HSSC Fire Operator Driver Answer key 30 Dec 2023 | HSSC Fire Operator Answer key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. __ डिग्री सेल्सियस में पानी ठोस अवस्था में बदल जाता है।
(A) 100
(B) 5
(C) 0
(D) 2
(E) अप्रयासित

Q22. SQL (स्ट्रक्चर्ड क्वेअरी लेंग्वेज) में __ किसी चर के समूह या डेटा के सेट के भीतर अंतर को संदर्भित करता है ।
(A) रेंज
(B) सटीकता
(C) मानक विचलन
(D) सत्यापन
(E) अप्रयासित

Q23. हरियाणा के __ जिले में सरस्वती संरक्षण अभयारण्य स्थित है ।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) कैथल
(E) अप्रयासित

Q24. सर्वथा भिन्न ज्ञात कीजिये ।
(A) 4774
(B) 363
(C) 4174
(D) 3773
(E) अप्रयासित

Q25. ऊँचाई में एक इमारत __ को ऊँची इमारतों के रूप में माना जाएगा । या उससे ऊपर से नीचे
(A) 15m
(B) 15m
(C) 14m
(D) 12 m
(E) अप्रयासित

Q26. 9 लीटर वाटर एक्स्टिंग्यूशर के लिए गैस कार्ट्रिज का अधिकतम आकार __ ग्राम है।
(A) 10
(B) 120
(C) 60
(D) 180
(E) अप्रयासित

Q27. निम्नलिखित में से कौन-सी जहरीली गैस है ?
(A) आर्गन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) हीलियम
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(E) अप्रयासित

Q28. __ नॉट का प्रयोग बेहोश व्यक्ति को नीचे करने के लिए स्लिंग के रूप में किया जाता है ।
(A) बाउलाइन
(B) रीफ नॉट
(e) हाफ हिच
(D) चेयर नॉट
(E) अप्रयासित

Q29. ठोस से द्रव में अवस्था परिवर्तन के दौरान जो ऊष्मा अवशोषित होती है, उसे __ कहा जाता है।
(A) द्रवीभूत चरण
(B) निषेध
(C) आग दमन
(D) अव्यक्त ऊष्मा
(E) अप्रयासित

Q30. कम और मध्यम खतरे वाली औद्योगिक इमारतों को केवल __ ऊँचाई तक ही अनुमति दी जाती है ।
(A) 18m
(B) 20m
(C) 25m
(D) 22m
(E) अप्रयासित

Q31. __ प्रकार के अग्निशामक भंडारण कंटैनर से निर्वहन के लिए अपना दबाव प्रदान करते हैं ।
(A) पानी
(B) फोम
(C) DCP
(D) CO2
(E) अप्रयासित

Q32. __ विधि में कर्मीदल आग के किनारे से कुछ दूरी पर एक अग्नि रेखा का निर्माण करता है ।
(A) निर्धारित जला
(B) पूर्व अग्नि योजना
(C) पेंसिलिंग
(D) पैरालेल अटैक
(E) अप्रयास

Q33. डाटाबेस डिजाइन के E-R मॉडल में E-R का क्या अर्थ है ?
(A) एंटिटि – रिलेशनशिप
(B) एरर रिसोल्यूशन
(C) इवेंट – रेस्पोन्स
(D) एफिशियन्सी – रोबस्टनेस
(E) अप्रयासित

Q34. निम्नलिखित दर नियतांक का अभिक्रिया क्रम की पहचान करें ।
k = 2.3 x 10-5 L mol-1 s-1.
(A) द्वितीय क्रम
(B) शून्य क्रम
(C) प्रथम क्रम
(D) तृतीय क्रम
(E) अप्रयासित

Q35. एंटिपाइरेटिक औषधियों का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है ?
(A) रक्त कैंसर के लिए दवाएं
(B) दवाएं बुखार कम करती हैं
(C) शरीर को राहत देने वाली दवाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q36. अव्यक्त ऊष्मा को __ में मापा जाता है ।
(A) एम्पीयर
(B) मीटर
(C) ग्राम
(D) जूल प्रति यूनिट मास
(E) अप्रयासित

Q37. __ प्रणालि में इंटरमीडिएट पंपों को आपूर्ति पंप और आग के बीच रखने की व्यवस्था की जाती है।
(A) ओपन सर्किट
(B) क्लोज्ड सर्किट
(C) ट्रक रिले
(D) टर्न टेबल रिले
(E) अप्रयासित

Q38. 93°C बल्ब टाइप स्प्रिंक्लर के लिए कलर कोड है ।
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
(E) अप्रयासित

Q39. NBC (एनबीसी) का विस्तार करें।
(A) नेता नैशनल ब्यूरो कोड
(B) न्यू बिज़नेस कोड
(C) नैचुरल बैक्टीरियल कान्सन्ट्रेशन
(D) नैशनल बिल्डिंग कोड
(E) अप्रयासित

Q40. कुल बाढ़ की स्थिति में कौन-सी सुरक्षा आवश्यकताएँ सही नहीं हैं ?
(A) दिशात्मक संकेतों के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करें
(B) चेतावनी संकेत संरक्षित क्षेत्र के अंदर स्थित होना चाहिए
(C) ऑपरेशन से कुछ मिनट पहले अलार्म सक्रिय
(D) विस्फोटक क्षेत्रों में स्थापित CO2 को धातु के नॉजल के साथ प्रदान किया जाना चाहिए
(E) अप्रयासित

Floating Telegram Button WhatsApp Icon