HSSC JE Answer key 8 August 2024 | HSSC JE Answer key 2024

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. ओपन वायरिंग को _ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) आवरण-कैपिंग वायरिंग
(B) नाली की वायरिंग
(C) छुपी हुई वायरिंग
(D) बंद वायरिंग
(E) अप्रयासित

Q22. 8:1 MUX में _ चयनित लाइनें होती है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(E) अप्रयासित

Q23. स्विच को हमेशा __ से कनेक्ट करना चाहिए।
(A) फेज़ तार
(B) पृथ्वी तार
(C) तटस्थ तार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q24. विद्युत परिपथ में चॉपर का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) AC को DC में बदलने के लिए
(B) DC को AC में बदलने के लिए
(C) एक निश्चित DC वोल्टेज स्रोत से एक चर DC आउटपुट वोल्टेज प्राप्त करने के लिए
(D) AC आपूर्ति की आवृत्ति बढ़ाने के लिए
(E) अप्रयासित

Q25. चुंबकीय फ्लक्स घनत्व की इकाई है
(A) वेबर/m²
(B) लुमेन
(C) m²
(E) अप्रयासित
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तेज़ मेमोरी है ?
(A) कैश मेमोरी
(B) सहायक मेमोरी
(C) द्वितीयक मेमोरी
(D) आभासी मेमोरी
(E) अप्रयासित

Q27. हाई टेंशन (एचटी) लाइन का मतलब है
(A) 230 V
(B) 440 V
(C) 11 Kv से ऊपर
(D) 11 Kv से नीचे
(E) अप्रयासित

Q28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रशासनिक न्यायाधिकरणों की स्थापना का प्रावधान है ?
(A) 323 ए
(B) 362 ए
(C) 329 ए
(D) 326
(E) अप्रयासित

Q29. शून्यकाल अनुरक्षण (ओवरहाल) का मुख्य लक्ष्य क्या है ?
(A) उपकरण पर एक निश्चित सेवा स्तर बनाए रखने के लिए
(B), उपकरण में पाए गए दोषों को ठीक करना
(C) उपकरण को ऐसे छोड़ना जैसे वह नया हो
(D) प्रतिष्ठानों की स्थिति और परिचालन क्षमता की रिपोर्ट करना
(E) अप्रयासित

Q30. _ प्रोटोकॉल का एक सेट है जो यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) के आधार पर एक नामकरण प्रणाली के माध्यम से आपको नेट पर आधारित. किसी भी डॉक्यूमेंट दस्तावेज़ तक पहुँचने की अनुमति देता है ।
(A) ट्रौस्मिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल (टीसीपी/आईपी)
(B) हैपर टेक्स्ट मार्कअप लैंगवेज (एचटीएमएल)
(C) वर्ल्ड वैड वेब (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू)
(D) ओपन सोर्स साफ्टवेयर (ओएसएस)
(E) अप्रयासित

Q31. __ एक उपकरण है जो पृथ्वी और एक दूसरे के सापेक्ष विद्युत परिपथ के इन्सुलेशन प्रतिरोध को मापता है।
(A) स्पर्शरखा गैल्वेनोमीटर
(B) मेगर
(C) करंट ट्रांसफार्मर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q32. किस प्रकार के चॉपर में ट्रांसफार्मर का उपयोग करके DC को AC में और फिर वापस DC में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) स्टेप डाउन चॉपर
(B) स्टेप अप चॉपर
(C) AC लिंक चॉपर
(D) DC चॉपर
(E) अप्रयासित

Q33. भूमिगत केबल सीधे बिछाने के लिए आवश्यक खाई की गहराई कितनी है ?
(A) 1 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 2 मीटर
(D) 2.5 मीटर
(E) अप्रयासित

Q34. छुपा हुआ तार _ से सुरक्षित है।
(A) आर्द्रता
(B) गर्मी
(C) प्रकाश
(D) बिजली
(E) अप्रयासित

Q35. ट्रांसफार्मर में ओपन सर्किट टेस्ट करने का उद्देश्य क्या निर्धारित करना है ?
(A) एडी करंट हानि
(B) मूल हानि
(C) हिस्टैरिसीस हानि
(D) तांबे की हानि
(E) अप्रयासित

Q36. भारत में सबसे बड़ा गेहूँ उत्पादक राज्य है
(A) मध्यप्रदेश
(B) आंध्रप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) असम
(E) अप्रयासित

Q37. कौन-सा नियम कहता है कि किसी सतह पर किसी बिंदु पर प्रदीप्ति, उस बिंदु पर अभिलंब तथा ज्योति फ्लक्स की दिशा के बीच के कोण की कोज्या के समानुपाती होती है ?
(A) व्युत्क्रम वर्ग नियम
(B) लैबर्ट का कोसाइन नियम
(C) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(D) स्टीफ़न-बोल्ट्ज़मैन नियम
(E) अप्रयासित

Q38. किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने की परिकल्पना की गई है ?
(A) 45
(B) 21 ए
(C) दोनों 45 और 21 ए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q39. अप्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन में, उत्पन्न ऊष्मा को आवेश तक कैसे पहुँचाया जाता है ?
(A) आवेश के साथ हीटिंग तत्व के सीधे संपर्क से
(B) विकिरण और संवहन के संयोजन के माध्यम से
(C) गर्म और ठंडी वायु धाराओं के प्रवाह से
(D) आवेश के माध्यम से सीधे विद्युत धारा प्रवाहित करके
(E) अप्रयासित

Q40. पादप के मूलांकुर के अतिरिक्त किसी अन्य भाग से निकलने वाली जड़ें __ कहलाती है।
(A) अपस्थानिक जड़
(B) ग्रंथि जड़
(C) मूसला जड़
(D) रेशेदार जड़
(E) अप्रयासित

Floating Telegram Button WhatsApp Icon