HSSC Fire Operator Driver Answer key 30 Dec 2023 | HSSC Fire Operator Answer key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. पराबैंगनी डिटेक्टर __ nm से कम तरंगदैर्ध्य के साथ काम करते हैं ।
(A) 100
(B) 50
(C) 200
(D) 300
(E) अप्रयासित

Q42. __ एक उपकरण है जो दो लैन (LAN) या एक ही लैन (LAN) के दो खंडों को जोड़ता है ।
(A) हब
(B) स्विच
(C) रूटर
(D) ब्रीड्ज
(E) अप्रयासित

Q43. हरियाणा सरकार ने पंजाबी को राज्य की द्वितीय भाषा के रूप में अधिसूचित __ में किया।
(A) 1947
(B) 1968
(C) 1966
(D) 2010
(E) अप्रयासित

Q44. विश्व होमियोपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 मार्च
(B) 11 अप्रैल
(C) 10 मार्च
(D) 10 अप्रैल
(E) अप्रयासित

Q45. फोम का उत्पादन फोम कॉन्सेंट्रेट को __ के साथ मिलाकर किया जाता है।
(A) CO2
(B) पाउडर
(C) पानी
(D) तेल
(E) अप्रयासित

Q46. निम्नलिखित में से भौतिक मात्राओं का कौन-सा युग्म समान इकाई में दर्शाया जा सकता है ?
(A) ऊष्मा और तापमान
(B) ऊष्मा और कार्य
(C) तापमान और मोल
(D) विशिष्ट ऊष्मा और ऊष्मा
(E) अप्रयासित

Q47. फ्लेम कटिंग उपकरण एसिटिलीन गैसों और __ के संयोजन के साथ काम करते हैं।
(A) ऑक्सीजन
(B) तेल
(C) द्रव
(D) पानी
(E) अप्रयासित

Q48. TAC के अनुसार, साधारण जोखिम वाले उद्योगों के लिए __ जल भंडारण की सिफ़ारिश की जाती है ।
(A) 1 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(B) 3 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(C) 2 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(D) 4 घंटे से कम उपस्थित पंपिंग क्षमता नहीं
(E) अप्रयासित

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सा सक्रिय अग्नि सुरक्षा प्रणाली है ?
(A) आग प्रतिरोध रेटेड दीवारों और फर्श
(B) मैनुअल या स्वचालित आग का पता लगाने
(C) इग्निशन स्रोतों को कम करना
(D) आपतकालीन निष्क्रमण
(E) अप्रयासित

Q50. मराठा शासक तांत्या टोप ने हरियाणा के इस स्थान पर एक किला बनवाया
(A) महेन्द्रगढ़
(B) नरवाना
(C) भिवानी
(D) जींद
(E) अप्रयासित

Q51. in + in + 1 + in + 2 + in + 3 का सरलीकृत रूप है
(A) 0
(B) – 1
(C) 1
(E) अप्रयासित

Q52. SQL में (स्ट्रक्चर्ड क्वेअरी लेंग्वेज) __ एक विशेषता वाले संख्यात्मक मानों का औसत है ।
(A) बहुलक
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q53. CABA का अर्थ है
(A) कम्प्रेस्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(B) कम्पेल्ल्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(C) कम्पेअर्ड ऍअर ब्रीतिंग ऐपॅरेटस
(D) कम्पेल्ड ऍअर ब्लड ऐपॅरेटस
(E) अप्रयासित

Q54. नारंगी रंग के बल्ब टाइप स्प्रिंक्लर का तापमान कितना होता है ?
(A) 57°C
(B) 79°C
(C) 68°C
(D) 93°C
(E) अप्रयास

Q55. मानव शरीर का सामान्य शरीर तापमान __ होता है ।
(A) 39°C
(B) 37°C
(C) 35°C
(D) 38°C
(E) अप्रयासित

Q56. किसी वस्तु की गति के कारण होने वाली ऊर्जा को __ कहा जाता है।
(A) संभावित ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) तापीय ऊर्जा
(D) शक्ति
(E) अप्रयासित

Q57. पानी __ वायुमंडलीय दाब पर उबलता है।
(A) 0°C
(B) 35°C
(D) 100°C
(C) 86°C
(E) अप्रयासित

Q58. पानी के स्प्रे का प्रयोग __ आग पर नहीं किया जा सकता है।
(A) वर्ग A
(B) दहनशील ठोस
(C) लकड़ी, कागज़
(D) वर्ग C
(E) अप्रयासित

Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा संचरण का तरीका नहीं है ?
(A) विकिरण
(B) कंडक्शन
(C) कन्वेक्शन
(D) विस्फोट
(E) अप्रयासित

Q60. डेल्यूज प्रणालियों में __ प्रकार के स्प्रिंक्लर लगाए गए हैं ।
(A) बंद किया हुआ
(B) दबाव
(C) खुला
(D) प्लास्टिक
(E) अप्रयासित

Floating Telegram Button WhatsApp Icon