HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 4

Q61. पाँच संख्याओं का औसत 281 है। पहली दो संख्याओं का औसत 280 है और अंतिम दो संख्याओं का औसत 178.5 है। तीसरी संख्या क्या है ?
(A) 228
(B) 336
(C) 488
(D) 464

Q62. WTB, UQD, SMG, QHK, ?
(A) PBQ
(B) OBP
(C) OCP
(D) OBQ

Q63. अंग्रेजों ने भारत में पहली बार किन तीन उच्च न्यायालयों की स्थापना की ?
(A) बॉम्बे, मद्रास, दिल्ली
(B) पुणे, कलकत्ता, मद्रास
(C) कलकत्ता, बॉम्बे, मद्रास
(D) कलकत्ता, बॉम्बे, दिल्ली

Q64. राधा की स्कूल बस का मुख उत्तर की ओर है जब वह अपने स्कूल पहुंचती है। राधा के घर से शुरू करने के बाद, वह दो बार दाएँ मुडी और स्कूल पहुंचने से पहले बाएँ मुडी। राधा के घर के सामने बस स्टॉप से निकलते समय बस का मुख किस दिशा में था ?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) उत्तर

Q65. प्रश्न दिए गये वर्णाक्षरों पर आधारित हैं:
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
यदि दिए गए अक्षरों से B से आरंभ होने वाला प्रत्येक दूसरा वर्ण हटा दिया जाए, तो दाएँ छोर से दसवाँ वर्ण क्या होगा ?
(A) Q
(B) P
(C) G
(D) D

Q66. A, B से बड़ा परंतु C से छोटा है। D, E से छोटा परंतु A से बड़ा है। यदि C, D से छोटा है, तो सबसे बड़ा कौन है ?
(A) A
(B) E
(C) D
(D) C

Q67. रोहित और अक्सर की उम्र का अंतर 12 वर्ष है। उनकी आम्र का अनुपात 3:5 है। अक्सर की उम्र कितनी है ?
(A) 28 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 24 वर्ष

Q68. रजीव गाँधी खेलरत्न अवार्ड का पुनर्नामकरण _ के रूप में किया गया है।
(A) राष्ट्रीय खेल अवार्ड
(B) भारत खेल पुरस्कार
(C) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(D) प्रधानमंत्री खेल अवार्ड

Q69. एक समांतर चतुर्भुज को उसकी भुजाओं के समांतर m रेखाओं के दो समूहों में काटा जाता हैं। इस प्रकार बनने वाले समांतर चतुर्भुजों की संख्या है
(A) (m+1C2)2
(B) (mC2)2
(C) (m+2C2)2
(D) इनमें से कोई नहीं

Q70 अगस्त 2020 में निम्नलिखित में से किसे आधार का उपयोग करके ई-के.वाई.सी. (e-KYC) प्रमाणीकरण करने के लिए यू.आई.डी.ए.आई. से मंजूरी मिली है ?
(A) सी.डी.एस.एल.
(B) एन. एस. डी.एल.
(C) आई.आर.सी.टी.सी.
(D) इंफो ऍज

Q71. 8 दोस्त M, N, B, H, T, K, P और Y एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं जिसमें B, P के बाएँ ओर से दुसरा है जो कि H और T के बीच में है। Y, P के सामने नहीं है, K, B के बाएँ से तीसरा है और N, T और K के बीच में है। M और N के बीच में कौन है ?
(A) P
(B) Y
(C) K
(D) B

Q72. कैश- पुश इन्फ्लेशन सामान्यतः _ के साथ जुड़ा है
(A) धनेतर कारक
(B) मुद्रेतर कारक
(C) मुद्रा कारक
(D) धन कारक

Q73. भारत का वर्तमान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) प्रतिनिधि कौन है ?
(A) डॉ. रॉडरिको एच. ऑफ्रिन
(B) मार्गरेट चान
(C) ली जॉन्ग वुक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q74.15 व्यक्ति एक कार्य को 3 दिनों में पूरा करते हैं। उसी कार्य को पूरा करने में 10 व्यक्ति कितने दिन लेंगे ?
(A) 3-1/4
(B) 4-1/2
(C) 2
(D) 2-2/3

Q75. जब एक घन को रंगा जाता है और न्यूनतम काट लगाते हुए 729 छोटे परंतु समान टुकड़ों में काटा जाता है तो कितने छोटे टुकड़ों पर रंगा हुआ एक फलक होगा ?
(A) 294
(B) 176
(C) 196
(D) 312

Q76. 0.8697 + 0.249 + 0.09 + 0.9 = ?
(A) 0.8964
(B) 2.1087
(C) 0.89559
(D) इनमें से कोई नहीं

Q77. एक्सेल में कई प्रकार्य होते हैं जो प्रयोक्ता को मानों का मूल्यांकन करने और उसके परिणाम स्वरूप निर्णय लेने देते हैं। ये प्रकार्य _ भी कहलाते हैं।
(A) सांख्यिकीय प्रकार्य
(B) पाठ्य प्रकार्य
(C) गणित प्रकार्य
(D) लॉजिकल प्रकार्य

Q78. भावीनाबेन पटेल __ खेलती हैं।
(A) बॉस्केट बॉल
(B) मुक्केबाज
(C) फुटबॉल
(D) टेबल टेनिस

Q79. अगर आप अंग्रेजी वर्णमाला के अंत से 21 अक्षर की गिनती करते हैं और शुरू से 20 अक्षर की गिनती करते हैं, इस प्रकार से निर्मित अनुक्रम के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर आएगा ?
(A) K
(B) M
(C) N
(D) L

Q80. 36 मीटर लंबाई और 2 मिमी व्यास वाले तांबे के तार को पिघलाकर एक गोला बनाया जाता है। गोले की त्रिज्या (सेमी में) है
(A) 2.5
(B) 4
(C) 3.5
(D) 3


error: Content is protected !!