HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift – 1

Q21. Who started the ancient Olympic Games?
(A) the Romans
(B) the Greeks
(C) the Egyptians
(D) the Turks
प्राचीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत किसने की थी ?
(A) रोमन ने
(B) यूनानियों ने
(C) मिस्रवासियों ने
(D) तुर्कीवासियों ने

Q22. Which instrument is used for photographing the Sun?
(A) Galvanometer
(B) Potentiometer
(C) Spectrophotometer
(D) Spectroheliograph
सूर्य की तस्वीर लेने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) पोटेंशियोमीटर
(C) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर
(D) स्पेक्ट्रोहेलियोग्राफ

Q23. The reflex angle between the hands of a clock at 3:30 is
(A) 260 degree
(B) 315 degree
(C) 270 degree
(D) 285 degree
3:30 बजे घड़ी की सुइयों के बीच प्रतिवर्त कोण होता है
(A) 260 डिग्री
(B) 315 डिग्री
(C) 270 डिग्री
(D) 285 डिग्री

Q24. Arrange the given words in alphabetical order and select the one that comes second.
दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें और उसे चुनें जो दूसरे स्थान पर आता है।
Acquire, Achieve, Actual, Accumulate, Acquit
(A) Accumulate
(B) Actual
(C) Acquit
(D) Achieve

Q25. 196:171::64:?
(A) 48
(B) 51
(C) 53
(D) 57

Q26. Radha is Shyam’s sister. Rita is Shyam’s mother. Anil is Rita’s father. Geeta is Anil’s mother. How is Anil related to Radha?
(A) Grandfather
(B) Granddaughter
(C) Grandmother
(D) Son
राधा, श्याम की बहन है। रीटा, श्याम की माता है। अनिल, रीटा के पिता हैं। गीता, अनिल की माता है। अनिल, राधा से कैसे संबंधित है ?
(A) दादाजी
(B) पोती
(C) दादी
(D) बेटा

Q27. If in certain language KINDLE is coded as ELDNIK, how is FASHION coded in that code ?
यदि किसी निश्चित भाषा में KINDLE को ELDNIK के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में FASHION को कैसे कोडित किया जाएगा ?
(A) NFOIHSA
(B) NIOASHF
(C) NOIHSAF
(D) उनहीअफस

Q28. Find the missing number in given, series following the same pattern.
समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
121, 123, 126, (?), 138, 149, 162
(A) 127
(B) 128
(C) 131
(D) 133

Q29. A person starts from home and moves towards west by 10 km, then turns right and moves by 8 km, again turns right and moves by 14 km, again turns left and moves by 4 km and at last turns left and moves by 4km. How far the person is from home position?
(A) 10km
(B) 12km
(C) 14km
(D) 18km
एक व्यक्ति घर से चलना शुरू करता है और पश्चिम की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएं मुड़ता है और 8 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 14 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है और अंत में बाएँ मुड़ता है और 4 किमी चलता है। वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है ?
(A) 10 किमी
(B) 12 किमी
(C) 14 किमी
(D) 18 किमी

Q30. Choose the Venn diagram which best explains relationship among given Items: Earth, River, Sun
वेन आरेख चुनें जो दी गई वस्तुओं के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह समझाता है:
पृथ्वी, नदी, सूर्य

image 6
HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift - 1 2

Q31. Akshay, Brijesh, Chetan, Darshan, Eshan, Freya and Gunjan are seated on a circular table with faces at each other. Freya is next to the left of Chetan and Gunjan is second to the left of Chetan. Akshay is seated third to the left of Eshan. Brijesh is between Darshan and Eshan. Who is sitting to the immediate right of Akshay?
(A) Darshan
(B) Chetan
(C) Freya
(D) Brijesh
अक्षय, बृजेश, चेतन, दर्शन, ईशान, फ्रेया और गुंजन एक वृत्ताकार गेज पर एक दूसरे मुख करके बैठे हैं। फ्रेया, चेतन के बायें से आगे है और गुंजन, चेतन के बायें से दूसरे स्थान पर है। अक्षय, ईशान के वायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। बृजेश, दर्शन और ईशान के बीच में है। अक्षय के तुरंत दायें कौन बैठा है ?
(A) दर्शन
(B) चेतन
(C) फ्रेया
(D) बृजेश

Q32. Product of tvo co-prime numbers is 221. Their HCF should be
दो सह-अभाज्य संख्याओं का गुणनफल 221 है। उनका HCF होना चाहिए
(A) 1
(B) 221
(C) 13
(D) 17

Q33. In how many different ways can the letters of the word “UMBRELLA” be arranged?
शब्द “UMBRELLA” के अक्षरों को कितने अलग-अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(A) 20160
(B) 18900
(C) 8016
(D) 16400

Q34. Find the area of an equilateral triangle (in cm2), having side 12cm.
एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए, जिसकी भुजा 12 सेमी है।
(A) 36
(B) 36√3
(C) 37
(D) 39√3

Q35.If 2.09/20.9 = 0.209/X , then x = ?
यदि 2.09/20.9 = 0.209/X , तो x = ?
(A) 2.09
(B) 20.9
(C) 0.209
(D) 209

Q36. Walking at 6/7 of its usual speed, a man is 12 minutes late. Find his usual time to cover the Joumey in minutes,
अपनी सामान्य गति से की गति से 6/7 चलने पर एक व्यक्ति 12 मिनट देरी से चलता है। यात्रा को पूरा करने के लिए उसका सामान्य समय मिनट में ज्ञात कीजिए।
(A) 60
(B) 62
(C) 70
(D) 72

Q37. A book was sold for ₹ 100 with a profit of 10%. If it was sold for ₹130, then what would have been the approximate percentage of profit or loss?
(A) 43.01%Profit
(B) 43.01% Loss
(C) 45% Profit
(D) 45% Loss
एक किताब को ₹100 में 10% के लाभ के साथ बेचा गया था। यदि इसे ₹130 में बेचा जाता, तो लाभ या हानि का लगभग प्रतिशत कितना होता ?
(A) 43.01% लाभ
(B) 43.01% हानि
(C) 45% लाभ
(D) 45% हानि

Q38. Find the compound interest on ₹2,500 at 4% per annum for 2 years compounded annually.
₹2,500 पर 496 प्रति वर्ष की दर से 2 वर्षों के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(A) ₹228
(B) ₹230
(C) ₹250
(D) ₹204

Q39. How many natural numbers between 61 and 145 are exactly divisible by 2?
61 और 145 के बीच कितनी प्राकृतिक संख्याएँ 2 से पूर्णतः विभाज्य हैं ?
(A) 39
(B) 42
(C) 45
(D) 48

Q40. A can finish a work in 10 days and B can do the same work in 20 days. A and B worked together for 5 days and then A left the job. In how many days B alone can finish the remaining work?
A एक काम को 10 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। A और B ने 5 दिनों तक एक साथ कार्य किया और फिर A ने कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को B अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 10
(B) 5
(C) 7
(D) 8


error: Content is protected !!