Q81. निम्नलिखित प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन संख्या 1 II और III नीचे दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि क्या कथनों में दिया गया आंकड़ा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। ‘कूट भाषा में प्रयोग में कूट क्या है ?
I. कूट भाषा में ‘water is clean’ को ‘va ye ha लिखा हुआ है।
II. उसी कूट भाषा में ‘milk is white’ को ‘da hn te’ के रूप में लिखा जाता है।
III. उसी कूट भाषा में ‘use clearn water’ को ‘ye to va लिखा जाता है।
(A) केवल I और III
(B) केवल I और II
(C) केवल II और III
(D) इनमें से कोई नहीं
Q82. अनत श्रंखला 5+ 5/6 + 5/36 + ….. का योग है
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5
Q83. _ प्रिंटर प्राचीनतम प्रिंटिंग का प्रयोग करता है और यह एक पर एन्टरप्रिंट करता है।
(A) डॉट ट्रिक्स
(B) इंकजेट
(C) इम
(D) डेजी व्हील
Q84. किसे “सुधार का सुबह का तार” कहा जाता है ?
(A) जॉन केल्विन
(B) जविन्गली
(C) जॉन वैक्लिफ
(D) मार्टिन लूथर किंग
Q85. आईटी अधिनियम के अनुसार, निजी कुंजी का अर्थ है एक कुंजी युग्म की एक कुंजी जो _ बनाने के लिए होती है।
(A) कुंजी युग्म
(B) सार्वजनिक कुंभी
(C) प्रमाणन प्राधिकरण
(D) डिजीटल हस्ताक्षर
Q86. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य जलजीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण घर में स्वच्छ जल प्राप्त करने में देश में तीसरा राज्य बना है।
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q87. आक्रमण:रक्षा :: गहरा : ?
(A) सख्त
(B) आनंद लेना
(C) छिछला
(D) सावधानी
Q88. यदि दो O एक साथ नहीं आते हैं तो SALOON शब्द के अक्षरों की व्यवस्था की संख्या है
(A) 360
(B) 120
(C) 240
(D) 720
Q89. एक रेडियोधर्मी पदार्थ 40 दिनों में इसकी आरंभिक क्रिया का (1/16)th अपक्षय होता है उस रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्धायु दिनों में अभिव्यक्त होगा
(A) 10
(B) 2.5
(C) 5
(D) 20
Q90. __ में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन में विकासात्मक प्रथाओं की सूची’ एजेंडा 21′ को पेश किया गया था।
(A) केप टाउन
(B) रियो
(C) जोहान्सबर्ग
(D) नैरोबी
English Language
Q91. Fill in the blank with appropriate word from the alternatives given below it. I will do this without delay.
(A) farther
(B) latter
(C) later
(D) further
Q92. In the following question, a sentence has been given in, Active/Passive voice. Out of the four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentence in Passive/Active voice.
Who will help him ?
(A) By whom he shall be helped ?
(B) By whom he will be helped ?
(C) By whom would he be helped ?
(D) By whom will he be helped ?
Q93. Below given idiom followed by four alternative meanings, marked (A), (B), (C) and (D). Mark the one which you think is the most appropriate.
A bone of contention
(A) an act of submission
(B) an act of gratitude
(C) a subject of dispute
(D) an area of agreement
Q94. Fill in the blank with appropriate form of the verb from the alternatives given below it.
The meeting. ____ in great confusion.
(A) broke with
(B) broke up
(C) broke down
(D) broke out
Q95. Fill in the blank with appropriate modals from the alternatives given below it.
He __ outdo every competitor.
(A) can
(B) need
(C) would
(D) ought
हिन्दी भाषा
Q96. “निडर’ _ समास का उदाहरण है।
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Q97, काव्य का सौंदर्य बढ़ानेवाले तत्त्व को __ कहते हैं।
(A) चमत्कार
(B) कविता
(C) अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q98. समास से बननेवाले नए शब्द __ कहलाते हैं।
(A) समस्तपद
(B) पूर्वपद
(C) उत्तरपद
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99. जो क्रियाएँ कर्त्ता द्वारा स्वयं कार्य न करके किसी अन्य व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करने का बोध कराती है, उन्हें __ क्रियाएँ कहते हैं।
(A) सार्वकालिक
(B) अपूर्ण
(C) प्रेरणार्थक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q100. स्वर से स्वर का मेल होने पर जो परिवर्तन होता है, उसे _ संधि कहते हैं।
(A) वृद्धि
(B) दीर्घ
(C) स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं