HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 1

Q41. पांच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। सुलेखा या आभा के बगल में राशी नहीं बैठी है। अनुराधा, सुलेखा के बगल में नहीं बैठी है। राशी, मोनिका के पास बैठी है। मोनिका पंक्ति के मध्य में है। तो अनुराधा निम्न में से किस के बगल में है ?
(A) सुलेखा
(B) आभा
(C) मोनिका
(D) राशी

Q42. एफ. सी. एफ. एस. का मतलब है
(A) फर्स्ट-कम-फास्ट-सर्वड
(B) फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्वड्
(C) फाइल-कम-फास्ट-सर्वड्
(D) फाइल-कम-फास्ट-सर्वड्

Q43. संतानोत्पत्ति में आधारभूत घटना. __ की प्रति का निर्माण है।
(A) आर.एन.ए. (राइबो न्यूक्लिक अम्ल)
(B) एम. आर. एन. ए.
(C) डबल स्ट्रैण्डेड आर. एन. ए.
(D) डी.एन.ए. (डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल)

Q44. हेटेरोस्टेमोनी क्या है ?
(A) समान लंबाई के 6 स्टामेन
(B) समान लंबाई में पेरिएंध से जुड़े स्टामेन
(C) विभिन्न लंबाई के स्टामेन
(D) समान लंबाई के 4 स्टामेन

Q45. निम्नलिखित में से असंगत संख्या को ज्ञात करें।
1, 4, 9, 16, 19, 36, 49, 64, 81
(A) 19
(B) 49
(C) 16
(D) 9

Q46. यदि एक निश्चित कूट में “MOTHER को URQKBU जाता है, तो PRINCIPAL’ को उस कूट में कैसे लिखा जाएगा
(A) SULQFLSDO
(B) MRFKZFMXI
(C) MUFQZLMDI
(D) MRFKZLMXI

Q47. एक ताँबे की तार का व्यास 0.5mm और प्रतिरोधक1.6 x 10-8Ωm है। इसके प्रतिरोध को 10Ωm के लिए तार की लंबाई क्या होगी?
(A) 142.7m
(B) 152.7 m
(C) 122.7m
(D) 1127m

Q48. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत बड़े पैमाने पर समझाने और समाज क्यों बनते हैं और क्यों मौलिक प्रश्न के उत्तर देने का प्रयास करता है
(A) ग्रांड सिद्धांत
(B) सामाजिक सिद्धांत
(C) संरचनात्मक सिद्धांत
(D) प्रतिमान सिद्धांत

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सी फॉर्मेट ऑटोशेप डायलॉग बॉक्स अंतर्गत एक टैब नहीं है ?
(A) पोज़िशन
(B) कॉल
(C) वेब
(D) कलर्स

Q50. कंपनी अधिनियम, 2013 में प्रभावित पक्षों को _ बजाय धोखाधड़ी के कमीशन पर केंद्रित है।
(A) परिणामस्वरूप हानि
(B) कैप्चरिंग
(C) दंड
(D) उपरोक्त में से

Q51. दिए गए निम्न डाटा का अध्ययन करें और उस पर निम्न प्रश्न के उत्तर दें।
छः दोस्त प्रिया, क्विंसी, रीना, श्वेता, टिंकल और वरीशा वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं।
• उन सभी का मुख वृत्त के केंद्र की ओर है।
• क्विंसी और श्वेता के बीच में टिंकल नहीं बैठी है .लेकिन समूह से कोई अन्य बैठी है।
• प्रिया, वारिशा के बाएँ बैठी है।
• रीना, प्रिया के दाएँ से चौथे स्थान पर है।
वरीशा के दाएँ कौन बैठी है ?
(A) प्रिया
(B) क्विंसी
(C) ट्किल
(D) उपरोक्त में से को

Q52. लड़कों की एक पंक्ति में, आकाश बाएँ से पाँचवा है और निखिल दाएँ से ग्यारहवाँ है। यदि आकाश दाएँ से पच्चीसवाँ है, तो आकाश और निखिल के बीच कितने लड़के हैं ?
(A) 13
(B) 15
(C) 12
(D) 14

Q53. यदि 2805 ÷ 2.55 = 1100 , तो 280.5 ÷ 25.5 =?
(A) 1.1
(B) 1.01
(C) 11
(D) 0.11

Q54. आई.पी.सी. की कौन-सी धारा अवज्ञा संगरोध नियम से संबंधित है ?
(A) 271
(B) 272
(C) 273
(D) 270

Q55. शृंखला पूर्ण करें। 1, 3, 7, 13, 21, ?
(A) 29
(B) 31
(C) 33
(D) 27

Q56. एक एकल परमाणु गैस का 1 मोल को एक द्विपरमाणु गैस के 3 मोल के साथ मिलाया जाता है। नियत आयतन पर मिश्रण की मोलर विशिष्ट ऊष्मा क्या है ?
(A) 9/4R
(B) 3/4R
(C) R
(D) 5/4R

Q57. जब एक प्रक्रिया का निष्पादन किया जाता है, तो इसे सेकंडरी स्टोरेज से मुख्य मेमोरी में लाया जाना है। इसे __ कहते हैं।
(A) शेड्यूलिंग
(B) पेजिंग
(C) शेयरिंग
(D) प्रोसेस लोडिंग

Q58. एक निश्चित भाषा में, MONEY का कूट 68, RACE का कूट 85, तो FUNGI को _ के रूप में कूटबद्ध करेंगे।
(A) 79
(B) 83
(C) 85
(D) 78

Q59. एक अस्पताल में 70 रोगियों के लिए 30 दिनों तक 1350 लीटर दूध की खपत होती है। 28 दिन में 1710 लीटर दूध कितने रोगियों में खपत होगी ?
(A) 85
(B) 95
(C) 105
(D) 59

Q60. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें। 2, 5, 10, 17, 26,
(A) 30
(B) 42
(C) 35
(D) 37


error: Content is protected !!