HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 4

1/5 - (1 vote)

HSSC Male Constable exam 02/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 2 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 02/11/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 02.

Telegram Join

Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 02/11/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift

PDF Download – Click Here

2 Nov 2021 Morning Shift Paper 1 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 2 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 3 – Click Here


Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift)Click Here To See Answer Key

Haryana Police Male Constable Exam 02/11/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)

Q1. एक पासे की चार विभिन्न स्थितियाँ दिखाई गई है। वह शब्द चुनिए जो “नीला” के विपरीत फलक पर होगा

image 60

(A) लाल
(B) चाईलेट
(C) हरा
(D) पीला

Q2. C, B की पत्नी है E, C का पुत्र है: A,B का भाई और D का पिता है। E का D से क्या.संबंध है ?
(A) बहन
(B) भाई
(C) कजिन
(D) माँ

Q3. यह संस्कृतियों के विभिन्न समाजों का उन्हें एक दूसरे के साथ बिना तुलना किए वस्तुनिष्ठ तरीके से विश्लेषण करने की एक अवधारणा है
(A) सामाजिक सापेक्षवाद
(B) सांस्कृतिक सापेक्षवाद
(C) नैतिक सापेक्षवाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q4. सजा की पुष्टि करने या दोषसिद्धि को रद्द करने की उच्च न्यायालय की शक्ति किसकी तहत आती है ?
(A) सी.आर.पी.सी. की धारा 368
(B) सी.आर.पी.सी. की धारा 369
(C) सी.आर.पी.सी. की धारा 364
(D) सी.आर.पी.सी. की धारा 367

Q5. अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) __ को जोड़ सकता है।
(A) यू.ए.ई. और इंडोनेशिया
(B) मुंबई से मॉस्को
(C) मुंबई से मैड्रिड
(D) पाकिस्तान और इजरायल

Q6. वर्ष 1990 में अपनी स्वतंत्रता की घोषणा करनेवाले 15 सोवियत गणराज्यों में से पहला कौन था ?
(A) लिथुआनिया
(B) उज्बेकिस्तान
(C) लातविया
(D) जॉर्जिया

Q7. झूमिंग कृषि पद्धति कहाँ अपनायी जाती है ?
(A) मध्य अमेरिका
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) भारत

Q8. SPOOL का मतलब है
(A) सिमेट्रिक पेरिफेरल ऑपरेशन ऑफ-लाइन
(B) साइमलटेनियस पेरिफेरल ऑपरेशन ऑन-लाइन
(C) सिमेट्रिक पेरिफेरल ऑपरेशन ऑन-लाइन
(D) साइमलटेनियस पेरिफेरल ऑपरेशन ऑफ-लाइन

Q9. आयुष्मान भारत योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
I आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पी.एम.जे.ए.वाय.) भी कहते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर भारतीयों की सहायता करने पर लक्षित है जिन्हें स्वास्थ्य देखभाल सुविधा की आवश्यकता है।
II योजना प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष रु. 5 लाख का कवर प्रदान करती है।
(A) केवल कथन II सही है
(B) केवल कथन I सही है
(C) कथन I और II दोनों सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. 7 आदमी एक काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 8 दिनों में दोगुना काम पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त पुरुषों की आवश्यकता होगी ?
(A) 14
(B) 21
(C) 28
(D) 7

Q11. मत्स्य महाजनपद की राजधानी का नाम क्या है ?
(A) विराटनगर
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) कौसांबी

Q12. निम्न में से कौन-सा सोरोसिस (कंपोजिट फल) का उदाहरण है?
(A) सेब
(B) नाशपाती
(C) आम
(D) कटहल

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वास्थ्य हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेषीकृत एजेंसी है ?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.)
(B) सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सी.डी.सी.)
(C) खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. डाटा का पहला अस्तित्व जानने के लिए पर __ बटन क्लिक करें।
(A) फाइन्ड नेक्सट
(B) फाइन्ड वॉट
(C) फाइन्ड लास्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q15. मेल-मर्ज में _ का प्रयोग एक सामूहिक मेल करने के लिए पते बनाने के लिए होता है।
(A) डायरेक्ट्री
(B) एन्वेलप्स
(C) लेटर्स
(D) लेबल्स

Q16. चीन में नए आर्थिक सुधार में _ लागू हुई।
(A) 1991
(B) 1978
(C) 1988
(D) 1985

Q17. एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या 10396 है। स्कूल में पढ़ने वाले लड़कियों की कुल संख्या का अनुपात लड़कों की कुल संख्या से क्रमश: 52: 61 है। स्कूल में पढ़ रही लड़कियों की कुल संख्या क्या है ?
(A) 5216
(B) 5612
(C) 4874
(D) 4784

Q18. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन-सा है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) चीन

Q19. H67j, m71Q, V73b, i79Q,?
(A) z83J
(B) A87b
(C) y83I
(D) Z83j

Q20. पुलिस की एक पदानुक्रमीय संरचना होती है। जिसमे संगठन के दोनों छोर पर पुलिस कांस्टेबल और __ होते हैं।
(A) पुलिस उपाधीक्षक
(B) निरीक्षक
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस महानिदेशक


Leave a Comment

error: Content is protected !!