HSSC JE Answer key 8 August 2024 | HSSC JE Answer key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. जनरेटर में प्रेरित ईएमएफ की दिशा ज्ञात की जाती है
(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम
(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम
(C) फैराडे का नियम
(D) किरचॉफ का नियम
(E) अप्रयासित

Q82. प्रदीप्ति (इल्यूमिनेशन) की इकाई क्या है ?
(A) कैंडेला
(B) लक्स
(C) लुमेन
(D) वाट
(E) अप्रयासित

Q83. किस प्रकार की नवीकरणीय ऊर्जा में पृथ्वी के भीतर से ऊष्मा का दोहन शामिल है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) बायोमास ऊर्जा
(D) भूतापीय ऊर्जा
(E) अप्रयासित

Q84. एक कॉलम या एक रो के नंबर को जोड़ने के लिए, प्रयोग किया जाने वाला लाइब्रेरी फंक्शन है।
(A) AVERAGE
(B) SUM
(C) COUNT
(D) MAX
(E) अप्रयासित

Q85. स्टॉपों के बीच की दूरी के संदर्भ में मुख्य लाइन सेवाओं की प्राथमिक विशेषता क्या है ?
(A) 1 किमी से कम
(B) 1 से 8 किमी के बीच
(C) 10 किमी से अधिक
(D) बिल्कुल 5 किमी
(E) अप्रयासित

Q86. कौन-सा नियम कहता है कि बिंदु और स्रोत को जोड़ने वाली रेखा के लंबवत तल पर किसी भी बिंदु पर प्रदीप्ति स्रोत और तल के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है ?
(A) ओम का नियम
(B) लैंबर्ट का कोसाइन नियम
(C) व्युत्क्रम वर्ग नियम
(D) जूल का नियम
(E) अप्रयासित

Q87. एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार हरियाणा के _ में स्थित है।
(A) अंबाला
(B) पंचकुला
(C) रोहतक
(D) मोहाली
(E) अप्रयासित

Q88. किस प्रकार के उपकरण को अन्य उपकरणों के साथ किसी अंशांकन या तुलना की आवश्यकता नहीं होती है और यह विद्युत राशि का मान पूर्ण मात्राओं के संदर्भ में देता है ?
(A) माध्यमिक उपकरण
(B) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
(C) ग्राफिकल उपकरण
(D) पूर्ण उपकरण
(E) अप्रयासित

Q89. यदि नेटवर्क में कम से कम एक __ है, तो यह एक विद्युत परिपथ है।
(A) खुला पथ
(B) बंद पथ
(C) प्रतिरोधक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q90. पवन टरबाइन का कौन-सा घटक हवा की गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार है ?
(A) रोटार
(B) ट्रांसमिशन
(C) टावर
(D) जेनरेटर
(E) अप्रयासित

Q91. सर्किट के स्व-प्रेरण के माप के लिए उपयोग किया जाने वाला ब्रिज जो तुलना के सिद्धांत पर काम करता है, कहलाता है
(A) मैक्सवेल ब्रिज
(B) एंडरसन ब्रिज
(C) शेरिंग ब्रिज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q92. a*b=a/b+1 द्वारा परिभाषित R- (-1) पर द्विआधारी संक्रिया * है
(A) * सहयोगी और क्रमचयी है
(B) * सहयोगी परंतु क्रमचयी नहीं है
(C) * न तो सहयोगी है न ही क्रमचयी है
(D) * क्रमचयी है परंतु सहयोगी नहीं है
(E) अप्रयासित

Q93. जब कोई इनपुट सिग्नल मौजूद नहीं है, तो इलेक्ट्रोमैकेनिकल संकेतक उपकरण के सूचक को शून्य स्थिति पर वापस लाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा बल आवश्यक है ?
(A) नियंत्रण बल
(B) विक्षेपक बल
(C) अवमंदन बल
(D) जड़त्वीय बल
(E) अप्रयासित

Q94. निम्नलिखित में से किसका उपयोग ऑप्टिकल सामग्रियों में ऊर्जा परिवर्तक के रूप में किया जाता है ?
(A) ऑप्टिक फाइबर केबल
(B) एलईडी
(C) लेजर
(D) सौर पैनल
(E) अप्रयासित

Q95. मल्टीमीटर का प्राथमिक उपयोग क्या है ?
(A) तार की लंबाई मापना
(B) स्ट्रिपिंग वायर इन्सुलेशन
(C) वोल्टेज, करंट और प्रतिरोध की जाँच करना
(D) वोल्टेज उपस्थिति का पता लगाना
(E) अप्रयासित

Q96. बायोमास में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत क्या है? 96
(A) रासायनिक प्रतिक्रियाएँ
(B) सूरज
(C) भूतापीय ताप
(D) जीवाश्म ईंधन
(E) अप्रयासित

Q97. भारत का पहला आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र हरियाणा of के किस स्थान पर लॉन्च किया गया था ?
(A) हसनपुर
(B) फतेहाबाद
(C) राय
(D) जगाधरी
(E) अप्रयासित

Q98. जब त्रिज्या 4 सेमी है, तो एक गोले के आयतन के परिवर्तन की दर इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल के सापेक्ष है
(A) 2 cm³/cm²
(B) 4 cm³/cm²
(C) 6 cm³/cm²
(D) 8 cm³/cm²
(E) अप्रयासित

Q99. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभाव वाणिज्यिक विद्युत उपकरणों के निर्माण में प्राथमिक रूप से : उपयोग किया जाता है?
(A) रासायनिक प्रभाव
(B) ताप प्रभाव
(C) चुंबकीय प्रभाव
(D) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रभाव
(E) अप्रयासित

Q100. एक गैर-संपर्क वोल्टेज डिटेक्टर मुख्य रूप से किसकी जाँच करता है ?
(A) तार की लंबाई
(B) करंट उपस्थिति
(C) वोल्टेज उपस्थिति
(D) तार इन्सुलेशन
(E) अप्रयासित

error: Content is protected !!