HTET Official Answer Key 18 Dec 2021 LEVEL 3 || HTET Official Answer Key

भाग- III (PART-III)

सामान्य अध्ययन (GENERAL STUDIES) मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान (QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G. K & AWARENESS)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए। Direction: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.

Q61. किसी निश्चित कूट में MONKEY को XDJMNL लिखा जाए, तो TIGER को कैसे लिखा जाएगा ?
(1) SDFHS
(2) SHFDQ
(3) QDFHS
(4) UJHES

Q62. यदि किसी निश्चित पैटर्न 9 * 3 = 36, 10 * 6 = 64. 9 * 1 = 25, तो उसी पैटर्न पर 23 * 3 का मान क्या होगा ?
(1) 169
(2) 52
(3) 32
(4) 576

Q63. यदि 1988 में 15 अगस्त बुधवार को मनाया गया था, तो यह 1989 में किस दिन मनाया गया था ?
(1) सोमवार
(2) मंगलवार
(3) गुरुवार
(4) शुक्रवार

Q64. विजय उत्तर की ओर 10 किमी चलता है वहाँ से 6 किमी दक्षिण की ओर चलता है उसके पश्चात् 3 किमी पूर्व की ओर चलता है। अब वह अपने आरम्भिक बिन्दु से कितना किमी तथा किस दिशा में है ?
(1) 5 किमी पश्चिम
(2) 5 किमी उत्तर-पूर्व
(3) 7 किमी पूर्व
(4) 7 किमी पश्चिम

Q65. पाँच भिन्न-भिन्न घर A से E एक पंक्ति में स्थित है। A, B के दायीं ओर है और E.C के बायीं ओर है तथा A के दायीं ओर है। B. D के दायीं ओर है कौन-सा घर एकदम मध्य में है ?
(1) A
(2) B
(3) D
(4) E

Q66. लड़कियों की एक पंक्ति में शिल्पा का स्थान बायें से 8वाँ है और रीना का स्थान दायें से 17वाँ है यदि वे अपना स्थान अदल-बदल दें तो शिल्पा बायें से 14वें स्थान पर हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं ?
(1) 27
(2) 29
(3) 32
(4) 30

image 14
HTET Official Answer Key 18 Dec 2021 LEVEL 3 || HTET Official Answer Key 3

Q68. संख्या शृंखला का अंगला पद ज्ञात कीजिए: 127, 128, 136, 163, 227, ……
(1) 352
(2) 350
(3) 357
(4) 341

Q69. यदि A अर्थ ‘जोड़’, B का अर्थ ‘घटाव’, C का अर्थ ‘भाजित’, D का अर्थ ‘गुणन’ हो, तो निम्नलिखित का सरल मान क्या होगा ?
18 A 12 C 6 D 2 B 5 =
(1) 25
(2) 27
(3) 15
(4) 17

Q70. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में छूटे हुए अक्षरों को ज्ञात कीजिए :
a_cdaab_cc_daa_bbb_ccddd
(1) bdbda
(2) bddca
(3) dbbca
(4) bbdac

Q71. किसी वर्ग के अन्तःवृत्त और बहिर्वृत्त के क्षेत्रफल का अनुपात होगा :
(1) 1:4
(2) 4:1
(3) 1:2
(4) 2:1

Q72. 11, 11.11, 0.11, 0.011 क्या म० स० प० क्या होगा ?
(1) 0.011
(2) 1.1
(3) 0.11
(4) 0.111

Q73. निम्नलिखित प्रश्न में संख्याएँ किसी निश्चित पैटर्न पर पंक्तिवार अथवा स्तम्भवार लिखी हुई हैं। उस पैटर्न को पहचानिए और छूटी हुई संख्या (प्रश्नवाचक चिह्न) ज्ञात कीजिए :

image 12
HTET Official Answer Key 18 Dec 2021 LEVEL 3 || HTET Official Answer Key 4

(1) 18
(2) 16
(3) 12
(4) 10

Q74. दो रेलगाड़ियाँ 132 मीटर एवं 108 मीटर लम्बी एक-दूसरे से विरुद्ध दिशा में आ रही हैं जिसमें से एक की चाल 32 किमी/घण्टा तथा दूसरी की 40 किमी/घण्टा है। कितने समय में वे एक-दूसरे को पार कर जायेंगी ?
(1) 8 Sec
(2) 10 Sec
(3) 12 Sec
(4) 11 Sec

Q75. यदि 7 बढ़ई 7 कुर्सियों को 8 घण्टे में बना सकते हैं तो, 70 बढ़ई 70 कुर्सियों को बनाने में कितने घण्टे लगायेंगे ?
(1) 8 घण्टे
(2) 560 घण्टे
(3) 56 घण्टे
(4) 70 घण्टे


2 thoughts on “HTET Official Answer Key 18 Dec 2021 LEVEL 3 || HTET Official Answer Key”

  1. Set -C- Q.139-Growth refers to option (2)- quantitative
    Not (3)- both qualitative and quantitative
    Q.132- BMR full form is potion (3)- Basal Metabolic Rate.
    Not (1)- Basic metabolic rate
    Plz Chang the answers

Comments are closed.

error: Content is protected !!