्रेणियाँ आती है?
(A) पुलिस महानिरीक्षक
(B) पुलिस उपमहानिरीक्षक
(C) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस अधीक्षक
Q46. __ का प्रयोग मॉनीटर स्क्रीन पर अवस्थितियों को दिखाकर कंप्यूटर के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए होता है।
(A) प्वांटिंग युक्ति
(B) ताररहित युक्ति
(C) नेटवर्क युक्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q47. पृथ्वी के निम्नस्तर वायुमंडल के औसत तापमान में धीमी वृद्धि _ कहलाती है।
(A) ओजोन क्षरण
(B) वनोन्मूलन
(C) हरितगृह गैस
(D) वैश्विक तापन
Q48. भारत के संविधान को कब अपनाया गया था ?
(A) 26 नवंबर 1949
(B) 26 नवंबर 1952
(C) 26 जनवरी 1951
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q49. 15, 28, 43, 71, 114, 185 ? प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
(A) 256
(B) 299
(C) 351
(D) 581
Q50. __में बीजाणु निर्माण के माध्यम से प्रजनन सामान्य है।
(A) फंगस
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) आर्थ्रोपोडा
Q51. चल धातु प्रकार के साथ मुद्रित विश्व की प्राचीनतम मौजूद पुस्तक?
(A) इमाकी
(B) यूकियो-ई
(C) बिब्लिया पॉपुरम
(D) जिक्जी
Q52. यदि 22.5 मीटर एक समान छड़ का वजन 85.5 किलोग्राम है, तो उसी प्रकार के 9 मीटर छड़ का वजन क्या होगा ?
(A) 42 किग्रा
(B) 38.4 किग्रा
(C) 34.2 किग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q53. POP __ के लिए आता है।
(A) पोस्ट ऑपरेशन प्रोटोकॉल
(B) पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल
(C) प्रोपर ऑनलाइन प्रोटोकॉल
(D) पोस्ट ऑनलाइन प्रोटोकॉल
Q54. सेक्युलरिसम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ब्रिटिश लेखक __ ने 1851 में किया था।
(A) जॉर्ज होलीओके
(B) सी. एस. लेविस
(C) काजुओ इशिगुरो
(D) ई. एम. फोस्टर
Q55. कौन-सा अधिकतम शृंखलन गुण दर्शाता है ?
(A) Si
(B) Se
(C) C
(D) Te
Q56. जब दी गई आकृति को एक घन बनाने के लिए मोड़ा जाता है तो कौन-सी संख्या ‘2’ के आसन्न नहीं होगी ?
(A) 5
(B) 3
(C) 1
(D) 6
Q57. किसी गोला का पृष्टक्षेत्रफल 154cm3 है, तो इसकी आयतन है
(A) 1437-1/3 CM3
(B) 179-2/3 CM3
(C) 359-1/3 CM3
(D) इनमें से कोई नहीं
Q58. __ विभिन्न बाह्य युक्तियों, परिमितियों, विस्तारण स्लॉट, I/O पोर्ट और ड्राइव कनेक्शन को बाकी के कंप्यूटर से जोड़ता है।
(A) आंतरिक बस
(C) बाह्य बस
(B) सिस्टम बस
(D) डाटा बस
Q59. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 एक स्वतंत्र _ का प्रावधान करता है।
(A) लोक सेवा आयोग
(B) चुनाव आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) योजना आयोग
Q60. निम्नलिखित में से किस फूल में पेटलॉइड ब्रैक्ट मौजूद होता है ?
(A) अदातोदा
(B) बोगनिनविलिया
(C) पाम्स
(D) केला