HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 1

Q81. 200 और 300 के बीच सभी विषम संख्याओं का योग है
(A) 25100
(B) 51200
(C) 12500
(D) 25000

Q82. कॉकरोच के एक्सोस्केलेटन में कठोर प्लेटें होती हैं, जिन्हें कहा जाता है
(A) स्क्लेराइट
(B) कोंड्रेटिन
(C) क्यूटिकल
(D) स्थानिकता

Q83. एक क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में पहचानने के लिए प्रयुक्त मान है
(A) प्रजातीय समता
(B) क्षेत्र
(C) आवास की आकृति
(D) चिटिन

Q84. निम्नलिखित प्रजाति में से किसमें सर्वाधिक विविधता है?
(A) स्तनधारी
(B) कवक
(C) मछलियाँ
(D) उभयचर

Q85. आने वाली विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ.डी.आई.)
(A) रोजगार सृजन नहीं करती है
(B) रोजगार ले जाती है
(C) मौजूदा रोजगार को रोक देती है
(D) रोजगार सृजन करती है.

Q86. हमारे संविधान द्वारा प्रदान किए गए मतदान अधिकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. हमारे देश में, 21 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक चुनाव में मतदान कर सकते हैं।
    II. लेकिन केवल दुर्लभ स्थितियों में कुछ अपराधी और विकृत दिमाग वाले व्यक्तियों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है। निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
    (A) केवल कथन (II) सही है
    (B) कथन (I) और (II) दोनों सही हैं
    (C) कथन (I) और (II) दोनों सही नहीं हैं
    (D) केवल कथन (I) सही है

Q87. निम्नलिखित में से किसके पास भारत में बैंक नोट जारी करने का एकमात्र अधिकार है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q88. वेब पोर्टल ई-गोपाल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
I. यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा शुरू किया गया।
II यह कृषकों को सभी रूपों में रोगमुक्त जर्म प्लाज्म खरीदने और बेचने सहित पशुधन प्रबंधन करने देता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन (I) और (II) दोनों सत्य हैं
(B) केवल कथन (II) सत्य है
(C) केवल कथन (I) सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q89. एलिफैटिक अमीन्स, अमोनिया से अधिक शक्तिशाली क्षार हैं, क्योंकि उनमें __ अल्काईल समूह होता है।
(A) -E प्रभाव
(B) -1 प्रभाव
(C) +1 प्रभाव
(D) + E प्रभाव

Q90. भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है
(A) 21
(B) 25
(C) 23
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

English Language

Q91. Give one-word substitute for the following:
Holding fast or keeping firm hold on an object or principle.
(A) Teetotaller
(B) Tenacious
(C) Tendency
(D) Tactile

Q92. Fill in the blank with appropriate words from the alternatives given below it.
I did not give him _ butter.
(A) fewer
(B) a few
(C) any
(D) some

Q93. Choose the right antonym of the word given in Capital letters from the alternatives given below it.
TAINTED
(A) Failure
(B) Bold
(C) Bigotry
(D) Pure

Q94. In this question, there are four alternatives following a word or phrase given as the key term. One of the alternatives best explains the meaning of that word or phrase. Spot the correct alternative.
Wily
(A) Cunning
(B) Angry
(C) Wise
(D) Stupid

Q95. In the following question, a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives. Select the one which best expresses the same sentence in Indirect/Direct speech.
“How clever of you to have solved the Puzzle so quickly!” said the master.
(A) The master shouted that he had solved the puzzle so quickly.
(B) The master was stunned that he had solved cleverly the puzzle.
(C) The master expressed that he was clever enough to solve the puzzle so quickly
(D) The master exclaimed with applause that it was very clever of him to have solved the puzzle so quickly.

हिन्दी भाषा

Q96. ‘तुम मन लगाकर पढ़ते तो अवश्य पास हो जाते।” यह वाक्य __ भूतकाल का उदाहरण है।
(A) अपूर्ण
(B) हेतु-हेतुमद्
(C) पूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97. उल्टा अर्थ देनेवाले शब्दों को _ कहते हैं।
(A) तद्भव
(B) विकारी
(C) विलोम
(D) तत्सम

Q98. पूर्वकालिक कृदंत अव्यय किसे कहते हैं ?
(A) यह अव्यय का रूप तात्कालिक कृदंत अव्यय के समान ‘ता’ को ‘ते’ आदेश करने से बनता है
(B) यह अव्यय भूतकालिक कृदंत विशेषण के अंत्य ‘आ’ को ‘ए’ आदेश करने से बनता है
(C) यह अव्यय धातु के रूप में रहता है, या धातु के अंत में ‘के’, ‘कर’ या ‘करके’ जोड़ने से बनता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q99. कारक __ प्रकार के होते है
(A) पाँच
(B) छ:
(C) नौ
(D) आठ

Q100. विशेषण के जिस रूप से दो से अधिक वस्तुओं में किसी एक के गुण की अधिकता व न्यूनता सूचित होती है, उसे __ कहते हैं।
(A) उत्तरावस्था
(B) उत्तमावस्था
(C) मूलावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं


error: Content is protected !!