Q41. 14 वीं सदी के यात्री इब्न बतूता किस देश से थे ?
(A) अरब
(B) अफ्रीका
(C) चीन
(D) मंगोलिया
(E) अप्रयासित
Q42. राउरकेला स्टील प्लांट कहाँ स्थित है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिशा
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
(E) अप्रयासित
Q43. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है ?
(A) मिथाइल अल्कोहल
(B) हीलियम
(C) नियॉन
(D) मिथाइल आइसोसाइनेट
(E) अप्रयासित
Q44. 42 विद्यार्थियों की एक कक्षा में नूतन का स्थान नीचे से 22 वां है। शीर्ष से उसका स्थान क्या है ?
(A) 24
(B) 22
(C) 23
(D) 21
(E) अप्रयासित
Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा निम्न श्रेणी का भूरा कोयला है ?
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) हेमेटाइट
(E) अप्रयासित
Q46. एक निश्वित कोड में, ‘Kit Mit Fit’ का अर्थ ‘I Am Laborious’, है, ‘Zit Rit Kit’ का अर्थ Laborious Is Dangerous’ है और ‘Sit Fit Rit’ का अर्थ ‘Dangerous Extremely Painful’ है, तो उस भाषा में ‘ls’ के लिए कोड क्या है ?
(A) Kit
(B) Zit
(C) Rit
(D) डेटा अपर्याप्त
(E) अप्रयासित
Q47. यदि α और β, x²- ax + b² = 0 के मूल हैं तो a² + B² का बराबर है
(A) a²-2b²
(B) 2a²-b²
(C) a²-b²
(D) a² + b²
(E) अप्रयासित
Q48. एक शहर की जनसंख्या 25,000 से घटकर 24,500 हो गई। प्रतिशत कमी ज्ञात कीजिए ।
(A) 2.5%
(B) 5%
(C) 2%
(D) 3%
(E) अप्रयासित
Q49. निम्नलिखित में से किस कवि ने ‘अक्बर नामा’ पुस्तक लिखी थी ?
(A) नूरजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) अबुल फजल
(D) मेहरुन्निसा
(E) अप्रयासित
Q50. उस युग्म का चयन कीजिए जिसमें शब्द एक दूसरे से वैसा ही संबंध रखते हैं जैसा कि दिए गए युग्म के शब्द रखते हैं।
ऊर्जा : जूल
(A) कुल्हाड़ी : पीसना
(B) अमीटर : धारा
(C) शक्ति : एम्पीयर
(D) प्रतिरोध: ओम
(E) अप्रयासित
Q51. स्लाइड रूल का आविष्कार _____ द्वारा किया गया था।
(A) फ्रांसीसी दार्शनिक
(B) विलियम ऑट्रेड
(C) नेपियर बोन्स
(D) गॉटफ्रीड लीबनिज
(E) अप्रयासित
Q52. लक्ष्मण अपने घर से 15 किमी पश्चिम की ओर गया, फिर बाएं मुड़ा और 20 किमी चला। फिर वह पूर्व की ओर मुड़ा और 25 किमी चला और अंत में बाएं मुड़कर 20 किमी की दूरी तय की। अब वह अपने घर से कितनी दूर है ?
(A) 15 किमी
(B) 20 किमी
(C) 25 किमी
(D) 10 किमी
(E) अप्रयासित
Q53. _____ का मिश्रण जल गैस कहलाता है।
(A) CO और H₂O
(B) CO₂ और H₂O
(C) CO₂ और H₂
(D) CO और H₂
(E) अप्रयासित
Q54. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘कान्हा राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
(E) अप्रयासित
Q55. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है ?
(A) 15 सदस्य
(B) 12 सदस्य
(C) 26 सदस्य
(D) 2 सदस्य
(E) अप्रयासित
Q56. आपूर्ति वक्र पर वह बिंदु जिस पर एक फर्म सामान्य लाभ अर्जित करता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) शटडाउन बिंदु
(B) ब्रेक ईवन बिंदु
(C) संक्रमण बिंदु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q57. कंप्यूटर पर भारतीय भाषाओं के उपयोग की सुविधा के लिए, भारत में 1980 के मध्य दशक में भारतीय लिपियों के लिए एक सामान्य मानक कोडिंग विकसित की गई जिसे __ कहा जाता था।
(A) आईएससीआईआई
(B) आईएनएससीआईआई
(C) आईएनसीआईआई
(D) एएनएसआई
(E) अप्रयासित
Q58. महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), हरियाणा किसके अधीन कार्य करता है?
(A) भारत सरकार का व्यय विभाग
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q59. ग्लाइकोलिसिस प्रक्रिया में, ग्लूकोज पाइरुविक अम्ल के __ अणु बनाने के लिए आंशिक उपचयित होता है।
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
(E) अप्रयासित
Q60. बिन्दु (1,-2) किस चतुर्थांश से संबंधित है ?
(A) 1
(B) II
(C) III
(D) IV
(E) अप्रयासित