HSSC Fire Operator Driver Answer key 30 Dec 2023 | HSSC Fire Operator Answer key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. पैरेलल प्रोसेसिंग का प्राथमिक लाभ क्या है ?
(A) कम बिजली की खपत
(B) प्रोसेसिंग की गति में वृद्धि
(C) कम लागत
(D) उन्नत सॉफ्टवेयर संगतता
(E) अप्रयासित

Q62. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
(E) अप्रयासित

Q63. प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा ?
W – 144, ? , S – 100, Q – 81, O – 64
(A) U – 121
(B) V – 121
(C) U – 122
(D) V – 128
(E) अप्रयासित

Q64. मैनुअल फायर अलार्म सिस्टम में निम्नलिखित में से कौन-सा राइसिंग अलार्म की मैनुअल प्रणाली है ?
(A) रोटरी घड़ियाल
(B) छिड़क
(C) डिटेक्टर
(D) आग दमन
(E) अप्रयासित

Q65. __ तरल या गैसों के गतिमान कणों द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण है।
(A) कंडक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) अनइनहिबिशन
(D) इनहिबिशन
(E) अप्रयासित

Q66. नैशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार __ डमारतें आक्युपेंसी के ग्रुप H के अंतर्ग आती है ।
(A) शिक्षात्मक
(B) भंडारण
(C) औद्योगिक
(D) आवासीय
(E) अप्रयासित

Q67. जिस क्षेत्र से केवल एक दिशा में बचना संभव है, वह है
(A) निकास बिंदु
(B) असेंब्ली
(C) डेड एन्ड
(D) रैसर
(E) अप्रयासित

Q68. पायथन में __ फंक्शन एक पूर्णांक देता है जो फ़ाइल में फ़ाइल ऑब्जेक्ट की प्रस्तुत स्थिति को निर्दिष्ट करता है ।
(A) seek ()
(B) tell ()
(C) read ()
(D) write()
(E) अप्रयासित

Q69. यदि | x – 2 | ≤ 1 है, तो
(A) x ∈ (-1, 3)
(B) x ∈ [-1, 3)
(C) x ∈ (1, 3)
(D) x ∈ [1, 3]
(E) अप्रयासित

Q70. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 74.3%
(B) 75.4%
(C) 82.14%
(D) 65.46%
(E) अप्रयासित

Q71. TAC का मतलब है।
(A) ट्रैफ़िक ऐक्सेस कन्ट्रोल
(B) ट्रैफ़िक अड्वान्स कमिटि
(C) टैरिफ अड्वान्स कमिटि
(D) टैरिफ़ अड्वाइज़रि कमिटि
(E) अप्रयासित

Q72. _ प्रणाली आंतरिक आग से इमारत को सुरक्षा प्रदान करती है।
(A) चर
(B) स्प्रिंक्लर
(C) CO2
(D) हाइड्रेट
(E) अप्रयासित

Q73. ऑक्सीजन का रासायनिक सूत्र __ है।
(A) O2
(B) CO
(C) CO2
(D) H2
(E) अप्रयासित

Q74. निम्नलिखित में से कौन सी सिंथेटिक रस्सी का प्रकार है ?
(A) मनीला
(B) नायलॉन
(C) कपास
(D) साइसॅल
(E) अप्रयासित

Q75. अग्निशमन उद्देश्यों के लिए एक इमारत में स्थापित एक लंबवत पाइप जो पानी से स्थायी रूप से चार्ज होता है, वह __ होता है ।
(A) वेट राइजिंग मेन
(B) कुल बाढ़
(C) ड्राई राइजिंग मेन
(D) स्थानीय अनुप्रयोग
(E) अप्रयासित

Q76. AR-AFFF का प्रयोग फ्यूयल फायर में किया जाता है, इसमें __ होता है ।
(A) लकड़ी
(B) धातु
(C) विद्युत
(D) अल्कोहॉल
(E) अप्रयासित

Q77. MCB का पूर्ण रूप है
(A) माइनर कंट्रोल बोर्ड
(B) मिनिएचर कंट्रोल ब्रेकर
(C) मिनिएचर सर्किट बोर्ड
(D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(E) अप्रयास

Q78. जब किसी इमारत का उपयोग एक से अधिक प्रकार के अधिभोग के लिए किया जाता है, तो उसे __ कहा जाता है।
(A) मिश्रित अधिभोग
(B) हल्का खतरा अधिभोग
(C) खतरनाक अधिभोग
(D) भंडारण इमारत
(E) अप्रयासित

Q79. वह तापमान जिस पर कोई तरल उबलता है और वाष्प बन जाता है, वह __ होता है।
(A) गलनांक
(B) क्वथनांक
(C) हिमांक
(D) घनत्व
(E) अप्रयासित

Q80. एक मॉडेम की संचरण गति (जिस दर पर यह डेटा भेज सकता है) को _ में मापा जाता है।
(A) हर्ट्ज
(B) बाइट्स
(C) बिट्स प्रति सेकंड (bps)
(D) वाट
(E) अप्रयासित

Floating Telegram Button WhatsApp Icon