HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift – 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. If 1.88/18.8 = 0.188/x, then x= ?
यदि 1.88/18.8 = 0.188/x, x= ?
(A) 0.188
(B) 1.88
(C) 18.8
(D) 188

Q22. Product of two co-prime numbers is 221. Their LCM should be
दो सह-अभाज्य संख्याओं का गुणनफल 221 है। उनका LCM होना चाहिए
(A) 1
(B) 221
(C) 13
(D) 17

Q23. Walking at 6/7 of its usual speed, a man is 10 minutes late. Find his usual time to cover the journey in minutes.
अपनी सामान्य गति से 6/7 की गति से चलने पर एक व्यक्ति 10 मिनट देरी से चलता है। यात्रा को पूरा करने के लिए उसका सामान्य समय मिनटों में ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80

Q24. A book was sold for ₹50 with a profit of 10%. If it was sold for ₹ 45, then what would have been the approximate percentage of profit or loss?
(A) 3% Loss
(B) 3% Profit
(C) 1% Profit
(D) 1% Loss
एक किताब को 10% के लाभ के साथ ₹50 में बेचा गया। यदि इसे ₹45 में बेचा जाता, तो लाभ या हानि का प्रतिशत लगभग कितना होता ?
(A) 3% हानि
(B) 3% लाभ
(C) 1% लाभ
(D) 1% हानि

Q25. Find the compound interest on ₹3,000 at 5% per annum for 2 years compounded annually.
₹3,000 पर 5% प्रति वर्ष की दर से 2 वर्षों के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 250.2
(B) ₹ 350.9
(C) ₹ 307.5
(D) ₹ 408.5

Q26. How many natural numbers between 31 and 100 are exactly divisible by 3?
31 और 100 के बीच कितनी प्राकृत संख्याएँ 3 से पूर्णतः विभाज्य हैं ?
(A) 30
(B) 20
(C) 25
(D) 23

Q27. A can finish a work in 10 days and B can do the same work in 20 days. A and B worked together for 5 days and then B left the job. In how many days A alone can finish the remaining work?
A एक काम को 10 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। A और B ने एक साथ 5 दिनों तक कार्य किया और फिर B ने कार्य छोड़ दिया। A अकेला शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 3/2
(8) 9/2
(C) 5/2
(D) 7/2

Q28. What will be weight of the body at moon, if its weight on earth is 36N ?
(A) Less than 36N
(B) More than 36N
(C) 6N
(D) None of these
चन्द्रमा पर पिंड का भार कितना होगा, यदि पृथ्वी पर उसका भार 36N है ?
(A ) 36N से कम
(B) 36N से अधिक
(C) 6N
(D) इनमें से कोई नहीं

Q29. The correct St unit to represent the speed of an object is:
किसी वस्तु की गति का प्रतिनिधित्व करने के लिए सही SI इकाई है
(A) 7 m/s
(B) 7 mp
(C) 7 m/s-1
(D) 7 s/m

Q30. How many colours are there in rainbow ?
इंद्रपनुष में कितने रंग होते हैं?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) None of these / इनमें से कोई नहीं

Q31. Thermal electricity is generated by using which of these?
(A) Coal only
(B) Natural Gas only
(C) Both Coal, Natural Gas
(D) None of these
इनमें से किसका उपयोग करके तापीय विद्युत उत्पन्न की जाती है ?
(A) केवल कोयला
(B) केवल प्राकृतिक गैस
(C) कोयला, प्राकृतिक गैस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q32. The gas usually filled in the electric bulb is
(A) nitrogen
(B) hydrogen
(C) carbon dioxide
(D) oxygen
विद्युत बल्ब में सामान्यतः भरी जाने वाली गैस है
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन

Q33. Which of the gas is not known as a greenhouse gas?
(A) Methane
(B) Nitrous oxide
(C) Carbon dioxide
(D) Hydrogen
कोन सी गैस ग्रीनहाउस गैस के रूप में नहीं जानी जाती है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रस ऑक्साइ
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन

Q34. Ordinary table salt is Sodium chloride. What is baking soda?
(A) Sodium bicarbonate
(B) Potassium carbonate
(C) Potassium hydroxide
(D) None of these
साधारण नमक सोडियम क्लोराइड है। बैंकिंग सोडा क्या है ?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) पोटेशियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम हाइड्रोक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

Q35. Ozone hole refers to
(A) hole in ozone layer
(B) Increase in the ozone layer in troposphere
(C) decrease in thickness of ozone layer in stratosphere
(D) None of these
ओजोन छिद्र इसको संदर्भित करता है
(A) ओजोन परत में छेद
(B) क्षोभमंडल में ओजोन परत में वृद्धि
(C) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q36. Where do plants receive their nutrients mainly from?
(A) chlorophyll
(B) soil
(C) light
(D) None of these
पौधे अपने पोषक तत्व मुख्य रूप से कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
(A) क्लोरोफिल
(B) मिट्टी,
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

English Language

Q37. Give the meaning of To catch a tartar
(A) To trap wanted criminal with great difficulty
(B) To catch a dangerous person
(C) to attack or oppose someone too strong
(D) To deal with a person who is more than one’s match

Q38. Give the synonym for DILEMMA
(A) Darkness
(B) Freedom
(C) Trap
(D) Confusion

Q39. Give the antonym for PERFECT
(A) Imperfect
(B) Defect
(C) Complete
(D) Ugly

Q40. Give one word substitute for the study of ancient societies
(A) History
(B) Archaeology
(C) Anthropology
(D) Etymology