HSSC Turner(6-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलित्जर पुरस्कार के द्वारा दिया जाता है।
(A) कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क
(B) मिसिगन विश्वविद्यालय
(C) ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय, युनाईटेड किंग्डम् (यूके)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-(A) कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयार्क

सामान्य लोलक (पेंडुलम) जो सेकेंड में टिक करता उसकी लंबाई क्या होती है ?
(A) 1m
(B) 2m
(C) 3m
(D) 4m
उत्तर:- (A) 1m

प्राथमिक चिकित्सा में ABC का विस्तार रूप है
(A) एयरवे, ब्लड एंड सर्कुलेशन
(B) एस्पाइरेशन, ब्लड एंड सर्कुलेशन
(C) एयरवे, ब्रीदिंग एंड सर्कुलेशन
(D) एस्पाइरेशन, ब्रीदिंग एंड सर्कुलेशन
उत्तर:- (C) एयरवे, ब्रीदिंग एंड सर्कुलेशन

एक हथौडे के शीर्ष का कौन-सा भाग कठोर नहीं किया जाता या मृदु छोड़ दिया जाता है ?
(A) मुख (फेस)
(B) पीन
(C) गाल (चीक)
(D) तिरछा पीन
उत्तर:- (C) गाल (चीक)

कलसिया के राजा ने हरियाणा के _ शहर में किला बनवाया था।
(A) कैथाल
(B) पानीपत
(C) जींद
(D) छिछरोली
उत्तर:- (D) छिछरोली

मार्कंडा नदी सरस्वती नदी से इस स्थान पर मिलती है
(A) सरसुती
(B) डांगरी
(C) चौटांग सहायक
(D) सनिसा झिल
उत्तर:- (D) सनिसा झिल

BIS का विस्तार रूप है
(A) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड
(B) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड
(C) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल सोसाइटी
(D) ब्यूरो ऑफ इंडियन सोसाइटी
उत्तर:- (B) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड

बेमेल शब्द को चुनिए ।
(A) घृणा
(B) रुचि
(C) पसंद
(D) लगाव
उत्तर:- (A) घृणा

भारी हाइड्रोजन को ऐसा भी कहते हैं
(A) प्रोटियम
(B) ड्यूटेरियम
(C) डाइहायड्रोजन
(D) ट्रायटियम
उत्तर:- (B) ड्यूटेरियम

किस प्रकार की छेनी का प्रयोग कोनों और जोडों पर पदार्थों को वर्गाकार करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) वेब छेनी
(B) सपाट छेनी
(C) तिरछी काट छेनी
(D) हीरक बिंदु छेनी
उत्तर:- (D) हीरक बिंदु छेनी

भारतीय मुक्केबाजी के शक्ति ग्रह के नाम से प्रसिद्ध मुक्केबाजी क्लब _ में स्थित है
(A) हिसार
(B) गुड़गांव
(C) भिवानी
(D) फरीदाबाद
उत्तर:- (C) भिवानी

राणा निमंत्रण कवि __ की प्रसिद्ध रचना है
(A) उदय हंस
(B) खुशीराम शर्मा लक्ष्मी चंद
(C) लक्ष्मीचंद
(D) राजाराम शास्त्री
उत्तर:-

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुख्यमंत्री का कार्यालय में सबसे लंबा कार्यकाल रहा ?
(A) राव बिरेंद्र सिंह
(B) हुकम सिंह
(C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
(D) बंसी लाल
उत्तर:- (D) बंसी लाल

कंगूरा खराद में साँचा शीर्ष का प्रयोग करते हुए काटा जाने वाला एकमात्र धागा रूप क्या है ?
(A) वर्ग
(B) ACME
(C) V-धागा
(D) आरी दाँत
उत्तर:-

वर्ष 2020 के लिए भूमंडलीय जलवायु की स्थिति की रिपोर्ट __ द्वारा प्रकाशित किया गया है।
(A) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC)
(B) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(C) विश्व मौसम संगठन (WMO)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (C) विश्व मौसम संगठन (WMO)

कोणीय माप की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है ?
(A) रेडियन
(B) डिग्री
(C) मिनट
(D) सेकंड
उत्तर:- (D) सेकंड

‘अपनी बेटी अपना धन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार गरीब कन्याओं को धन _ की आयु में आंवटित करती है।
(A) 10
(B) 18
(C) 22
(D) 25
उत्तर:- (B) 18

रंगमहल मुगल शासक _ के काल में बुरिया में बनाया गया खूबसूरत महल है
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
उत्तर:- (B) अकबर

एक बेंच वाइस आंतरिक भाग कौन-सा है ?
(A) हैंडल
(B) बॉक्स-नट
(C) निर्धारित जबड़ा
(D) गतियोग्य जबड़ा
उत्तर:- (B) बॉक्स-नट

भारत में द्वितीय पंच वार्षिक योजना का प्रारूपण किसनेकिया था ?
(A) पी.सी. महालनोबिस
(B) के. एन. राज
(C) सी. रंगराजन
(D) इला पटनायक
उत्तर:- (A) पी.सी. महालनोबिस

दी गई श्रृंखला को पूरा कीजिए।
AB, DEF, HIJK, ?, STUVWX
(A) LMNOP
(B) LNPRS
(C) MNOPQ
(D) QRSTU
उत्तर:- (C) MNOPQ

रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम लिमिटेड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है ?
(A) यह भारत की पहली पूर्णत: निजी वित्तीयनवाली मेट्रो है
(B) यह सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है
(C) इसे जनता के लिए 14 नवंबर, 2012 को खोला गया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-

पाइप और पाइप फिटिंग के लिए कौन-से धागों की संस्तुति की जाती है ?
(A) BSW धागे
(B) BSF धागे
(C) BSP धागे
(D) BA धागे
उत्तर:- (C) BSP धागे

दो केशिका नलियों की त्रिज्याएँ 0.2cm और 0.4 cm हैं, जिन्हें समान द्रव में डुबाया जाता है। डुबाई गई नलियों में द्रव की ऊँचाई का अनुपात होगा
(A) 2:3
(B) 1:4
(C) 2:1
(D) 4:1
उत्तर:- (C) 2:1