HSSC Fire Operator Driver Answer key 30 Dec 2023 | HSSC Fire Operator Answer key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
7, 26, 63, 124, 215, 342, ?
(A) 391
(B) 481
(C) 421
(D) 511
(E) अप्रयासित

Q82. एक्सटेंशन लैडर के मूविंग पार्ट्स को ऊपर उठाने या नीचे करने के लिए यूटिलिटी रोप को __ कहा जाता है ।
(A) हार्ड लाइन
(B) हाला
(C) तार रस्सी
(D) पुल्लर
(E) अप्रयासित

Q83. फोम आग बुझाने वाला या तो गैस कार्ट्रिज प्रकार या __ प्रकार का हो सकता है।
(A) संग्रहित दबाव
(B) रासायनिक दबाव
(C) सिलिंडर दबाव
(D) हाइड्रॉलिक दबाव
(E) अप्रयासित

Q84. 19.5% ऑक्सीजन स्तर को __ स्थिति माना जाता है।
(A) समृद्ध
(B) फ़ेन्टिंग
(C) सामान्य
(D) न्यूनतम सुरक्षित
(E) अप्रयासित

Q85. वेट राइसर सिस्टम में वर्टिकल पाइप का आकार __ mm आंतरिक व्यास से कम नहीं होना चाहिए ।
(A) 65mm
(B) 100mm
(C) 50mm
(D) 74mm
(E) अप्रयासित

Q86. TEC (टीईसी) का पूर्ण रूप क्या होता है ?
(A) टाइपिकल इन्वाइरन‌मेंट कंट्रोल
(B) टर्नरी यूटेक्टिक क्लोराइड
(C) टेंडर इक्युपमेंट कमिशन
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q87. वोल्ट = एम्पीयर x __
(A) ओम
(B) रेसिस्टेन्स
(C) वाट
(D) वोल्टेज
(E) अप्रयासित

Q88. स्पार्ज पाइप _ की सुरक्षा के लिए उपयोगी है।
(A) हीटिंग से इंजन
(B) सड़क पर पानी के लिए जमीनी आग से टायर
(C) रेडिएंट हीट से वाहन
(D) होज़ेस को खराब होने से
(E) अप्रयासित

Q89. ज्वलनशील धातुओं से जुड़ी आग के श्रेणी __ आग के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
(A) A
(B) C
(C) B
(D) D
(E) अप्रयासित

Q90. प्रत्येक __ वर्षों में जल अग्निशामकों के लिए हाइड्रोस्टैटिक दबाव परीक्षण की आवश्यकता होती है।
(A) 3
(B) 8
(C) 5
(D) 10
(E) अप्रयासित

Q91. सिस्टम सॉफ्टवेयर का क्या उद्देश्य है ?
(A) दस्तावेज़ और प्रस्तुति बनाने के लिए
(B) इंटरनेट चलाने और वेब कंटेंट तक पहुँचने के लिए
(C) कंप्यूटर हार्डवेयर संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए
(D) फोटो और ग्राफिक के एडिट के लिए
(E) अप्रयासित

Q92. इस झील को ओट्टू जलाशय भी कहते हैं
(A) सुखना झील
(B) जुई कैनल
(C) धनुर झील
(D) दीवानावाला झील
(E) अप्रयासित

Q93. __ एक यौगिक ग्रंथि है जो अंतःस्रावी और बहिस्रवी ग्रंथि दोनों की तरह कार्य करती है ।
(A) एड्रिनल ग्रंथि
(B) थाइमस
(C) अग्नाशय
(D) पैराथायरॉइड ग्रंथि
(E) अप्रयासित

Q94. __ तब बनता है जब अमिश्रणीय तरल एक साथ उत्तेजित होते हैं और एक तरल दूसरे में फैल जाता है ।
(A) डाइल्यूशन
(B) स्मोदरिंग
(C) एमल्शन
(D) वायुमंडलीय दबाव
(E) अप्रयासित

Q95. आग की बाल्टियों को __ रंग से रंगा जाता है ।
(A) ब्राइट रेड
(B) लकड़ी
(C) स्टील
(D) मैरून
(E) अप्रयासित

Q96. एक इमारत में किसी भी बिंदु से अंतिम निकास तक निकलने के साधन का हिस्सा बनने वाले मार्ग को __ कहा जाता है ।
(A) फायर डोर
(B) फायर लिफ्ट
(C) आग निकासी
(D) बचाव का रास्ता
(E) अप्रयासित

Q97. __ के अधिकतम काम का दबाव के लिए इंस्टॉलेशन स्टोरेज टैंक डिज़ाइन से प्री-मिक्सड फोम किया गया ।
(A) 10 बार
(B) 12 बार
(C) 7 बार
(D) 20 बार
(E) अप्रयासित

Q98. बिजली से आग लगने की स्थिति में किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग नहीं करना चाहिए ?
(A) शुष्क पाउडर आग बुझाने वाल
(B) CO2 आग बुझाने वाला
(C) फोम आग बुझाने वाला
(D) FM 200 आग बुझाने वाला
(E) अप्रयासित

Q99. निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक मेमोरी का एक सामान्य प्रकार है ?
(A) कैशे मेमोरी
(B) सोलिड स्टेट ड्राइव (SSD)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) मैग्नेटिक टेप
(E) अप्रयासित

Q100. दैनिक हरिभूमि __ से निकलने वाला प्रथम राष्ट्रीय समाचारपत्र है ।
(A) हिसार
(B) गुरुग्राम
(C) रोहतक
(D) कैथल
(E) अप्रयासित

Leave a Comment

EXAMZY

✅सरकारी भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

Join Now