Haryana Police Durga Shakti Official Answer Key 2021 || HSSC Durga Shakti Official Answer Key

HSSC Durga Shakti Official Answer Key: HSSC Police Durga Shakti Exam 12 December 2021 with Answer Key. Haryana Police Durga Shakti exam held on 12/12/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection. Haryana Police Durga Shakti Answer Key on December 12, 2021.

Exam Paper:- HSSC Dugra Shakti Exam 2021
Post:- Haryana Police Durga Shakti
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 12/12/2021 (10.30 A.M. to 12.00 P.M.) – Morning shift

PDF Download With Official Answer Key Click Here

HSSC Assistant Revenue Clerk 12 Dec 2021 Official Answer Key 2021 – Click Here

Haryana Police Durga Shakti Exam 12/12/2021 – Morning Shift Official Answer key

HSSC की तरफ से Durga Shakti Official Answer Key आ गयी है आप Official Answer Key के बाद आपके कितने प्रश्न ठीक है Comment जरूर करे।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक घटक नहीं है ?
(A) प्रोजेक्टर
(B) इनपुट यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) सीपीयू

Q.2 हरियाणा राज्य में बाजार समितियों के अधीक्षण और नियंत्रण के लिए 1 अगस्त 1969 को निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई ?
(A) हरियाणा अग्रिकल्चरल बोर्ड (एचएबी)
(B) हरियाणा स्टेट अग्रिकल्चरल बोर्ड (एचएसएबी)
(C) हरियाणा स्टेट अग्रिकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएएमबी)
(D) हरियाणा सिल्क एण्ड मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएमबी)

Q3. एक रुपए में 12 नारंगी बेचने के द्वारा एक व्यक्ति को 20% हानि होती है, 20% का लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपए में कितने बेचने चाहिए ?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 15

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा में स्थित नहीं है ?
(A) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित चित्र में दो डाइस (i) और (ii) दिये गये हैं। यदि छः निचले सतह पर हो, तो ऊपरी सतह पर कौन-सी संख्या होगी?

image 8
Haryana Police Durga Shakti Official Answer Key 2021 || HSSC Durga Shakti Official Answer Key 3

(A) 5
(B) 2
(C) 4
(D) 1

Q6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे सार्वजनिक उद्यम के उदाहरण हैं।
(A) नवरत्न
(B) महारत्न
(C) मिनिरत्न
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. 1859 में विला फ्रैंका की संधि किनके बीच हुई ?
(A) फ्रांस और ऑस्ट्रिया
(B) फ्रांस और इटली
(C) इटली और ऑस्ट्रिया
(D) इटली और जर्मनी

Q.8 एक घड़ी एक घंटे में 6 मिनट आगे चलती है और सुबह 8 बजे सही समय सेट किया जाता है। यह घड़ी उसी दिन शाम का 6 बजना कब दिखाएगी ?
(A) शाम 7 : 30 बजे
(B) शाम 7 बजे
(C) शाम 8: 30 बजे
(D) शाम 8 बजे

Q9. हरियाणा पुलिस ने एक नया सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन लॉन्च किया है. जिसका नाम ____ है, जो पुलिस को सभी आपराधिक रिकॉर्ड को डिजिटाइज़ और केंद्रीकृत करने की अनुमति देगा और एक जांच के दौरान एक केंद्रीकृत डेटाबेस के साथ एक संदिग्ध के विवरण का तुरंत मिलान करेगा। ,
(A) पुलिस डेटा सेन्ट्रलाइज़ेशन सिस्टम
(B) पुलिस डेटा एनालिटिक्स सिस्टम
(C) पुलिस डेटा डिजिटाइज़ेशन सिस्टम
(D) पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम

Q10. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंकों का 36% वांछित है। एक विद्यार्थी को 113 अंक मिले और वह 85 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया। अधिकतम अंक है
(A) 1008
(B) 550
(C) 640
(D) 500

Q11. निम्नलिखित में से किस नगर में हरियाणा सरकार ने एक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एन.सी.डी.सी.) स्थापित करने की योजना बनाई है ?
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) अंबाला
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कब गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग, पटना की स्थापना की गई थी ?
(A) मार्च 1971
(B) अप्रैल 1955
(C) अप्रैल 1972
(D) मई 1996

Q13. 14 वाँ गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) हवाना
(B) दिल्ली
(C) बैंगलोर
(D) बेलग्रेड

Q14.एक विद्यार्थी को अपने घर से कॉलेज जाने में एक घंटा और 40 मिनट लगता है। कॉलेज प्रातः 9 : 40 बजे शुरू होता है। यदि विद्यार्थी कॉलेज 10 मिनट पहले पहुँच जाता है, तो वह घर से कितना बजे निकला होगा ?
(A) प्रातः 8:00 बजे
(B) प्रातः 7:40 बजे
(C) प्रातः 7 45 बजे
(D) प्रातः 7 50 बजे

Q15. वर्तमान में हरियाणा में विधानसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 90
(B) 95
(C) 100
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

जो भी Students Answer key Check कर रहे है वो Telegram Channel Join जरूर करे क्योकि जब Official Answer key आएगी जब यह Post Update कर दी जायेगी और इसका Link Telegram पर डाल दिया जाएगा और PDF With Official Answer key भी Telegram – t.me/examzy पर डाल दी जायेगी

Q16. निम्नलिखित प्रश्न में 3 वृत्त हैं। पहला वृत्त गेंहूँ वाले क्षेत्र को दर्शाता है, दूसरा चावल और तीसरा चना के क्षेत्र को दर्शाता है।
गेंहूँ, चना और चावल के क्षेत्र को दर्शाता है

image 9
Haryana Police Durga Shakti Official Answer Key 2021 || HSSC Durga Shakti Official Answer Key 4

(A) E
(B) C
(C) D
(D) A

Q17. एक__छोटे डाटा सुरक्षा आक्रमण की एक श्रृंखला है जो एक साथ बड़े आक्रमण में परिणित होती है।
(A) आईपीआर उल्लंघन
(B) फिशिंग
(C) डॉक्सिंग
(D) सलामी आक्रमण

Q18. 60 लीटर के एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2: 1 है। यदि दूध और पानी का अनुपात 1: 2 करना है, तो आगे मिलाए जाने वाले पानी की मात्रा लीटर में होगी
(A) 60
(B) 30
(C) 40
(D) 20

Q19. निम्नलिखित में से हरियाणा की भैंस की कौन-सी किस्म को ‘भारत का काला सोना’ कहा जाता है ?
(A) नागपुरी
(B) सुरती
(C) नीली रावी
(D) मुर्रा

Q20. एक चक्र में वोल्टेज Osts हेतु V= Vosinot, Ist ≤2n के लिए V=-V, sincot के रूप में परिवर्तित होता है। एक चक्र के लिए वोल्टेज का औसत मान है

(A) Vo /2
(B) 2Vo
(C) Zero
(D) Vo/2


11 thoughts on “Haryana Police Durga Shakti Official Answer Key 2021 || HSSC Durga Shakti Official Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!