Q41. किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद विधि द्वारा किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा सकती है ?
(A) अनुच्छेद 3
(B) अनुच्छेद 1
(C) अनुच्छेद 2
(D) अनुच्छेद 4
Q42. निम्नलिखित में से कौन-सा संचार शिष्टाचार नहीं है ?
(A) जिम्मेदार होना
(B) सटीक होना
(C) विनम्र होना
(D) विश्वसनीय बनें
Q43. sin28°cos62° + cos28°sin62° का मान होगा
(A) 4/3
(B) 0
(C) 1
(D) 1/2
Q44. _ अपनाने वाला पहला राज्य हरियाणा है।
(A) तीर्थ दर्शन योजना
(B) महिला पुलिस स्वैच्छिक पहल
(C) ई-गवर्नेस पहल
(D) मोबाईल पुलिस स्टेशन
Q45. 1964 में बोकारो में स्टील संयंत्र की स्थापना _ के सहयोग से की गई ।
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) यूएसए
(D) जापान
Q46. __ मीडिया के माध्यम से प्रकाश को निर्देशित करने के लिए अपवर्तन का उपयोग करता है।
(A) व्यावर्तित युग्म केबल
(B) ऑप्टिक फाइबर
(C) समाक्षीय तार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q47. कबड्डी विश्व कप पहली बार _ में खेला गया।
(A) 2002
(B) 1996
(C) 2004
(B) 1996
Q48. हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एच आर ईसी) __ में स्थित है।
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) पंचकुला
(D) सिरसा
Q49. किन फूलों को द्विपक्षीय सममित भी कहा जाता है ?
(A) ज़ाइगोमोर्फिक
(B) नियमित
(C) असममित
(D) एक्टिनोमोर्फिक
Q50. डीपीसी का मतलब है
(A) ड्राई पॉलिगोनल कोर्स
(B) डैम्प प्रूफ कोर्स
(C) ड्राई प्लेन कोर्स
(D) डीप पाइल कैप
Q51. पाइथॉन में निम्नलिखित में से कौन-सा एक संख्या डेटा का प्रकार नहीं है ?
(A) कैर
(B) इंट
(C) फ़्लोट
(D) कॉम्प्लेक्स
Q52. यदि A और B क्रमश: 3xm और 3xn कोटि के दो आव्यूह है और m = n है, आव्यूह 5A – 2B की कोटि होगी
(A) 3xn
(B) mxn
(C) 3×3
(D) mx3
Q53. इस झील का उल्लेख अल्बरूनी की प्राचीन पुस्तक ‘किताब-उल-हिंद में किया गया है
(A) हथिनीकुंड
(B) ब्रह्म सरोवर
(C) करनाल झील
(D) सूरजकुंड
Q54. ‘साँप’ ‘हिस’ से संबंधित है, जबकि __ से ‘शेर’ संबंधित है।
(A) रोना
(B) म्याऊँ
(C) गर्जना करना
(D) हिनहिनाना
Q55. मिर्जा अलीजान की ताखत और बावली __ में स्थित है।
(A) सोहना, गुरुग्राम
(B) मानेसर, गुरुग्राम
(C) नारनौल, महेंद्रगढ़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिपथ में विद्युत शक्ति को नहीं दर्शाता ?
(A) VI
(B) I2R
(C) IR2
(D) V2/R
Q57. हरियाणा का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाडी
Q58. भिन्न को चुनिए ।
(A) 11
(B) 61
(C) 31
(D) 21
Q59.निति आयोग _ को अस्तित्व में आया ।
(A) 1 जनवरी 2016
(B) 1 अप्रैल 2015
(C) 1 अप्रैल 2016
(D) 1 जनवरी 2015
Q60. फोकल लंबाई 5 मी. वाले अवतल लेंस की शक्ति है
(A) – 0.2D
(B) – 0.1D
(C) – 0.16D
(D) – 0.4D