Q61. मयल प्रताप अपने क्लास में शुरू से 13 वें स्थान पर तथा अंत में 17 वें स्थान पर है। जो सफल हुए है उसमें शुरू से उसका स्थान 8 वां है जबकि अंत से 13 वा वर्ग में कितने विद्यार्थी असफल रहे ?
(A) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) 8
(C) 7
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q62. मैलिग्नेंट मलेरिया __ के द्वारा होता है
(A) प्लास्मोडियम फाल्कीपेरम
(B) साल्मोनेला टाइफी
(C) शीगेला टाइफी
(D) एनाबेला टाइफी
Q63. 12: 144: 😕
(A) 10 : 140
(B) 22 : 464
(C) 20 : 400
(D) 15 : 165
Q64. _ शब्दों के स्पष्ट खेल का एन.टी. सर्वर हेतु प्रोग्राम का माइक्रोसॉफ्ट बैक ऑफिस पर समुच्चय है।
(A) बैक ऑरिफिस
(B) एस.पी.ए.एम.
(C) डब्ल्यू.ए.एन. के.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q65. एक पासे की 2 भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। वह अक्षर चुनिए जो ‘N’ के विपरीत फलक पर होगा
(A) M
(B) O
(C) W
(D) E
Q66. पवर पॉइंट 2003 में प्रस्तुति की बैकग्राउंड परिवर्तित करने के लिए, आपको __ मेनु से बैकग्राउंड चुनना होगा।
(A) एडिट
(B) व्यू
(C) फाइल
(D) फॉरमेट
Q67. व्यक्तियों की आय पर कर, साथ ही साथ कारोबारी उद्यमियों के लाभों पर कर
(A) शुल्क
(B) जी.एस.टी.
(C) प्रत्यक्ष कर
(D) अप्रत्यक्ष कर
Q68. एक इलेक्ट्रॉन एक चुंबकीय क्षेत्र में इसके लंबवत कोण प्रविष्ट होता है, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। इलेक्ट्रॉन पर कार्यरत बल की दिशा होगी
(A) पृष्ठ के भीतर
(B) पृष्ठ से बाहर
(C) बाएँ ओर
(D) दाएँ ओर
Q69. एफ. ए. एम. ई. II योजना _ से संबंधित है।
(A) आई.टी. क्षेत्र
(B) ऑटोमोबाइल क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q70. यदि 15 आदमी 35 दिनों में एक फसल काट सकते हैं, तो 21 आदमी कितने दिनों में फसल काटेंगे 2
(A) 29-1/3 दिन
(B) 49 दिन
(C) 9 दिन
(D) 25 दिन
Q71. एक नेता जो लक्ष्य उन्मुख है और बड़े पैमाने पर निर्धारित कार्यों को पूरा करने से संबंधित है
(A) नौकरशाही नेता
(B) सहायक नेता
(C) सत्तावादी नेता
(D) उपरोक्त सभी
Q72. एक छात्र ने प्रत्येकी 150 अंकों के 6 पेपरों में 64% अंक प्राप्त किए। वह अपने कुत प्राप्त का 25% हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ प्राप्त करता है। इन दोनों पेपरों के लिए उसका कुल अंक कितना है?
(A) 144
(B) 140
(C) 124
(D) 120
Q73. भारतीय जिले में भारत के सबसे अधिक हर्बल पार्क है?
(A) पौरी गढ़वाल
(B) उत्तरकाशी
(C) देहरादून
(D) चमोली
Q74. _ एक स्व-पहचान तकनीक है, जो एक वस्तु का पहचान विवरण बेतार लेने और अंतरण के लिए प्रयुक्त होती है।
(A) ब्राइन कम्प्यूटर इन्टरफेस (बी.सी.आई.)
(B) रेडियो फ्रीक्वेन्सि आइडेन्टिफिकेशन (आर.एफ.आई.डी.)
(C) इन्टरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन (आई.पी.टी.बी.)
(D) वेबकाम
Q75. संयुक्त राष्ट्र चार्टर में शामिल हैं
(A) 125 अनुच्छेद
(B) 390 अनुच्छेद
(C) 110 अनुच्छेद
(D) 111 अनुच्छेद
Q76. स्वर्ण परत पर एच. आई. का ऊष्मीय अपघटन _ क्रम की अभिक्रिया का एक उदाहरण है।
(A) द्वितीय
(B) शून्य
(C) प्रथम
(D) n वा
Q77. किसी महाविद्यालय के 8 विद्यार्थी A, B, C, D, E, F, G एवं H एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठकर कोई खेल खेल रहे हैं। उनमें से A, B, E और F का मुख केंद्र की ओर नहीं है। D. H के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर है जो कि E के दाहिने से चौथे स्थान पर हैI A. B के दाएँ से तीसरा है जो कि D के बाएँ से तीसरा है। F, C के बाएँ से दूसरा है। G और B के बीच में कितने लोग बैठे हैं ? (अगर घड़ी की दिशा में B से गिनती शुरू की जाए)
(A) चार
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
Q78. निम्नलिखित में से कौन-सी मानवनिर्मित परिस्थिति की तंत्र है ?
(A) जंगल
(B) खेत
(C) एस्चुरी
(D) आद्र भूमियाँ
Q79. _ एक योजना है जो ब्याज अनुदान और वित्तीय सहायता के माध्यम से कटाई पश्चात प्रबंधन आधारभूत संरचना और सामुदायिक कृषि के लिए संभाव्य परियोजनाओं में निवेश हेतु एक मध्यम-दीर्घावधि ऋण वित्तीयन सुविधा उपलब्ध कराए।
(A) ए.पी.एम.सी. निधि
(B) कृषि आधारभूत संरचना निधि
(C) नाबार्ड
(D) भारतीय मुद्रा निधि
Q80. एक ही पासे की चार स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। जिस फलक पर 4 बिंदु हैं, उसके विपरीत फलक पर बिंदुओं की संख्या चुनिए ।
(A) 3
(B) 1
(C) 5
(D) 2