HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HSSC Male Constable exam 02/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 2 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 02/11/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 02.

Telegram Join

Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 02/11/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift

PDF Download – Click Here

2 Nov 2021 Morning Shift Paper 1 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 3 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 4 – Click Here


Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key

Haryana Police Male Constable Exam 02/11/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)

Q1. कार्यकारी अध्यक्षता की प्रणाली के तहत
(A) संसद राष्ट्रपति का चुनाव करती है
(B) लोग सीधे राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं
(C) इलेक्टोरल कॉलेज राष्ट्रपति का चुनाव करता है
(D) प्रधानमंत्री और परिषद राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं

Q2. निम्नलिखित संख्या शृंखला में कितनी सम संख्याएँ हैं जिनके तुरंत बाद एक विषम संख्या और तुरंत पहले एक सम संख्या है ?
86768932753422355228119
(A) तीन
(B) पाँच
(C) एक
(D) कोई नहीं

Q3. वार्षिक वित्तीय विवरण में सरकार के मुख्य _ दस्तावेज होते हैं।
(A) राजस्व बजट
(B) बजट
(C) संतुलित बजट
(D) पूँजी बजट

Q4. दो संख्याएँ 3: 5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक में 10 की वृद्धि की जाती है, तो अनुपात 5 7 हो जाता है। संख्याएँ हैं
(A) 12, 20
(B) 3, 5
(C) 15, 25
(D) 30, 42

Q5. यदि 8 जुलाई 2009 एक रविवार है। 23 सितंबर 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) शनिवार

Q6. राजस्थान में स्थित खारे पानी की झील है
(A) दल झील
(B) पुलिकट झील
(C) सांभर झील
(D) चिल्का झील

Q7. पुलिस पदानुक्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा पद सबसे ऊपर आता है ?
(A) पुलिस महानिरीक्षक
(B) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
(C) पुलिस उपमहानिरीक्षक
(D) पुलिस अधीक्षक

Q8. निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथनों के तहत चार दिए गए है। उस निष्कर्ष का चयन करें जो दिएकनों के आधार पर रूप से निकाला जा सकता है।
कथन :

  1. कुछ मोती पैसे होते हैं।
  2. कुछ पैसे जेलर होते हैं।
    निष्कर्ष :
  3. कुछ मोती जेलर हैं।
    II. कुछ जेलर मोती हैं।
    III. कुछ जेलर पैसे हैं।
    IV. कुछ पैसे मोती हैं।
    (A) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
    (B) केवल I और III अनुसरण करते हैं
    (C) सभी अनुसरण करते हैं
    (D) कोई अनुसरण नहीं करते हैं

Q9. ‘द स्टेट ऑफ सिटीज क्लाइमेट फाइनेंस’ नामक रिपोर्ट हाल ही में सिटीज क्लाइमेट फाइनेंस लीडरशिप अलायंस और __ द्वारा जारी की गई।
(A) स्मॉल इंडस्ट्रिस डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) यूनिसेफ

Q10. परसंस्कृतिग्रहण __ की एक प्रक्रिया है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित विभिन्न समुदाय के बीच संपर्क के कारण उत्पन्न होती है।
(A) संचारण संस्कृति
(B) सांस्कृतिक परिवर्तन
(C) साझा संस्कृति
(D) (A) और (C) दोनों

Q11. एक ट्रेन में 5 सीटें खाली है, कितने तरीकों से 3 यात्री सीटों पर बैठ सकते हैं ?
(A) 30
(B) 60
(C) 10
(D) 20

Q12. दिए गए प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी?

image 34
HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper - 2 3

(A) 46
(B) 20
(C) 51
(D) 66

Q13. भारत में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने वाले मुख्य नियामक प्रावधान और कानून हैं
(A) भारतीय कंपनी अधिनियम
(B) भारतीय दंड संहिता
(C) आपराधिक प्रक्रिया संहिता
(D) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम

Q14. वैश्वीकरण को संदर्भित करता है
(A) विश्व अर्थव्यवस्थाओं का स्वतंत्र रूप से विकास
(B) विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश के माध्यम से देशों के बीच बहुराष्ट्रीय निगमों (एम. एन.सी.) द्वारा एकीकरण
(C) अर्थव्यवस्था का विकेंद्रीकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. एक घन को 294 टुकड़ों में काटने के लिए वांछित काट की निम्नतम संख्या क्या है ?
(A) 18
(B) 17
(C) 21
(D) 19

Q16. अकेंद्रिक (प्रोकैरियोटिक) कोशिका में उपस्थित राइबोसोम कौन-से प्रकार का है ?
(A) 70S
(B) 50S
(C) 80S
(D) 60S

Q17. (5967-2437-1910)÷?= 27
(A) 60
(B) 50
(C) 65
(D) 45

Q18. हाल ही में मुंबई में एन. ए. आर. सी. एल. का पंजीकरण बैंक की वही से खराब ऋणों को साफ करने के उद्देश्य से किया गया है। एन. ए. आर. सी. एल. है
(A) नेशनल अमाउंट रिजॉल्वेंस कंपनी लिमिटेड
(B) नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड
(C) नेशनल एसेट रिजॉल्वेंस कंपनी लिमिटेड
(D) नेशनल ऑडिट रिजॉल्वेंस कंपनी लिमिटेड

Q19. किस चुनाव प्रणाली में उम्मीदवार, जो दूसरों से आगे है, जो सबसे पहले विजयी पद को पार करता है, विजेता कहलाता है ?
(A) बहुलता प्रणाली
(B) प्रत्यक्ष लोकतंत्र प्रणाली प्रणाली
(C) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(D) दोहरी पार्टी प्रणाली

Q20. ‘आई डू व्हाट आई डू” नामक पुस्तक, _ द्वारा लिखी गई है।
(A) विरल वी. आचार्य
(B) रघुराम राजन
(C) मनमोहन सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


error: Content is protected !!