The updated and the final HTET with Official Answer Key 2021 has been posted online by the Board of School Education, Haryana, at bseh.org. PRT, TGT, and PGT applicants can verify the HTET 2021 response key for each separately. This year’s HTET 2021 Final Answer Key covers all of the correct answers to the questions in each of the 4 subject areas. The with Official answer sheet for the HTET 2021 examination is available in PDF format.
Exam Paper:- HTET Level – 3 Exam 2021
Post:- PGT
Exam Organiser:- HBSE (Board of School Education)
Exam Date:- 18/12/2021 Evening shift
PDF Download – Click Here
HTET Level 1 (19 Dec) with Official Answer key – Click Here
HTET Level 2 (19 Dec) with Official Answer key – Click Here
HTET Exam 18/12/2021 – Evening Shift with Official Answer key Level – 3
Part – I (Child Development and Pedagogy)
Q1. पहला बुद्धि परीक्षण किसने बनाया ?
(1) लेवेटर
(2) सेंगुइन
(3) फ्रान्सिस गाल्टन
(4) अल्फ्रेड बिने और साइमन
Q2. मनोविज्ञान की शाखा जो यह अध्ययन करती है कि लोग पूरे जीवनकाल में शारीरिक, संज्ञानात्मक और सामाजिक रूप से कैसे बदलते हैं, कहलाती है :
(1) नैदानिक मनोविज्ञान
(2) परामर्श मनोविज्ञान
(3) विकासात्मक मनोविज्ञान
(4) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है ?
(1) सुरक्षा
(2) भूख
(3) प्यास
(4) विश्राम
Q4. यह किसने कहा कि “किशोरावस्था दबाव, तनाव, तूफान तथा संघर्ष की अवस्था है” ?
(1) विलियम एच० बर्टन
(2) स्टेनले हॉल
(3) जे० ए० हेडफील्ड
(4) जीन पियाजे
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा गैने द्वारा प्रदत्त अधिगम सोपानिकी सिद्धान्त का उच्चतम स्तर है ?
(1) समस्या समाधान अधिगम
(2) सिद्धान्त अधिगम
(3) प्रत्यय अधिगम
(4) बहुविभेदन अधिगम
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की अप्रक्षेपी तकनीक है ?
(1) साहचर्य प्रविधि
(2) समाजमितीय प्रविधि
(3) रचना प्रविधि
(4) पूर्ति प्रविधि
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
(1) सांवेगिक परिपक्वता
(2) आत्मविश्वास
(3) असहनीयता
(4) आत्म मूल्यांकन की क्षमता
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रत्यय जीन पियाजे ने अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में नहीं दिया है ?
(1) आत्मसातीकरण
(2) समविष्टीकरण
(3) सांकेतिक
(4) संतुलन
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक चरण चरित्र के विकास के संदर्भ में जेम्स ड्रेवर द्वारा निर्धारित चरणों में से नहीं है ?
(1) अपरिष्कृत संवेगों का चरण
(2) मनोभाव का चरण
(3) आत्मसम्मान चरण
(4) पारंपरिक चरण के अनुरूप
Q10. संज्ञानात्मक विकास के सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत के जनक कौन थे ?
(1) जीन पियाजे
(2) जेरोम ब्रूनर
(3) लेव वाइगोट्स्की
(4) कोहलबर्ग
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी प्रविधि नहीं है ?
(1) शब्द साहचर्य परीक्षण
(2) वुडवर्थ का व्यक्तिगत दत्त पत्र
(3) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(4) चित्र कथानक परीक्षण
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा कैटल द्वारा प्रतिपादित व्यक्तित्व के गत्यात्मक विशेषक का प्रकार नहीं है ?
(1) अभिवृत्ति
(2) तीव्र इच्छा
(3) स्थायी भाव
(4) रूढ़िवादी
Q13. किस आयु वर्ग के लिए बालक प्रसंगबोध परीक्षण (सीएटी) लागू हो सकता है ?
(1) 2 से 5 वर्ष
(2) 0 से 4 वर्ष
(3) 16 से 18 वर्ष
(4) 3 से 10 वर्ष
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है ?
(1) माँसपेशियों का भार कुल शरीर के भार का 20% होता है।
(2) दिवास्वप्न देखने की प्रवृत्ति बढ़ती है।
(3) शब्दकोश बढ़ जाता है।
(4) मानसिक योग्यतायें अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाती हैं।
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिप्रेरण की असत्य विशेषता है ?
(1) अभिप्रेरण में व्यक्ति का व्यवहार लक्ष्योन्मुखी होता है।
(2) अभिप्रेरित व्यवहार निरंतरता करता है।
(3) अभिप्रेरित व्यवहार की प्रकृति कठोर होती है।
(4) अभिप्रेरणा मनुष्य में ऊर्जा परिवर्तन करती है।
CAT test for 3 to 10 year
Set -C- Q.139-Growth refers to option (2)- quantitative
Not (3)- both qualitative and quantitative
Q.132- BMR full form is potion (3)- Basal Metabolic Rate.
Not (1)- Basic metabolic rate
Plz Chang the answers