HSSC JE Answer key 8 August 2024 | HSSC JE Answer key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. दो-तरफ़ा स्विच को उपयोग __ के लिए किया जाता है।
(A) एक बल्ब को 2 बिंदुओं से नियंत्रित करें
(B) दो बल्बों को 2 बिंदुओं से नियंत्रित करें
(C) 2 बिंदुओं से एकाधिक बल्बों को नियंत्रित करें
(D) एक बल्ब को एक बिंदु से नियंत्रित करें
(E) अप्रयासित

Q42. _ सॉफ्टवेयर का स्वतंत्र रूप से उपयोग किया जा सकता है लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि यह निःशुल्क हो ।
(A) ओपन सोर्स
(B) फ्री साफ्टवेयर फ़ॉउंडेशन (एफएसएफ)
(C) फ्रीवेयर
(D) फ्री सॉफ्टवेयर
(E) अप्रयासित

Q43. इलेक्ट्रिक वाहनों और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों में उपयोग की जाने वाली बैटरी __ है।
(A) लेड एसिड सेल बैटरी
(B) लिथियम-अयॉन बैटरी
(C) यूपीएस बैटरी
(D) चार्जर बैटरी
(E) अप्रयासित

Q44. वितरण बोर्ड का उपयोग विद्युत शक्ति फ़ीड को __ में विभाजित करने के लिए किया जाता है।
(A) 2-पाथ
(B) सहायक सर्किट
(C) ट्रांसफार्मर
(D) स्विच
(E) अप्रयासित

Q45. रंगीन संगमरमर के पत्थरों से प्रसिद्ध पार्थेनॉन या वर्जिन का मंदिर कहाँ बनाया गया था ?
(A) एथेंस
(B) मेसोपोटेमिया
(C) रोम
(D) मिस्र
(E) अप्रयासित

Q46. किस प्रकार के परीक्षण में पृथ्वी और कंडक्टरों की पूरी प्रणाली में इन्सुलेशन प्रतिरोध को मापना शामिल है ?
(A) विद्युत तारों की निरंतरता का परीक्षण
(B) विद्युत इन्सुलेशन प्रतिरोध परीक्षण
(C) विद्युत पृथ्वी निरंतरता पथ परीक्षण
(D) विद्युत प्रदर्शन परीक्षण
(E) अप्रयासित

Q47. किस प्रकार की वेल्डिंग प्रक्रिया में मूल धातु को पिघलाना शामिल है ?
(A) फ्यूजन वेल्डिंग
(B) गैर-फ्यूजन वेल्डिंग
(C) प्रतिरोध वेल्डिंग
(D) स्पॉट वेल्डिंग
(E) अप्रयासित

Q48. सैलिसिलिक अम्ल का एसिटिलीकरण _ उत्पादित करता है।
(A) फास्जीन
(B) क्यूमीन
(C) एस्पाइरिन
(D) सैलिसैल एंनहाइड्राइड
(E) अप्रयासित

Q49. _ युद्ध का नया रूप है, वह देश का महत्वपूर्ण सूचना संरचना पर हमला करता है।
(A) स्पूर्फिग
(B) वायरस का हमला
(C) साइबर अपरा
(D) साइबर आतंकवाद
(E) अप्रयासित

Q50. विद्युत कर्षण के लिए मोटर का प्रयोग किया जाता है
(A) DC शंट मोटर
(B) DC सीरिज मोटर
(C) DC कंपाउंड मोटर
(D) AC मोटर
(E) अप्रयासित

Q51. स्टेप डाउन चॉपर में, जब स्विच ON नहीं होता है तो कौन-सा घटक लोड धारा के लिए पथ प्रदान करता है ?
(A) इंडक्टर
(B) प्रतिरोधक
(C) संधारित्र
(D) फ्रीव्हीलिंग डायोड (D,)
(E) अप्रयासित

Q52. किस प्रकार के PLC जैसे उपकरण का उपयोग सामान्यतः हल्के उद्योग में किया जाता है तथा यह पारंपरिक PLC की तुलना में कम लागत वाला विकल्प प्रदान करता है?
(A) HMI नियंत्रक
(B) CNC नियंत्रक
(C) DCS नियंत्रक
(D) PLR (प्रोग्रामेबल लॉजिक रिले)
(E) अप्रयासित

Q53. समरूपता ज्ञात करें ।
गर्म : ठंडा :: उदार : _
(A) अच्छा
(B) दयावान
(C) गरिमामयी
(D) क्रूर
(E) अप्रयासित

Q54. _ एक सॉफ्टवेयर कोड है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब में जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
(A) वेब सर्च इंजन
(B) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल)
(C) डोमैन नेम सिस्टम (डीएनएस)
(D) वेब ब्राउज़र
(E) अप्रयासित

Q55. अच्छी रोशनी के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी आवश्यकता नहीं है ?
(A) प्रचुरता
(B) चकाचैंध का अभाव
(C) उच्च कॉन्ट्रास्ट रंगीन प्रकाश
(D) स्थिरता
(E) अप्रयासित

Q56. ऊप्मा स्थानांतरण की किस विधि में संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है तथा यह सीधी रेखा में होता है ?
(A) संचालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रेरण
(E) अप्रयासित

Q57. __ प्रिंटर कई प्रतियों को प्रिंट करने के लिए सर्वोत्तम होते हैं।
(A) इम्पैक्ट
(B) नॉन-इम्पैक्ट
(C) थर्मल
(D) लेजर
(E) अप्रयासित

Q58. विद्युत ड्राइव प्रणाली में पावर कन्वर्टर की क्या भूमिका होती है ?
(A) यह विद्युत ऊर्जा को उपयुक्त रूप में परिवर्तित करता है और मोटर में बिजली के प्रवाह को नियंत्रित करता है
(B) यह बिना फीडबैक के सीधे मोटर को नियंत्रित करता है
(C) यह केवल AC को DC में परिवर्तित करता है
(D) यह मोटर की गति को मापता है
(E) अप्रयासित

Q59. निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व को हरियाणा के कुंजपुरा जागीर का संस्थापक माना जाता है ?
(A) मीत सिंह
(B) साहिब सिंह
(C) गुरदित सिंह
(D) निजाबत खान
(E) अप्रयासित

Q60. विद्युत प्रतिष्ठानों में लेवल का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) वोल्टेज मापना
(B) यह सुनिश्चित करना कि स्थापनाएँ सीधी और समतल हो
(C) वोल्टेज उपस्थिति का पता लगाना
(D) नई वायरिंग को रूट करना
(E) अप्रयासित.