त्वचा में चीरे या छेदन से पूर्व त्वचा जीवों की संख्या कम करने के लिए सामयिक कीटाणुनाशक अभिकर्मक प्रयोग किए जाते हैं और _ शामिल है ।
(A) जलीय क्लोरहेक्सिडीन (0.5%)
(B) सेट्रीमाइड (2%)
(C) पोवीडन आयोडीन (10%)
(D) उक्त में से सभी
Ans :-
_ हरियाणा से प्रकाशित होने वाला प्रथम हिंदी समाचारपत्र है ।
(A) जग बानी
(B) हरि भूमि
(C) जैन प्रकाश
(D) अमर उजाला
Ans :- (C) जैन प्रकाश
__ हृदय की भित्ती की मध्य परत है।
(A) एंडोकार्डियम
(B) मायोकार्डियम
(C) एक्जोकार्डियम
(D) ये सभी
Ans :-
किसी परीक्षा 270 उम्मीदवार बैठते हैं जिनमें से 252 उम्मीदवार पास होते हैं, तो पास प्रतिशत क्या है
(A) 80%
(C) 90 1/3%
(B) 83%
(D) 93 1/3%
Ans :- (D) 93 1/3%
सच्चर सूत्र में हिमाचल प्रदेश के इस जिले को हरियाणा का भाग प्रस्तावित किया गया था
(A) बरनाला
(B) शिमला
(C) सोल
(D) बिलासपुर
Ans :-
__ क्षेत्र सामान्यतः प्रवेश के निकट होता है और मुख्य अस्पताल गलियारों से दरवाजों के द्वारा पृथक्क होता है।
(A) अर्ध प्रतिबंधित
(B) प्रतिबंधित
(C) प्रतिबंधरहित
(D) उक्त में से कोई नहीं
Ans :-
निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न सबसे बड़ा है ?
(A) 7/8
(B)13/16
(C) 31/40
(D) 63/80
Ans :- (D) 63/80
_ जीवाणु कोशिका के लिए उत्तरदायी है।
(A) कोशिका भिति
(B) कोशिका द्रव
(C) कोशिका झिल्ली
(D) माइटोकोंड्रिया
Ans :-
निम्नलिखित में से किस देश/देशों की सीमा भारत के साथ है ?
(A) भूटान
(B) अफगानिस्तान
(C) चीन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans :- (D) उपर्युक्त सभी
गर्दन के टॉक निकालने के लिए.__ दिन होते हैं ।
(A) 3-5
(B) 5-7
(C) 7-10
(D) 10
Ans :-
PRODUCTION’ शब्द में ऐसे कितने जोड़े अक्षर हैं जिनके बीच उस शब्द में उतने ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों ओर से) जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
Ans :- (D) तीन
कनिष्क द्वारा कश्मीर में कनिष्कपुर नामक एक नए शहर के निर्माण के बारे में जो साहित्यिक कृति हमें बताती है, वह है
(A) राजतरंगिणी
(B) मुद्राराक्षस
(C) इंडिका
(D) अर्थशास्त्र
Ans :- (A) राजतरंगिणी
जब भी अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल की घोषणा की जाती है, तो कितने दिनों के भीतर संसद द्वारा इसे अनुमोदित किया जाना आवश्यक है ?
(A) छह महीने
(B) एक महीना
(C) एक दिन
(D) दो महीने
Ans :-
_ जठरांत्र, श्वसन और उत्सर्जन मार्गों में एक प्रकाश स्रोत और यंत्र चैनल वाली एक रेशा प्रकाश दूरबीन डालकर निष्पादित किया जाता है।
(A) एंडोस्कोपी
(B) ब्रोंकोस्कोपी
(C) रेटीनोस्कोपी
(D) उक्त में से कोई नहीं
Ans :-
शल्य चीरे किए जाते हैं ताकि
(A) रुचि वाले क्षेत्र या संरचना के पर्याप्त अभावरण के साथ शल्य क्रिया की जा सकती हैं।
(B) प्रक्रिया का निष्पादन सुरक्षित और तीव्र गति से किया जा सकता है।
(C) सौंदर्य की दृष्टि से स्वीकार्य निशान के साथ घाव संतोषजनक रूप से भरता है।
(D) उक्त में से सभी
Ans :-
एक लिनेन पैक का अधिकतम आकार 12 in. ऊँचाई x 12 in. चौडाई x 20 in. लंबाई हो और भार _ से अधिक न हो।
(A) 12 पाउड
(B) 20 पाउंड
(C) 22 पाउंड
(D) 30 पाउंड
Ans :-
समालखा हरियाणा के __ जिले की तहसील है।
(A) महेंद्रगढ़
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) करनाल
Ans :- (C) पानीपत
क्लोस्ट्रिडियम टिटनी का विवरहित वर्ण बीजाणु __ प्रभावकारिता के एक सूक्ष्मजैविक परीक्षण के रूप में प्रयुक्त होता है।
(A) नमीयुक्त ऊष्मा
(B) शुष्क ऊष्मा
(C) पाश्चरीकरण
(D) उबलना
Ans :-
हरियाणा में प्रतिवर्ष ‘वृक्ष दिवस’ _ को मनाया जाता है।
(A) 15 जुलाई
(B) 15 मई
(C) 15 जून
(D) 15 अगस्त
Ans :- (A) 15 जुलाई
लेजर और / या विद्युतदहनकर्म पंख, शरीर के द्रव में पाए जाने वाले रोगाणु, लेटेक्स संवेदनशीलता और तीक्ष्ण यंत्रों से चोट __ के अंतर्गत आते हैं।
(A) भौतिक खतरे
(B) जैविक खतरे
(C) रासायनिक खतरे
(D) उक्त में से कोई नहीं
Ans :-
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) स्पीकर
(D) उपर्युक्त में से कोई ना
Ans :- (A) राष्ट्रपति
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
- उन्हें प्यार से ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता है।
2 उन्होंने इंग्लैंड में ब्रिटिश इंडियन सोसाइटी की स्थापना की।
3 उन्होंने भारत में गरीबी और गैर ब्रिटिश शासन” नामक पुस्तक लिखी।
सही विकल्प चुनिए जो कि वे किससे संबंधित है ?
(A) जी. के. गोखले
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) महात्मा गांधी
(D) दादाभाई नौरोजी
Ans :-
दूरदर्शन केंद्र, हरियाणा में एकमात्र कार्यक्रम निर्माण केंद्र __ में है।
(A) फरीदाबाद
(B) हिसार
(C) गुरुग्राम
(D) अंबाला
Ans :- (B) हिसार
__ पडाकार की कोशिकाएं हैं।
(A) कोकाई
(B) बैसिली
(C) स्पाइरोकेट्स
(D) माइकोप्लाज्मा
Ans :-
_ आपको एक या अधिक शब्द टाइप करके जानकारी खाजने में मदद करता है।
(A) डायरेक्टरीज
(B) सर्च इंजन
(C) बुकमार्क
(D) नेविगेशन लिंक
Ans :- (B) सर्च इंजन
_ से उदरावरण गुहा में गैस के प्रथमन की तकनीक संदर्भित है, जिसमें एक कैमरा 10-15 मिमी उप-नाल चीरे के माध्यम से डाला जाता है और उदरीय सामग्री की जाँच होती है।
(A) एंडोस्कोपी
(B) ब्रोकोस्कोपी
(C) लैप्रोस्कोपी
(D) रेटीनोस्कोपी
Ans :-
__ का प्रयोग एक शल्यक्रिया घाव को पकड़ कर खुला रखने के लिए प्रयोग किए जाते हैं ताकि जिस स्थान पर कार्य किया जाना है उसे अनावरित किया जा सके।
(A) रिट्रैक्टर्स
(B) प्लेन टिश्यू फोरसेप्स
(C) मेयो सिजर्स
(D) कोचर फोरसेप्स
Ans :-
फिसलनयुक्त घने ऊतकों को उठाने, पकड़ने और खींचने के लिए प्रयुक्त होती है जिसे इस यंत्र द्वारा हटाया जाना है
(A) छेदन रहित तालिया क्लिप
(B) रूसी ऊतक चिमटी
(C) फार्स्टर स्पॉज चिमटी
(D) एलिस चिमटी
Ans :-
_ एक एकल सामान्य शांत श्वसन में फेफड़ों के अंदर और बाहर ली गई वायु की मात्रा है।
(A) अंतःश्वसन रक्षित आयतन
(B) निःश्वसन रक्षित आयतन
(C) टाइडल आयतन
(D) रेसिडुअल आयतन
Ans :-
__कुछ अनियमित हड्डियाँ है जिनमें एपिथीलियम की आंतरिक परत के साथ बड़े वायु स्थान होते हैं।
(A) छोटी हड्डियाँ
(B) समतल हड़ियाँ
(C) अनियमित हड्डियाँ
(D) वातिल हड्डियाँ
Ans :-
_ हृदय में एक संरचना है जो हृदय की धड़कन के लिए स्पंदन उत्पन्न करती है।
(A) पेसमेकर
(B) एंडोकार्डियम
(C) एक्जोकार्डियम
(D) उक्त में से कोई नहीं
Ans :- (A) पेसमेकर
__ हरियाणा में शक्ति उत्पादन के लिए उत्तरदायी है।
(A) हरियाणा विद्युत सुधार आयोग
(B) हरियाणा राज्य विद्युत बोर्ड
(C) हरियाणा शक्ति उत्पादन कंपनी लिमिटेड
(D) हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
Ans :- (C) हरियाणा शक्ति उत्पादन कंपनी लिमिटेड
__ को निरपेक्ष त्रुटि या सापेक्ष त्रुटि के रूप में व्यक्त किया जाता है।
(A) रेडम एस
(B) सूक्ष्मता
(C) परिशुद्ध
(D) मेवड एरर
Ans :-
हरियाणा में पहली हवाई पट्टी ____ में बनीं, जब अंबाला एयर फोर्स स्टेशन स्थापित हुआ
(A) 1948
(B) 1955
(C) 1964
(D) 1967
Ans :- (A) 1948
विकृति विज्ञान विभाग को भेजे जाने वाले ऊतक नमूनों के लिए प्रयुक्त परिरक्षक
(A) फॉर्मेलिन
(B) जल
(C) क्रोमिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल है।
Ans :-
हरियाणा के __में मोर और चिंकारा प्रजनन केन्द्र
(A) झाबुआ
(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) पिंजौर
Ans :- (A) झाबुआ
नीचे दिए गए गुणा के प्रश्न में x के स्थान पर कौन-सी संख्या आनी चाहिए ?
3×4 X 4 = 1216
(A) 0
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Ans :- (A) 0
English Language
Direction (Q. No. 83 and 84) Of the following questions a sentence is given with a blank to be filled in with an appropriate word. Four alternatives are suggested for each question Choose the correct alternative
He bought new shoes last month but are already __ out
(A) given
(B) gone
(C) knocked
(D) worn
Ans :- (D) worn
Each cause conditions a _ effect and there can be no cause without effect
(A) specific
(B) relevant
(C) requisite
(D) proper
Ans :-
In the following questions, out of the four alternatives, choose the one which can be substituted for the given words/sentence. Words are written on the tomb of a dead. person.
(A) Epigraph
(B) Epilogue
(C) Epitaph
(D) Etymology:
Ans :- (C) Epitaph
In the following question, choose the word opposite in meaning to the given word.
FORBIDDEN
(A) Allowed
(B) Prohibited
(C) Forsaken
(D) None of these
Ans :- (A) Allowed
हिन्दी भाषा
गुण दोष आकार आदि विशेषण के किस के अंतर्गत आते हैं
(A)संख्यावाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक
Ans :- (C) गुणवाचक
कर्मवाच्य में किया का प्रयोग कर्म के लिंग और वर के अनुसार होता है। इसे प्रयोग कहते हैं
(A) कर्त
(B) कर्मणि
(C) भावे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (D) इनमें से कोई नहीं
धातु के अंत में लगने वाले प्रत्यय को प्रत्यय कहते हैं।
(A) तद्धित
(B) कर्म
(C) कृत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) कृत
श.प. स. ह को __ व्यंजन कहते है
(A) स्पर्श
(B) अंतस्थ
(C) ऊष्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (C) ऊष्म
अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि पति जाती है तो आप तुरत हमें Comment Box में Comment करे जिस से उस त्रुटि को ठीक किया जा सके धन्यवाद