HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 4

Q41. अक्टूबर 2021 में, विश्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस राज्य के लिए 150 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) हरियाणा

Q42. वर्ष 2022 में निम्नलिखित में से कौन सा देश दूसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस की मेजबानी करेगा ?
(A) भारत
(B) अफ़ग़ानिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q43. डेनमार्क में कौन-सा आंदोलन इतना सफल रहा है कि व्यावहारिक रूप से हर एक किसान निम्न में से एक प्रकार की खेती का सदस्य है ?
(A) सहकारी खेती
(B) ट्रक खेती
(C) अंगूर की खेती
(D) मिश्रित खेती

Q44. वर्ष 2016 के मानव विकास सूचकांक के अनुसार दक्षिण कोरिया का स्थान क्या था ?
(A) 25
(B) 18
(C) 14
(D) 130

Q45. _ इकाई अनुदेशों और आँकडों को प्रयोक्ता से आगत युक्तियों की सहायता से स्वीकार करता है।
(A) भंडारण इकाई
(B) निर्गत इकाई
(C) नियंत्रण इकाई
(D) आगत इकाई

Q46. भारत क्यूआर एक क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल भुगतान तंत्र किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) नाबार्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q47. __ सॉफ्टवेयर प्रयोक्ताओं को इंडेक्स से पूछने में सक्षम करता है और सामान्यतः बदले में वह शब्द संबंधता स्थान क्रम में परिणत होता है।
(A) डाटाबेस
(B) इंडेक्सिंग सॉफ्टवेयर
(C) सर्च इंजन मैकेनिज्म
(D) स्पाइडर

Q48. वर्ग के दृष्टि से समाज का अध्ययन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक दृष्टिकोण या परिप्रेक्ष्य है –
(A) व्यवहार दृष्टिकोण
(B) द्वंद्वात्मक दृष्टिकोण
(C) समग्र दृष्टिकोण
(D) अभिन्न दृष्टिकोण

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सा/से हमारे संविधान द्वारा प्रदान मौलिक अधिकार है/हैं ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) शोषण के खिलाफ अधिकार
(D) उपरोक्त सभी

Q50. प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में आरक्षित पदार्थ कोशिका द्रव्य में किस रूप में जमा होते हैं ?
(A) इन्क्लुजन निकाय
(B) गैलेक्टिक निकायों
(C) गोल्गी निकायों
(D) इनटुजन निकायों

Q51. 64 cm3 आयतन के एक घन को दो छोटे व समान घनाभ में काटा जाता है। एक घनाभ के 4 x 4 आकार वाले पृष्ठ को काले रंग से रंगा जाता है और इसके शेष पृष्ठों को पीले रंग से रंगा जाता है। दूसरे घनाभ के 4 x 4 आकार वाले किसी भी पृष्ठ को छोड़कर दो आसन्न पृष्ठों को पीले रंग से और इसके शेष पृष्ठों को काले रंग से रंगा जाता है। अब दोनों घनाभ में से प्रत्येक को 32 छोटे और समान घन में काट दिया जाता है। तो घनों में से कितनों के एक जैसे दो पृष्ठ काले और एक पृष्ठ पीला होगा ?
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 3

Q52. पार्टनरशिप फॉर क्लीन फ्यूल एंड वेहीकल्स (PCFV) _ द्वारा आरंभ किया गया।
(A) UNESCO
(B) UNDP
(C) FAO
(D) UNEP

Q53. मोहम्मद बिन कासिम ने भारत पर कब आक्रमण किया था?
(A) 718 C.E.
(B) 714 C.E.
(C) 719 C.E.
(D) 712 C.E.

Q54. दस लड़कों की एक पंक्ति में, जब रोहित को दो स्थान बाएँ खिसका दिया गया, वह बाएँ अंत से सातवों हो गया। पंक्ति के दाएँ अंत से उसकी पिछली स्थिति क्या थी ?
(A) चौथी
(B) दूसरी
(C) छठी
(D) पहली

Q55. एलन का नियम _ के संदर्भ में है।
(A) मछलियाँ
(B) स्तनधारी
(C) यूरोकॉर्डेटा
(D) अकशेरुकी

Q56. लुप्त पदों को चुनिए ।

image 7
HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) - Paper - 4 2

(A) WLI
(B) UOI
(C) VKJ
(D) WKJ

Q57. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) __ में अस्तित्व में आया था
(A) 12 सितंबर 1994
(B) 12 जुलाई 1994
(C) 12 जुलाई 1982
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q58. एलसीडी (LCD) _ के लिए आता है।
(A) लिक्विड कैथोड रे डिस्प्ले
(B) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(C) लिक्विड कलर डिस्प्ले
(D) लिक्विड कोड डिस्प्ले

Q59. सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है
(A) चेनाब
(B) रावि
(C) सतलज
(D) यमुना

Q60. भारत ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की पुष्टि की है ?
(A) भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकागो कन्वेंशन 2000
(B) भ्रष्टाचार के खिलाफ यूएन कन्वेंशन 2003
(C) भ्रष्टाचार के खिलाफ नई दिल्ली कन्वेंशन 1998
(D) जिनेवा कन्वेंशन


error: Content is protected !!