Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 4

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HSSC Male Constable exam 01/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 1 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 01/11/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 01.

Telegram Join

Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 01/11/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift

PDF Download – Click Here

Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 1 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 2 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 3 – Click Here


Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key

Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)

Q1. शीत युद्ध किसके बाद शुरू हुआ ?
(A) सोवियत रूस का विघटन
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) राष्ट्र संघ की स्थापना
(D) प्रथम विश्व युद्ध

Q2. यदि एक बेलनाकार स्तंभ के आधार का व्यास 4 मीटर है और इसकी ऊंचाई 21 मीटर है, रु. 1.50 प्रति घन मीटर से स्तंभ के निर्माण की लागत है
(A) रु. 410
(B) रु. 400
(C) रु. 396
(D) रु. 420

Q3. नेल्सन मंडेला की आत्मकथा है
(A) वाकिंग विथ विंड
(B) फ्रीडम इन एक्साइल
(C) लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम
(D) ए टेस्टामेंट ऑफ होप

Q4. स्तनधारी की सबसे अनोखी विशेषता उसमें किसकी उपस्थिति है ?
(A) स्तन ग्रंथियां
(B) आंखें
(C) फीट
(D) हृदय

Q5. वह विकास जो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों की, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकता को पूरा करता है, _ कहलाता है।
(A) प्राकृतिक संरक्षण
(B) संपोषणीय विकास
(C) पारिस्थितिकीय संतुलन
(D) पर्यावरणीय स्तरीकरण

Q6.

image 5
HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) - Paper - 4 4

(A) 3-4/7
(B) 2-4/7
(C) 1-4/7
(D) 4-4/7

Q7. AUKUS भागीदारी _ के बीच है
(A) ऑस्ट्रेलिया-रूस-यूएस
(B) ऑस्ट्रेलिया-यूक्रेन-यूएस
(C) ऑस्ट्रेलिया-यूके रूस
(D) ऑस्ट्रेलिया-यूके-यूएस

Q8. दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।

image 6
HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) - Paper - 4 5

Q9. नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले लेग्यूम-जीवाणु है
(A) रोडोस्पाइरिलम
(B) राइजोबियम
(C) एनाबेक्टर
(D) प्लास्मोडियम

Q10. आय कर दाताओं के लिए संभवतम भौतिक अनन्योक्रिया को हटाने की योजना है
(A) टैक्स – X योजना
(B) FAME-II योजना
(C) मुखरहित कर योजना
(D) FAME-1 योजना

Q11. एक विस्तृत परिवार वृक्ष जो पीढ़ियों के पारिवारिक संबंधों को रेखांकित करता है, __ कहा जाता है।
(A) सिगिलोग्राफी
(B) वंशावली
(C) पुरालेख
(D) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक निश्चित राशि पर 6 वर्षों के लिए साधारण ब्याज उस 9 राशि का 9/25 वाँ भाग है, तो ब्याज दर क्या होगा ?
(A) 8%
(B) 6-1/2%
(C) 8-1/2
(D) 6%

Q13. एमआइडीआइ (MIDI) __ के लिए आता है।
(A) मेमोरी इंस्ट्रक्शन डिवाईस इंटरफेस
(B) मेमोरी इंस्ट्रक्शन डिजिटल इंटरफेस
(C) म्यूजिकल इंस्ट्रक्शन डिवाईस इंटरफेस
(D) म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल इंटरफेस

Q14. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ? 11, 9, 18, 15, 45, 41, ?
(A) 164
(B) 65
(C) 195
(D) 74

Q15. यदि एक निश्चित संख्या के चार गुना में 10 जोड़ा जाये तो परिणाम संख्या के 5 गुना से 5 कम होता है। वह संख्या है
(A) 25
(B) 20
(C) 15
(D) 35

Q16. दाढ़ी बनाने वाली साबुनों में एक गोंद होता है, जिसे __ कहते हैं, ये उन्हें बनाते समय मिलाया जाता
(A) ग्लिसरॉल
(B) ट्राइसोडियम फॉस्फेट
(C) रोजिन
(D) चोरेक्स

Q17. TRICHOGENOUS शब्द को उल्टा करके और चौथे, छठे, 8 वें और 10 वे अक्षर को लेकर सबको मिलाकर बने शब्द का अर्थ है
(A) far
(B) near
(C) long
(D) inquire

Q18. भारत सरकार की उधारियां भारतीय संविधान के _ अनुच्छेद के अंतर्गत परिभाषित हैं।
(A) अनुच्छेद 29
(B) अनुच्छेद 293
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 292

Q19. आईटी अधिनियम की कौन-सी धारा इलेक्ट्रॉनिक रिक की कानूनी मान्यता से संबंधित है ?
(A) धारा 6
(B) धारा 5
(C) धारा 4
(D) धारा 2

Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा शुष्क इंडिहीसेंट में साइसेला रूप का उदाहरण है ?
(A) गेहं
(B) चावल
(C) मैरीगोल्ड
(D) ओक


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!