Q41. 1946 में भारत की संविधान सभा के अंतरिम सभापति कौन थे ?
(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
Q42. “स्वतंत्रता व्यक्ति के व्यक्तित्व में बाह्य अवरोध के बिना अभिव्यक्ति करने की आजादी है” यह _ द्वारा कहा गया।
(A) प्रोफेसर जी. डी. एच. कोले
(B) प्रोफेसर लास्की
(C) सीले
(D) टी. एच. ग्रीन
Q43. हरियाणा राज्य प्रतिवर्ष 23 सितंबर को शहीदी दिवस’ किसकी स्मृति में मनाता है ?
(A) राजा नाहर सिंह
(B) राव तुलाराम
(C) बहादूर शाह
(D) नूर मोहम्मद खान
Q44. यदि

(A) 14.4
(B) 0.0144
(C) 144
(D) 1.44
Q45. ‘असत्य घोषणा करना’ हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में उल्लिखित है ?
(A) धारा 181
(B) धारा 161
(C) धारा 191
(D) धारा 171
Q46. एक तस्वीर की ओर इशारा करके एक व्यक्ति ने कहा, “मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है”। वह तस्वीर किसकी है
(A) उसके पिता की
(B) उसकी अपनी
(C) उसके भतीजे की
(D) उसके पुत्र की
Q47. हथिनी कुंड बैराज हरियाणा में किस नदी पर स्थित है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) दोहन
(D) सरस्वती
Q48. एमएस एक्सेल में, एक वर्कशीट, जिसे _ भी कहते हैं, एक सारणी है जिसमें आप आँकड़े और आँकड़ों के नाम प्रविष्ट करते हैं।
(A) रॉम
(B) आँकड़ा समुच्चय
(C) आँकड़ा कक्ष
(D) स्प्रेडशीट
Q49. हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में एक बागवानी परियोजना स्थापित करने के लिए किस देश के साथ भागीदारी की है?
(A) जापान
(B) यू.एस.ए.
(C) फ्रांस
(D) इजरायल
Q50. हरियाणा की प्रत्येक पंचायत समिति द्वारा विभिन्न समितियों की नियुक्ति की जानी चाहिए और प्रत्येक समिति का पदेन सचिव __ को होना चाहिए।
(A) कार्यपालक अधिकारी
(B) अध्यक्ष
(C) आयुक्त
(D) राष्ट्रपति
Q51. भूकंप की तरंगों को अभिलेखित करने वाले उपकरण का क्या नाम है ?
(A) सिस्मोग्राफ
(B) पॉलीग्राफ
(C) बैरोग्राफ
(D) एनीमोग्राफ
Q52. हरियाणा की प्रत्येक पंचायत समिति को विभिन्न समितियों की नियुक्ति करनी चाहिए, प्रत्येक समिति में अध्यक्ष सहित अधिकतम कितने सदस्य होने चाहिए ?
(A) 10
(B) 6
(C) 12
(D) 8
Q53. ⅔, ¾, ⅘ और ⅚ में सबसे बड़ी और सबसे छोटी भिन्न का अंतर क्या है ?
(A) 1/20
(B) ⅙
(C) 1/30
(D) 1/12
Q54. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अनुसार एक जिला परिषद की एक विशेष बैठक में कार्य होने के लिए वांछित कोरम क्या है ?
(A) कुल सदस्यों का एक तिहाई
(B) उस समय के लिए वास्तविक रूप से सेवारत सदस्यों का एक तिहाई
(C) उस समय के लिए वास्तविक रूप से सेवारत सदस्यों का आधा
(D) कुल सदस्यों का आधा
Q55. __ एक छोटा कैलेंडर है, जिससे डाटा-एंट्री वाले लिपिक एक तिथि प्रविष्ट कर सकते हैं।
(A) कॉम्बो बॉक्स
(B) टेक्स्ट बॉक्स
(C) डेट पिकर
(D) फॉर्म
Q56. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 का कौन-सा अध्याय ‘जिला परिषद के कर्तव्यों और कार्यों’ से संबंधित है ?
(A) अध्याय XII
(B) अध्याय XVI
(C) अध्याय IX
(D) अध्याय X
Q57.

C के स्थान पर क्या होगा?
(A) 9
(B) 9.5
(C) 11
(D) 11.5
Q58. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के लिए सही उत्तर चुनिए।
(A) अध्याय XVIII ‘जिला परिषद’ से संबंधित है
(B) अध्याय XVIII संपत्ति, वित्त और कराधान’ से संबंधित है
(C) अध्याय XVIII कार्य के संचालन’ से संबंधित है
(D) अध्याय XVII ‘जिला परिषद के पर्यवेक्षण’ से संबंधित है
Q59. यदि a+b= 5 और 3a+2b = 20 है, तो (3a + b) होगा
(A) 20
(B) 10
(C) 25
(D) 15
Q60. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा में बल्लभगढ़ का शासक था और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल था?
(A) राजा नाहर सिंह
(B) राजा पृथु
(C) यादवींद्र सिंह
(D) महाराजा अग्रसेन