Q81. किसी धातु के लिए, आपतित आवृत्ति γ सीमा आवृत्ति γ० की पाँच गुणा है और बाहर आ रहे फोटोइलेक्ट्रान की अधिकतम वेग 8 x 106ms-1 है। यदि y = 2γ० तो फोटोइलेक्ट्रान का अधिकतम वेग होगा
(A) 1 x 106ms-1
(B) 4 x 106ms-1
(C) 8 x 106ms-1
(D) 6 x 106ms-1
Q82. सरोज दीपांकर को पसंद नहीं करती है। पूजा सरोज को पसंद है नहीं करती है। इसलिए यह आश्चर्य की बात है कि पूजा के बेटे हार्दिक को दीपांकर पसंद है।
निम्नलिखित में से कौन-सा, सबसे प्रबल रूप से उपरोक्त तर्क को कमजोर करता है ?
(A) हार्दिक सरोज को पसंद नहीं करता
(B) पूजा दीपांकर को पसंद करती है
(C) हार्दिक को सरोज पसंद है
(D) सरोज को पूजा पसंद है
Q83. राजस्व प्राप्तियां जमा ऋणरहित पूँजी प्राप्तियां (NDCR) कहलाता है। और कुल व्यय के बीच का अंतर __ कहलाता है
(A) व्यापार आधिशेष
(B) राजकोषीय घाटा
(C) व्यापार घाटा
(D) राजकोषीय आधिशेष
Q84. सिंधु घाटी की सभ्यता का विशाल स्नान घर (ग्रेट बाथ) कहाँ पर स्थित है ?
(A) कालीबंगन
(B) हड़प्पा
(C) मोहेनजोदाड़ो
(D) लोथल
Q85. 10 x 10 x 10 ÷ (20 ÷ 10 x 10 – 10) + 6 = ?
(A) 106
(B) 108
(C) 114
(D) 111
Q86. गोपनीय कुंजी क्रिप्टोग्राफी को _ भी कहते हैं।
(A) सिमिट्रिक इन्क्रिपशन
(B) एसिमिट्रिक इन्क्रिप्शन
(C) प्लेन इन्क्रप्शन
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q87. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन :
- कुछ A, Bहै।
- कुछ B, C नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कुछ C, Bहै।
II. कुछ C, B नहीं है।
(A) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Q88. माउंट मेरापी से हाल ही में फूटनेवाला सक्रिया ज्वालामुखी _ में है।
(A) भारत
(B) म्यानमार
(C) इंडोनेशिया
(D) श्रीलंका
Q89. टेक्स्ट की बनावट को परिवर्तित करने और प्रस्तुति को पढ़ने के लिए आसान बनाने की प्रक्रिया है।
(A) ग्रापिक जोडना
(B) प्रारूपण
(C) संपादन
(D) प्रस्तुतिकरण
Q90. विमान से भी ज्यादा सुरक्षित है कार विमान दुर्घटनाओं में पचास प्रतिशत मृत्यु होती है, जबकि केवल एक प्रतिशत कार दुर्घटनाओं में में मृत्यु होती है।
निम्नलिखित में से कौन-सा, यदि सत्य है, तो ऊपर दिए गए तर्क को सबसे गंभीर रूप से कमजोर करेगा ?
(A) विमान दुर्घटनाएं आमतौर पर हवाई यातायात नियंत्रकों की गलती से होती हैं, न कि पायलटों की गलती से
(B) कारों की तुलना किया जाता है में विमानों का अधिक बार निरीक्षण नहीं भरते
(C) पायलट कभी भी शराब के नशे में उड़ान जबकि कार चालक अक्सर ऐसा करते हैं
(D) कार दुर्घटनाओं की संख्या विमान दुर्घटनाओं की संख्या से कई लाख गुना अधिक है
English Language
Q91. Fill in the blank with appropriate phrasal verbs from the alternatives given below it.
He __ business in the absence of his father.
(A) carried off
(B) carried out
(C) carried away
(D) carried on
Q92. In the following question has four words (options) of which three words have a similar meaning or are synonyms one of the words has a meaning different from the rest. Select that word/option as the answer.
(A) Distinguish
(B) Differentiate
(C) Licentious
(D) Discern
Q93. Choose the right synonym of the given word.
Charity
(A) immaculate
(B) blame
(C) benevolence
(D) defraud
Q94. The following sentence contains grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as your answer.
No sooner had I reached the office when I got the news of your arrival.
(A) news of your arrival.
(B) No sooner had
(C) when I got the
(D) I reached the office
Q95. In the following question, part of the sentence is underlined. Below are given alternatives to the underlined part at (A), (B) and (C) which may improve the sentence. Choose the correct alternative. In case no improvement is needed, your answer is (D)
Kiran was so afraid that his knees knocked one another.
(A) both (B) and (C)
(B) each other
(C) one against
(D) no improvement
हिन्दी भाषा
Q96. ‘दधि’ एक तत्सम शब्द है, _ उसका तद्भव शब्द है।
(A) दही
(B) घी
(C) दूध
(D) इनमें से कोई नहीं
Q97. ‘राघव सामान बेचेगा’, यह वाक्य कर्तृवाच्य में है, इसे कर्म वाच्य में बदलिए ।
(A) राघव सामान बेच नहीं पाएगा
(B) राघव द्वारा सामान बेचा जाएगा
(C) राघव सामान बेच सकता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Q98. जिन संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताई जाती है, उन्हें __ कहते हैं।
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेष्य
(C) कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99. बच्चे शेर को देखकर डर गए, यह वाक्य __ करक का उदाहरण है।
(A) कर्म
(B) करण
(C) कर्त्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q100. _ धातु वे है, जो किसी दूसरे शब्द से न बने हो, जैसे- करना, बैठना, चलना आदि।
(A) प्रेरणार्थक
(B) यौगिक
(C) मूल
(D) इनमें से कोई नहीं