Q21. रानिया विधानसभा क्षेत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
Q22. हरियाणा से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 10
(D) 6
Q23. निम्नलिखित इकाईयों में से कौन-सी आंकड़ों की सबसे बड़ी मात्रा दर्शाती है ?
(A) गीगाबाईट
(B) किलोबाईट
(C) मेगाबाईट
(D) टेराबाईट
Q24. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं थे?
(A) महावीर प्रसाद
(B) धर्मवीर
(C) ओम प्रकाश चौटाला
(D) जी. डी. तापसे
Q25. ग्राम पंचायतों की संख्या वर्तमान में हरियाणा के किस जिले में सबसे कम है?
(A) रोहतक
(B) फरीदाबाद
(C) पंचकुला
(D) पानीपत
Q26. विषम संख्यात्मक युग्म चुनिए ।
(A) 49-42
(B) 83-75
(C) 25-17
(D) 58-50
Q27. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ?
(A) 1761
(B) 1556
(C) 1526
(D) 1664
Q28. कौन-सा नगर गुरुग्राम की तहसील नहीं है ?
(A) पटौदी
(B) मानेसर
(C) फारुख नगर
(D) कोसली
Q29. ‘a’ चौड़ाई वाली एक दरार को सफेद प्रकाश से प्रकाशित किया जाता है । ‘a’ के किस मान के लिए तरंगदैर्घ्य 650nm के लाल प्रकाश हेतु प्रथम न्यूनतम θ = 15° पर होगा? (दिया है sin 15° = 0.2588)
(A) 10m
(B) 5m
(C) 2.5m
(D) 4.5m
Q30. _ इंटरनेट पर सर्वरों के बीच ईमेल भेजने के लिए प्रयुक्त एक प्रोटोकॉल है।
(A) रियल टाइम प्रोटोकॉल (RTP)
(B) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP)
(C) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (SMTP)
(D) हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (HTTP)
Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में पंचायती राज का दूसरा स्तर है?
(A) जिला पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q32. दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित कीजिए।

(A) 4
(B) 2
(C) 7
(D) 3
Q33. निम्नलिखित में से किस नदी का स्रोत शिवालिक की पहाड़ियों में नहीं है?
(A) मार्कंड
(B) टांगरी
(C) दोहन
(D) घग्गर
Q34. रीना की आयु सुनीता की दोगुनी है । 3 वर्ष पूर्व, वह सुमीता से तीन गुणा बड़ी थी। अब रीना की आयु क्या है?
(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Q35. शिवाजी के मंत्रीमंडल के अष्टप्रधानों में वित्तमंत्री को _ के नाम से जाना जाता था।
(A) सुमंत
(B) पेशवा
(C) शुरू नवीस
(D) अमात्य
Q36. यदि किसीभाषा में REMOTE’ का कूट ‘ROTEME’ है, तो ‘PNIICC के लिए कौन-सा शब्द आएगा?
(A) PICKLE
(B) PICNIC
(C) PICKED
(D) PIECES
Q37. एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय करने का अंतिम अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
(A) लोकसभा के स्पीकर
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रीमंडल
(D) उपराष्ट्रपति
Q38. हरियाणा में एच.वी.पी.एन.एल. का मतलब है
(A) हरियाणा वोल्टेज परचेस निगम लिमिटेड
(B) हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
(C) हरियाणा वोल्टेज प्रसारण निगम लिमिटेड
(D) हरियाणा विद्युत परचेस निगम लिमिटेड
Q39. __ में काँग्रेस ने लाहौर में हुए अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ को अपना लक्ष्य बनाया ।
(A) 1929
(B) 1919
(C) 1939
(D) 1928
Q40. इल्तुतमिश किस वंश का राजा था ?
(A) तुगलक वंश
(B) लोदी वंश
(C) गुलाम वंश
(D) मुगल वंश