Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HSSC Operator(10-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

__ पिच व्यास से एक गियर के दाँत की संख्या का अनुपात है।
(A) मॉड्यूल
(B) डिडेण्डम
(C) एडेण्डम
(D) मूल वृत्त
उत्तर:-(A) मॉड्यूल

जलापूर्ति प्रणाली में एक मार्गी प्रवाह है
(A) नियामक
(B) गेट वॉल्व
(C) गैरवापसी वॉल्व
(D) छिद्र
उत्तर:-

गियर शाफ्ट से हब के माध्यम से नटों द्वारा जुड़ा होता है
(A) कीवे
(B) सेट स्कू
(C) टैप
(D) एलन बोल्ट
उत्तर:-

_ ने हिंडन नदी के निकट एक युद्ध में सूरजमल को मार दिया।
(A) सिराजुद्दौला
(B) नजीबुद-दौला
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बाबर
उत्तर:-

हरियाणा में गूगा नवमी पर गूगा के पुजारी एक झंडा रखते हैं, जिसे _ कहते हैं।
(A) जरी
(B) सरी
(C) चरी
(D) बरी
उत्तर:-

एक_ वह क्षुद्रतम स्थान है जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक अकेली फाइल को आवंटित करेगा और एक क्लस्टर में एक पूरी फाइल या केवल एक फाइल का भाग भंडारित किया जा सकता है।
(A) फाईल एलोकेशन टेबल (FAT)
(B) डाटा एरिया
(C) क्लस्टर
(D) ट्रैक्स
उत्तर:-

हरियाणा का _ के उत्पादन में प्रथम स्थान है
(A) मसाल
(B) काष्ठफल
(C) बटन मशरूम
(D) बंदगोभी
उत्तर:-(C) बटन मशरूम

NH10 दिल्ली को __ से जोड़ता है।
(A) फाजिल्का
(B) चंडीगढ़
(C) शिमला
(D) अमृतसर
उत्तर:- (A) फाजिल्का

एक परिवार में छह सदस्य P, Q ,R, X, Y और Z है। Q ,R का पुत्र है लेकिन R, Q की माँ नहीं है P और R एक शादीशुदा जोड़े हैं। Y. R का भाई X P की पुत्री है। Z, P का भाई है। P के कितने बच्चे हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर:-(B) दो

दिए गए आव्यूह में लुप्त संख्या है

BGN
DJR
GN?

(A) W
(B) X
(C) V
(D) U
उत्तर:-

हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा राजस्थान से जुड़ी है?
(A) रोहतक
(B) महेंद्रगढ़
(C) यमुनानगर
(D) अंबाला
उत्तर:-(B) महेंद्रगढ़

_ एक दस्तावेज है जो एक उत्पादन दुकान में निष्पादित होने वाले एक कार्य का विवरण दर्शाता है।
(A) जॉब कार्ड
(B) उत्पादन रिपोर्ट
(C) पदार्थों के बिल
(D) प्रसंस्करण चार्ट
उत्तर:-

_ जलीय दाब और प्रवाह को एक रैखिक यांत्रिक गति या बल में परिवर्तित करता है।
(A) जलीय रैखिक एक्चुएटर
(B) न्यूमैटिक एक्चुएटर
(C) जलीय पंप
(D) जलीय मोटर
उत्तर:-(B) न्यूमैटिक एक्चुएटर

सिंधु घाटी सभ्यता का निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र हरियाणा में पाया गया था ?
(A) भिराना
(B) भगवानपुरा
(C) मिताथाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:-(D) उपरोक्त सभी

निम्नलिखित में से कौन-सी हरियाणवी लेखक उदय भानु हन्स की प्रसिद्ध रचना है ?
(A) बाजे भगत
(B) देसों में देस हरियाणा
(C) जाट केहवे सुण जाटणी
(D) अमृतकलश
उत्तर:-

_ एक चुंबकीय परत के साथ आवरित होती है और संपूर्ण इकाई एक सीलबंद कक्ष में आवरित रहती है।
(A) सेक्टर
(B) प्लेटर
(C) स्पिंडल
(D) मोटर
उत्तर:-

छेदन मशीन पर निष्पादन किए जाने वाले मशीनी परिचालन चुनिए ।
(A) रीमिंग
(B) काउन्टर बॉरिंग
(C) टैपिंग
(D) ये सभी
उत्तर:-

_ एक प्रक्रिया है जिसमें जोड़े जाने वाले धातु के टुकड़ों के सिरों को पिघलने तक के ताप तक गर्म किया जाता है और मिलाया जाता है और जोड को ठंडा होने दिया जाता है।
(A) फ्यूजन वेल्डिंग
(B) ब्रेजिंग
(C) दाब वेल्डिंग
(D) सोल्डरिंग
उत्तर:-

भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एन.एच. आर.सी.) की स्थापना कब हुई ?
(A) 12 अक्टूबर, 1993
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 12 दिसंबर 1951
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-(A) 12 अक्टूबर, 1993

ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ इस श्रेणी में कौन-सा अक्षर वर्णमाला के अंत से दूसरे अक्षर के बायें से 10 वाँ है ?
(A) L
(B) M
(C) N
(D) o
उत्तर:-(D) o


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!