Q21. यह एक सामाजिक स्तरीकरण प्रणाली के भीतर स्थिति बदलने की क्षमता को दर्शाता है
(A) संरचनात्मक गतिशीलता
(B) स्तरीकृत गतिशीलता
(C) सामाजिक गतिशीलता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q22. “एक पहल अभियान” विधि और न्याय मंत्रालय का एक अखिल भारतीय विशेष अभियान _ के लिए है
(A) वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता
(B) न्याय देने में पारदर्शिता
(C) न्याय द्वार पर सुपुर्दगी हेतु
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q23. नीचे दिए गए आरेख में आयत पुरुषों को, त्रिभुज शिक्षितों को, वृत शहरी को और वर्ग सरकारी कर्मचारियों को दर्शाता है। इनमें से कितने लोग शिक्षित हैं लेकिन शहरी नहीं है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 11
(D) 4
Q24. प्रवृत्तियों की तुलना करने में __ चार्ट उपयोगी है।
(A) बार
(B) लाइन
(C) कॉलम
(D) पाइ
Q25. तीन रिक्त स्थानों में भरे जाने वाले तीन अक्षर ज्ञात करिए जो उपसर्ग और प्रत्यय लगाए जाने पर सार्थक शब्द बनाते हैं।
(A) EAC
(B) DUG
(C) IME
(D) RAC
(A) 39
(B) 3.965
(C) 34.45
(D) 50
Q27. ‘इकोसेन’ शौचालय _ के कई क्षेत्रो में प्रभावी बनाए गए हैं।
(A) कर्नाटक
(B) तमिल नाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Q28. भारत के चुनाव आयोग के कार्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- यह अप-टू-डेट मतदाता सूची तैयार करने का पर्यवेक्षण करता है।
- यह चुनाव कार्यक्रम तैयार करता है।
III. राजनीतिक दलों को मान्यता देता है।
IV. यह पूरे देश में चुनाव को स्थगित या रद्द कर सकता है।
(A) केवल II, III और IV
(B) केवल II और III
(C) केवल L II और III
(D) उपरोक्त सभी
Q29. जल शक्ति संयंत्र __ में स्थित होते हैं।
(A) समतल क्षेत्र
(B) पहाडी क्षेत्र
(C) रेगिस्तानी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें।
3, 4, 7, 9, 11, 16, 15, 25, 19,
(A) 23
(B) 36
(C) 27
(D) 24
Q31. मुक्केबाज लवलीना बॉरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक्स में कौन-सा पदक जीता ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कास्य
(D) प्लाटिनम
Q32. क्रिप्टोग्राफी तकनीक __ पर निर्भर है।
(A) कुंजी
(B) (A) और (C) दोनों
(C) एल्गोरिथम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q33. लोहे के पिंजरे की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस समाजशास्त्री विचारक द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) एमाइल डखीम
(D) फ्रेडरिक एंगेल्स
Q34. एक बेईमान दूधवाला क्रयमूल्य पर अपना दूध बेचने का दावा करता है लेकिन वह इसमें पानी मिलाता है और इस तरह वह 28% लाभ प्राप्त करता है। मिश्रण में पानी का प्रतिशत है
(A) 20%
(B) 4%
(C) 25%
(D) इनमें से कोई नहीं
Q35. भोजन या अंडों के लिए प्रयुक्त पालतू पक्षी वर्ग है
(A) सूअर पालन
(B) मुर्गी पालन
(C) डेयरी
(D) खरगोश पालन
Q36. एक घर में A और B दो घडियाँ है। A में प्रति घंटे 4 मिनट की बदत होती है और B में प्रति घंटे 2 मिनट की कमी होती है। 5 घंटों के बाद दोनों घड़ियों में दिखाए गए समय के बीच अंतर क्या होगा?
(A) 24 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 48 मिनट
Q37. _ परिघटना है जो 2013 की समेकित प्रतिक्रियाओं से संदर्भित है जिन्होंने यूएस निधि लाभ में परिवर्तन को तेज किया, जिससे निवेशकों ने जाना कि यूएस संघ परि-घरि इसे मात्रात्मक सुकरण कार्यक्रम पर बाधा लगा रहा है।
(A) सक्रिय मुद्रास्फीति
(B) तूफानी स्फीति
(C) टैपर-टैट्रम
(D) निधि स्फीति
Q38. जिला पुलिस अधीक्षक __ के सामान्य नियंत्रण और निर्देशन में कार्य करता है।
(A) डीजीपी
(B) आयुक्त
(C) जिला मजिस्ट्रेट
(D) गृह मंत्रालय
Q39. सभी प्रक्रियाओं का ट्रैक रखने के लिए OS एक सारणी बनाता है, जिसे __ कहते हैं।
(A) प्रोसेस टेबल
(B) मेमोरी टेबल
(C) एड्रेस टेबल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q40. महासागर की सबसे गहरी ड्रिल ‘कोला’ __ में स्थित है।
(A) प्रशांत महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) अंटार्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर