Q61. गोनार्क विवली अपने शिकारी के लिए उच्च रूप से स्वादहीन होती है; तितली इस रसायन को __ ग्रहग करती है।
(A) एक विषाक्त खरपतवार को खाकर अपनी इल्ली प्रावस्था के दौरान
(B) एक विषहीन खरपतवार को खाकर अपनी इल्ली प्रावस्था के दौरान
(C) एक डिवहीन खरपतवार को खाकर अपनी वयस्क प्रावस्था के दौरान
(D) एक विषाक्त खरपतवार को खाकर अपनी वयस्क प्रावस्था के दौरान
Q62. यदि महीने की 5 तारीख को सोमवार पड़ता है तो 26 तारीख के तीन दिन बाद कौन-सा दिन पड़ेगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) सोमवार
(C) मंगलबार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q63. निम्नलिखित में से कौन सा सिक्का छोटे सिक्के कहलाते हैं ?
(A) 50 पैसे तक के सिक्के
(B) 25 पैसे तक के सिक्के
(C) 01 रुपये तक के सिक्के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q64. हमारे द्वारा प्रयुक्त अधिकांश स्रोत भंडारित सौर ऊर्जा दर्शाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा अंततः सूर्य से ऊर्जा नहीं लेता है
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) जैव भार
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) पवन ऊर्जा
Q65.संस्कृत शब्द ‘वर्ण का अर्थ है
(A) वर्णन करना
(B) अद्वितीय
(C) अंतर
(D) रंग
Q66. साइबर कानून की शब्दावली में ‘DoS’ का मतलब है
(A) डिनाइल ऑफ सर्विस
(B) डिस्टेंट ऑपरेटर सर्विस
(C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q67. निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य सरकारों ने राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना” भूमिहीन श्रमिकों के लिए शुरू की है।
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपरोग में से कोई नहीं
Q68. परसों गुरुवार तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B बिता हुआ कल
(C) कल
(D) आज के बाद दो दिन
Q69. 50 को दो भागों में इस प्रकार विभाजित की जाए की उनके व्युत्क्रमों का योग 1/12 है, दो भाग इस प्रकार है
(A) 96, 14
(B) 20,30
(C) 28, 22
(D) 24, 26
Q70. __ वे प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर सिस्टम और मूल्यवान डाटा के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं।
(A) हैकर
(B) वायरस
(C) हानिकारक कूट
(D) क्रैकर
Q71. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के तहत बाल श्रमको समाप्त कर दिया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के खिलाफ अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Q72. एक संख्या के 89% और उसी संख्या के 73% के बीच का अंतर 448 है। उस संख्या का 49% क्या है ?
(A) 1426
(B) 1124
(C) 1218
(D) 1372
Q73. कोविड. 19 की कप्पा और डेल्टा किस्में पहली बार किस देश में पहचाने गए ?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q74. एक धन को 150 टुकड़ों में काटने के लिए वांछित काट की न्यूनतम संख्या है
(A) 17
(B) 15
(C) 16
(D) 13
Q75. _ आतंकवाद वित्तीयन से लड़ने से संबंधित है।
(A) आयात व निर्यात (नियंत्रण) अधिनियम, 1947
(B) अनलॉफुल एक्टिविटीस (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA), 1967
(C) भ्रष्टाचार अधिनियम की रोकथाम, 1988
(D) इनमें से कोई नहीं
Q76. डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय ने गाँवो में प्रदूषण पर रोक हेतु मधुवनी में एक मॉडल अपनाया है। वह है
(A) सरला मॉडल
(B) दिल्ली मॉडल
(C) सक्शन मॉडल
(D) सुखेत मॉडल
Q77, _ जितना छोटा होगा, मॉनीटर पर दर्शाए जाने पर प्रतिमिन उतना स्पष्ट होगा।
(A) रंग
(B) पहलू अनुपात
(C) रिफ्रेश दर
(D) डॉट पिच
Q78. जलोद पंखे के निचले भाग पर दलदली भूमि और वनस्पतियां की एक पेटी कहलाती है
(A) तराई
(B) पठार
(C) प्लाया
(D) ह्यूमस
Q79. धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएल). 2002 भारत की संसद द्वारा कब पारित किया गया था ?
(A) दिसंबर 2002
(B) दिसंबर 2008
(C) दिसंबर 2004
(D) दिसंबर 2003
Q80. इन्टर ट्रोपिकल कन्वरजेन्स जोन (आई टी सी लेड)
(A) वायु अंत: प्रवाह को आकर्षित करता है
(B) जल बाप्प को विकर्षित करता है
(C) जल वाष्प को आकर्षित करता है
(D) वायु अंत प्रवाह को विकर्षित करता है