Q61. भू राजस्व प्रणाली “ऐन-दीह-साला” कहलाता है
(A) सैनिक प्रणाली
(B) ज़ब्ती प्रणाली
(C) धार्मिक नीति
(D) जात प्रणाली
Q62. जलीकृत कॉपर सल्फेट का रासायनिक सूत्र है
(A) CuSO4.5H2O
(B) CuSO4. 6H2O
(C) CuSO4.4H2O
(D) CuSO4.3H2O
Q63. एक कूट में “MONEY” को 513141525′ लिखा जाता ‘BLACK’ को उस कूट में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 1321112
(B) 1321012
(C) 1213112
(D) 1231112
Q64. हाल ही में खबरों में रहा ‘SVEEP’ का संबंध किससे है ?
(A) मतदाता शिक्षा
(B) मतदाता जागरूकता फैलाना
(C) मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देना
(D) उपरोक्त सभी
Q65. एक बस में यात्रा करनेवाले व्यक्तियों के समूह में, 6 व्यक्ति तमिल बोल सकते हैं, 15 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति गुजराती बोल सकते हैं। उस समूह में कोई भी व्यक्ति कोई अन्य भाषा नहीं बोल सकता है। यदि समूह में दो व्यक्ति दो भाषाएँ बोल सकते हैं और एक व्यक्ति सभी तीनों भाषाएँ बोल सकता है, तो समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
Q66. श्री रामलाल ने एक टीवी सेट को रु.12,500 में खरीद और परिवहन पर रु.300 और इन्स्टालेशन पर रु. 800 खर्च किया। उस पर 15% का कुल लाभ अर्जित करने के लिए उसे इसे किस कीमत पर बेचना चाहिए ?
(A) 14,560
(B) 14,375
(C) 15,640
(D) 15,375
Q67 हाई-टेक और अल्ट्रा मॉडर्न सजावटी मछली हैचरी उत्तर भारत में एक मात्र परियोजना किस सरकार द्वारा प्रायोजित है?
(A) चंडीगढ़
(B) झज्जर
(C) नूह
(D) सोनीपत
Q68. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संविधान के संशोधन से संबंधित है ?
(A) 238
(B) 224
(C) 346
(D) 368
Q69. हाल ही में शुरू की गई पीएम-कुसुम योजना का उद्देश्य कृषकों को विश्वसनीय _ तक पहुँच में सहायता करना है।
(A) सौर ऊर्जा
(B) जल
(C) पेय जल
(D) लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.)
Q70. राइवट पॉपर परिकल्पना __ द्वारा प्रस्तावित की गई।
(A) रमन
(B) ए. वॉन हमबोल्ट
(C) पॉल अहर्लिंच
(D) कॉनेल
Q71. वर्णमाला के दाएँ छोर से 18 वें वर्ण के दाएँ से 7 वाँ अक्षर क्या है ?
(A) K
(B) O
(C) P
(D) R
Q72. वह संख्या जो अपने आप में 17 बार जोड़ने पर परिणाम के रूप में 162 प्राप्त होती है, वह संख्या है
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Q73. डरावनी स्थितियों में जीवों में स्रावित होने वाला हॉमोन है
(A) एड्रिनलिन
(B) ऑक्सीटॉसिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) ट्राइ-आइडोथायरोनाइन
Q74. संगीत, नृत्य और ललित कला __ संस्थाक उदाहरण हैं।
(A) सामाजिक
(B) शिक्षात्मक
(C) अभिव्यक्तात्मक
(D) आर्थिक
Q75. विंटर ओलिंपिक्स ने अधिकारिक आदर्श वाक्य का अनावरण किया
(A) टूगेदर फॉर स्पोर्ट्स
(B) टूगेदर फॉर ए शेयर्ड फ्यूचर
(C) टूगेदर फॉर हेल्थि एनवायरमेंट
(D) टूगेदर फॉर हेल्थि फ्यूचर
Q76. कौन-सी इंटरनेट की भाषा नहीं है ?
(A) Perl
(B) HTML
(C) XML
(D) COBOL
Q77. राहुल ने आनंद को कहा, “कल मैं ने मेरी दादी की पुत्री के इकलौते भाई को हराया”। राहुल ने किसे हराया ?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) भाई
(D) चचेरा भाई
Q78. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 8 और 48 है। यदि एक संख्या 24 है, तो दूसरी संख्या क्या है ?
(A) 48
(B) 36
(C) 24
(D) 16
Q79. बच्चों की एक पंक्ति में, हरि बाएँ से ग्यारहवाँ है और मंजुला दाएँ से सत्रहवीं है। जब वे अपने स्थान परस्पर बदलते हैं 11 तो हरि बाएँ से तेरहवाँ होगा। निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से मंजुला के नए स्थान होगा ?
(A) म्यारहवाँ
(B) उनतीसवाँ
(C) इक्कीसवाँ
(D) उन्नीसवाँ
Q80. द्रव्यमान M और लंबाई i वाली एक पतली समान छड का जड़ता गुरुत्व छड के केंद्र से इसके लंबवत एक धुरी पर I है। इसके अंतिम बिंदु से इसका जड़ता गुरुत्व है
(A) I/4
(B) I/2
(C) 21
(D) 4I