HSSC Group 56 Answer key 17 Aug 2024 1st Shift | HSSC Group 56 Answer key

HSSC Group 56 Answer key 17 Aug 2024 1st Shift: HSSC CET Mains is conducted by the Haryana Staff Selection Commission for Group C posts. HSSC Group 56 Examination will be held on 17 August 2024. The HSSC JE 2024 Examination will be held in ONE shift. Timings for HSSC Group 56 2024 Examination is 10:15 AM to 12:00 PM. HSSC Group 56 2024 Question Papers will be available here to download in PDF format.

The HSSC Group 56 Written Exam is OMR-based. The HSSC Group 56 comprises 100 MCQ-based questions that carry 1 mark for each question. HSSC Group 56 Written Exam includes questions from Subject related, General Intelligence, General Knowledge, Science, Computer, and Mathematics topics.

HSSC Group 56 Answer key 17 Aug 2024 1st Shift

HSSC Group 56 Answer key 17 Aug 2024 1st Shift
HSSC Group 56 Answer key 17 Aug 2024 1st Shift | HSSC Group 56 Answer key 2

Exam Name: HSSC CET Mains Exam Paper 2024
Exam Post: Group 56
Exam Organizer: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 17/08/2024
Download Question Paper PDF – Click Here



HSSC Group 56 With Official Answer key 17 August 2024

Haryana CET 2024: Admit Card, Notification, Apply Online, Exam Date for Various Groups, All Updates

Q1. _________ एक सिलिकॉन चिप है जिसमें एक बहुत ही छोटे क्षेत्र पर संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है।
(A) ट्यूरिंग मशीन
(B) पास्कलाइन
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) ट्रांजिस्टर
(E) अप्रयासित

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सी दुनिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है ?
(A) चिल्का
(B) कैस्पियन सागर
(C) विक्टोरिया झील
(D) मिशिगन
(E) अप्रयासित

Q3. औसत प्रतिरोधक बल जो 5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की गति को 0.2 सेकंड में 65 सेमी/से से 15 सेमी/से पर लाने के लिए उस पर लगना आवश्यक है
(A) 100N
(B) 25N
(C) 50N
(D) 12.5N
(E) अप्रयासित

Q4. यदि किसी महीने का सातवाँ दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले है, तो महीने के उन्नीसवें दिन कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
(E) अप्रयासित

Q5. इस संरक्षित क्षेत्र में दिल्ली टीला पहाडी श्रेणी के अंतिम जीवित अवशेष हैं
(A) भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य
(B) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(C) असोला-भट्टी वन्यजीव अभयारण्य
(D) अबूबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(E) अप्रयासित

Q6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें ।

  1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) हरियाणा सरकार के लेखा के संकलन और तैयारी के लिए जिम्मेदार हैं।
  2. यह कार्य महालेखाकार (A & E) हरियाणा के कार्यालय के माध्यम से किया जाता है।
    (A) केवल कथन 1 सही है
    (B) केवल कथन 2 सही है
    (C) दोनों कथन 1 और 2 गलत हैं
    (D) दोनों कथन 1 और 2 सही हैं
    (E) अप्रयासित

Q7. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1985
(D) 1998
(E) अप्रयासित

Q8. पृथ्वी __ को सूर्य के अत्यंत निकट होगी।
(A) 21 जून
(B) 4 जुलाई
(C) 23 सितंबर
(D) 3 जनवरी
(E) अप्रयासित

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लेटलेट्स का दूसरा नाम है ?
(A) थ्रोम्बोसाइट्स
(B) एरिथ्रोसाइट्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q10. यदि U 100 तत्वों वाला एक सार्वभौमिक समुच्चय है। A और B दो ऐसे समुच्चय है कि n(A) = 50, n(B) = 60, n(A∩B) = 20 तो n(A’∩B’) =
(A) 40
(B) 20
(C) 90
(D) 10
(E) अप्रयासित

Q11. 4 के प्रथम 6 गुणजों का माध्य क्या है ?
(A) 13.5
(B) 14.5
(C) 14
(D) 16
(E) अप्रयासित

Q12. 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) निर्मला सीतारामन
(B) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
(C) एन. के. सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q13. वह अभिलेख जिसमें उडीसा के राजा खारवेल के अभियानों के बारे में विवरण दिया गया है
(A) ऐहोले अभिलेख
(B) इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख
(C) हाथीगुम्फा गुहा अभिलेख
(D) हलमिडी अभिलेख
(E) अप्रयासित

Q14. किसी और के विचार या कार्य को अपने विचार या कार्य के रूप में प्रस्तुत करना __ कहलाता है।
(A) चोरी
(B) कॉपीराइट
(C) नकल
(D) साहित्यिक चोरी
(E) अप्रयासित

Q15. कृषि विकास में उल्लेखनीय वृद्धि का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
(A) श्वेत क्रांति
(B) रजत क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) नीली क्रांति
(E) अप्रयासित

Q16. हरियाणा के _ जिले में सर्वाधिक सड़क घनत्व है।
(A) पंचकुला
(B) फरीदाबाद
(C) जिंद
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित

Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) जून का दूसरा शुक्रवार
(B) मई का तीसरा शुक्रवार
(C) मार्च का तीसरा सोमवार
(D) जून का दूसरा सोमवार
(E) अप्रयासित

Q18. यदि tan θ = √3, तो sec θ =
(A) 2/√3
(B) 2
(C) √3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q19. cotθ + tanθ = 2 का सामान्य हल है
(A) θ = nπ/2 +(-1)n π/8
(B) θ = nπ/2 +(-1)n π/6
(C) θ = nπ/2 +(-1)n π/4
(D) θ = nπ +(-1)n π/8
(E) अप्रयासित

Q20. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद वित्त आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 128
(C) अनुच्छेद 112
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

error: Content is protected !!