HSSC Assistant Draughtsman Official Answer Key – 26 Dec 2021 Shift – 3 || HSSIIDC Official Answer Key 26 Dec

Q81. Choose the correct meaning of the given idiom.
To hang in the balance.
(A) fruitless task
(B) easy and comfortable
(C) to be undecided
(D) to boast

Q82. Fill in the blank with appropriate phrasal verbs from the alternatives given below it.
Please _ the names of the absentees.
(A) call in
(B) call for
(C) call over
(D) call up

हिन्दी भाषा

Q83. संज्ञा शब्द जिस रूप से पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध हो, उसे क्या कहते हैं ?
(A) विलोम
(B) लिंग
(C) वचन
(D) कारक

Q84. जिन दो वर्गों में जो संधि होती है, उनमें से पहला वर्ण व्यंजन हो और दूसरा चाहे स्वर हो चाहे व्यंजन तो उनकी संधि को _ संधि कहते हैं।
(A) व्यंजन
(B) स्वर
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q85. पत्र विचारों के __ का सशक्त माध्यम है?
(A) संपर्क बनाम रखने
(B) क्रमबद्ध होने
(C) आदान-प्रदान
(D) इनमें से कोई नहीं

Q86. हिन्दी एवं संस्कृत भाषा की लिपि _ है
(A) गुरुमुखी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q87. वाक्य में प्रयुक्त पदों का व्याकरण के नियमों के अनुसार परिचय देना __ कहलाता है।
(A) भाववाचक
(B) पद परिचय
(C) सार्थक पद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q88. कर्ता की पहचान _ विभक्ति से होती हैं।
(A) की
(B) से
(C) ने
(D) के

Q89. विसर्ग का प्रयोग _ शब्दों में ही होता है।
(A) देशो
(B) विदेशी
(C) तत्सम
(D) तद्भव

Q90. जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है, उन्हें __ कहते हैं।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्रित वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं


error: Content is protected !!