Q41. एक कूट में ‘MERCURY’ को ‘YRUCREM’ लिखा जाता है। उस कूट में ‘NEPTUNE’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) ENUPTEN
(B) EUNTPEN
(C) ENUTPEN
(D) ENTUPEN
Q42. प्लैटिहेल्मिन्थेस में देह गुहा होती है
(A) उपस्थित
(B) कभी-कभी अनुपस्थित
(C) कभी-कभी उपस्थित
(D) अनुपस्थित
Q43. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
- यह कृषि और संबद्ध क्रियाओं के साथ-साथ परेलू आवश्यकताओं से संबंधित विभिन्न आगतों को पूरा करने के लिए वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में सभी भूमिधारक कृषक परिवारों के लिए आय सहायता उपलब्ध कराती है।
II. इस योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को रु. 12,000 का प्रतिवर्ष वित्तीय लाभ प्रति परिवार उपलब्ध कराया जाता है जो प्रत्येक चार माह में रु. 4,000 प्रत्येक की तीन बराबर किश्तों में दिया जाता है।
(A) केवल कथन II सत्य है
(B) केवल कथन 1 सत्य है
(C) दोनों कथन | और 11 सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q44. किसने यह परिभाषा दी की इतिहास सबसे पुरानी कला है और विज्ञान बनने के लिए सबसे कम उम्र का आकांक्षी है
(A) जे. बी. बरी
(B) सेंट आगस्टीन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) आर्नाल्ड टोनी
Q45. द्वितीयक उत्पादकता _ की दर है।
(A) उपभोक्ता द्वारा नया जैविक पदार्थ का निर्माण
(B) उत्पादक द्वारा जैविक पदार्थ का निर्माण
(C) अपघटक द्वारा अजैविक पदार्थ का निर्माण
(D) उपभोक्ता द्वारा अजैविक पदार्थ का निर्माण
Q46. वह राज्य जिसने प्रसन्नता विभाग स्थापित किया है और जीवन की ओर सकारात्मक दृष्टिकोण सिखाने के लिए “प्रसन्नता केंद्र” का आयोजन किया है
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटक
(C) मध्यप्रदेश
(D) केरल
Q47. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू.एन.जी.ए.) के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अब्दुल्ला शाहिद
(C) कमला हैरिस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q48. गिरीश पूर्व की ओर 8 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 3 किल सीधा चलता है। फिर पुनः दाएँ मुड़ता है और 12 किमी सीधा चलता है। अब वह आरंभिक बिंदु से कितना दूर है?
(A) 6 किमी
(B) 5 किमी
(C) 8 किमी
(D) 10 किमी
Q49. उपलब्ध निर्गत पर समग्र माँग में एक वृद्धि से मूल्य स्तर में एक वृद्धि होती है। ऐसी स्फीति _ कहलाती है
(A) ऋण स्फीति
(B) मुद्रास्फीति
(C) माँग-जनित स्फीति
(D) घाटा प्रेरित स्फीति
Q50. वाटर फ्रेम का आविष्कार किसने किया ?
(A) साम्यूल क्रॉम्प्टन
(B) जेम्स वाट
(C) रिचर्ड आर्कीट
(D) जेम्स हरग्रीव्स
Q51. 750 पुरुषों की एक चौकी में 20 सप्ताह के लिए खाने का प्रावधान है। यदि 4 सप्ताह के अंत में 450 आदमी और आ जाए, तो बचा हुआ राशन कब तक चलेगा ?
(A) 15 सप्ताह
(B) 10 सप्ताह
(C) 11 सप्ताह
(D) 16 सप्ताह
Q52. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में _ कुंजी (Key) को दबाकर हेल्प मेनु खोला जा सकता है।
(A) F2
(B) F4
(C) F3
(D) F1
Q53. चार सामान्य पासों को जमीन पर फेंका जाता है। इन चार पासो के ऊपरी फलक पर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 13 है और वे संख्याएँ क्रमशः 4, 3, 1 और 5 है। जमीन से सटे फलकों की संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q54. 126 किमी / घंटा की औसत गति से चलती हुई 300 मीटर लंबी ट्रेन 24 सेकंड में एक प्लेटफॉर्म को पार करती है। एक आदमी उसी प्लेटफॉर्म को 5 मिनट में पार करता है। आदमी की गति मीटर / सेकंड में कितनी है?
(A) 1.2 मी/से
(B) 1.8 मी/से
(C) 1.5 मी / से
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q55. एक ऐसी स्थिति जिसमें समाज एक फर्म सामूहिक चेतना का समर्थन नहीं करता है
(A) एनोमी
(B) अलगाव की भावना
(C) भाग लेना
(D) विचलन
Q56. वायरस, जो एक कंप्यूटर प्रणाली के मास्टर बूट रिकॉर्ड को संक्रमित करता है, _ कहलाता है।
(A) स्टेल्थ वायरस
(B) फाइल इन्फेक्टिंग बायरस
(C) बूट सेक्टर वायरस
(D) मल्टीपारटैट वायरस
Q57. प्लाज्मोडियम में प्रजनन _ द्वारा होता है
(A) बहु संलयन
(B) बहु विखंडन
(C) साधारण विखंडन
(D) साधारण सलयन
Q58. एक बंदर प्रत्येक घंटे के आरंभ में 30 फीट चढ़ता है 20 फीट नीचे फिसलने के बाद दोबारा चढ़ाई शुरू करने से पूर्व वह कुछ देर आराम करता है। यदि वह अपना आरोहण 8.00 बजे प्रात शुरू करता है, तो वह भूमि से 120 फीट पर एक झंडे को पहली बार किस समय छुएगा ?
(A) 4 p.m.
(B) 5 p.m.
(C) 6 p.m.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. अभिमुखीकरण प्रस्तुति में साइडों का आधारभूत विन्यास किया है। डिफॉल्ट अभिमुखीकरण है
(A) पोर्ट्रेट
(B) पेब साइज
(C) लीगल
(D) लैडस्केप
Q60. भारत का कौन-सा राज्य ईश्वर का अपना देश” से लोकप्रिय रूप से जाना जाता है ?
(A) कश्मीर
(B) केरल
(C) गोआ
(D) हिमाचल प्रदेश