Q41. संपूर्ण जैवमंडल की वार्षिक निवल प्राथमिक उत्पादकता है
(A) 115 बिलियन टन
(B) 180 बिलियन टन
(C) 170 बिलियन टन
(D) 170 मिलियन टन
Q42. यदि नंगी चट्टानों पर उत्तरावर्तन होता है, इसे _ कहते है
(A) भौतिक उत्तरावर्तन
(B) ऋणात्मक उत्तरावर्तन
(C) प्राथमिक उत्तरावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q43. एक्सेल में __ टैब में विकल्प आपको चयनित सेल को ताला लगाने की अनुमति देता है।
(A) फॉरमेट
(B) फॉन्ट
(C) पैटर्न
(D) प्रोटेक्शन
Q44. एक दिन में 2p.m. से 8p.m. तक कितनी बार घंटे और •मिनट की सूई एक घडी में एक दूसरे के ठीक ऊपर होंगी?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात
Q45. एक संख्या जिसके पांचवें भाग में 5 की वृद्धि हुई, उसके चौथे भाग में 5 से कमी के बराबर है, वह है
(A) 220
(B) 160
(C) 180
(D) 200
Q46. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैटे हैं। AD के बाएँ है और B के दाएँ है। E B के बाएँ परंतु C के दाएँ है। दोनों छोर पर कौन बैटा है ?
(A) C और E
(B) C और D
(C) A और B
(D) D और E
Q47. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 3 मई
(C) 4 मार्च
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q48. जब एक खाड़ी के मुहाने पर बैरियर बार और स्पिट इसे बंद कर देते हैं तो इसका परिणाम होता है
(A) समुद्र तट
(B) लैगून
(C) बाधा चट्टान
(D) मुहाना
Q49. सशस्त्र पुलिस के सापेक्ष, बटालियन का मुखिया __ कहलाता है।
(A) उपकमांडर
(B) कमांडो
(C) आदेशकारी अधिकारी
(D) मुख्यकमांडर
Q50. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा ?
(A) P
(B) J
(C) M
(D) N
Q51. कौन-सा सिंचाई का प्रकार विकसनशील फसलों के लिए सबसे प्रभावी जल और पोषक तत्व डिलीवरी प्रणाली होता है ?
(A) फ्लड सिंचाई
(B) स्प्रिंकलर सिंचाई
(C) कोहरा सिंचाई
(D) ड्रिप सिंचाई
Q52. अधिकतर सामान्य रूप से प्रयुक्त केंद्रीय प्रवृत्ति का माप है
(A) ज्यामितीय मान
(B) बहुलक
(C) माध्यिका
(D) गणितीय मान
Q53. _ तब भूमिका में आता है जब तैयार पंक्ति से एक प्रक्रिया को हटाना होता है ताकि मल्टीप्रोग्रामिंग की डिग्री घटाई जा सके।
(A) सी.पी.यू. शेड्यूलर
(B) शॉर्ट-टर्म शेड्यूलर
(C) मीडियम-टर्म शेड्यूलर
(D) लाँग टर्म शेड्यूलर
Q54.कॉकराव का बहि:कंकाल बना होता है
(A) चिटिन
(B) कॉन्ड्राटिन
(C) कॉन्ट्राटिन सल्फेट
(D) कोलेजन
Q55. आई.टी. अधिनियम की कौन-सी धारा कंप्यूटर सिस्टम की हैकिंग और उसके दंड से संबंधित है ?
(A) धारा 62
(B) धारा 67
(C) धारा 65
(D) धारा 66
Q56. मांगी गई या प्रत्याशित सामाजिक प्रक्रिया के परिणाम __ है
(A) (C) और (D) दोनों
(B) अव्यक्त कार्य
(C) प्रकट कार्य
(D) सामाजिक कार्य
Q57. यदि 39, 48, 51, 63, 75,83, x और 69 का औसत 60 है, तो x का मान कितना है
(A) 53
(B) 52
(C) 51
(D) 50
Q58. प्रिंटआउट लेने से पहले दस्तावेज को देखने के लिए निम्नलिखित विकल्प का प्रयोग किया जाता है.
(A) फॉरमेट पेन्टर
(B) इन्सर्ट टेबल
(C) प्रिंट प्रिव्यू
(D) पेस्ट
Q59. विश्व में कुल समय क्षेत्रों की संख्या
(A) 2
(B) 24
(C) 11
(D) 7
Q60. _ प्रतिभूति बाजार के कार्यों को नियंत्रित करता है. कदाचार का पता लगाता है और निवेशकों के दिनों की सुरक्षा करता है।
(A) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (सी.बी.आई.)
(B) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.)
(C) सेक्युरिटि एण्ड एक्सचेन्ज बोर्ड आफैँ इंडिया (सेबी)
(D) नैशनल सेक्यूरिटि डेपोजिटरि लिमिटेड (एन. एस. डी.एल.)