Part – II (Language Hindi & English)
Q31. कौन-सा वाक्य संबंधसूचक अव्यय का उदाहरण है ?
(1) इतना खा लिया, इसे कैसे पचाओगे।
(2) शीला के समान कोई आलसी नहीं है।
(3) मैंने पर्याप्त पढ़ लिया है, अब थोड़ा आराम करूँगा।
(4) ज़रा सोच-समझकर बोलिए।
Q32. अनुचित विलोम शब्द युग्म युक्त विकल्प पहचानिए :
(1) विधि – निषेध
(2) खल – सज्जन
(3) अमर – मर्त्य
(4) वैर – क्रोध
Q33. ‘चिकना मुँह पेट खाली’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(1) अपने हाथ से दान देना
(2) देखने में सुखी भीतर से दुःखी
(3) अत्यधिक प्यारा होना
(4) ज़बरदस्ती गले पड़ना
Q34. निम्न में से सही संधि युक्त शब्द कौन-सा है ?
(1) युधि + स्थिर = युधिष्ठिर
(2) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश
(3) अभि + इप्सा = अभिप्सा
(4) गति + अवरोध = गत्यावरोध
Q35. निम्नलिखित वर्गों के संदर्भ में कौन-सा विकल्प असंगत है ?
(1) य – तालव्य, अल्पप्राण, घोष
(2) इ – तालव्य, हस्व, अवृत्तमुखी
(3) ब – ओष्ट्य, घोष, अल्पप्राण
(4) ष – मूर्धन्य, अल्पप्राण, अघोष
Q36. प्रत्यय की दृष्टि से असुमेलित विकल्प का चयन कीजिए :
(1) भागिनेय = भगिनी + य
(2) वार्धक्य = वर्धक + य
(3) ऐश्वर्य = ईश्वर + य
(4) वैशिष्ट्य = विशिष्ट + य
Q37. उपसर्ग से निर्मित शब्दों के संदर्भ में कौन-सा विकल्प असंगत है ?
(1) परि – पर्यंक, पारिभाषिक, पर्युषण
(2) अति – अत्युक्ति, अतीत, अत्यावश्यक
(3) अन – अनसूया, अनधिकार, अनशन
(4) प्रति – प्रत्यर्पण, प्रतीक्षा, प्रतीक
Q38. शब्द-प्रकृति की दृष्टि से असंगत युग्म चुनिए :
(1) गोस्वामी – तत्सम शब्द
(2) मुकद्दमा – देशज शब्द
(3) पंख – तद्भव शब्द
(4) तहसीलदार – संकर शब्द
Q39. समास-विग्रह की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है ?
(1) शुभंकर – शुभ को करने वाला
(2) रसमलाई – रस में डूबी हुई मलाई
(3) नवयुवक – नौ युवकों का समूह
(4) शाखामृग – शाखाओं पर रहने दौड़ने वाला मृग
Q40. निम्न में से असंगत विकल्प पहचानिए :
(1) सातत्य – अव्यय से निर्मित भाववाचक संज्ञा
(2) निजता – सर्वनाम से निर्मित भाववाचक संज्ञा
(3) रोगिणी – भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण
(4) शक्तिशाली – विशेषण से निर्मित भाववाचक संज्ञा
Q41. अर्थ की दृष्टि से कौन-सा मुहावरा संगत नहीं है ?
(1) ख़याली पुलाव पकाना – व्यर्थ की बातें करना
(2) अपना-सा मुँह लेकर रह जाना – असफल होने पर लज्जित होना
(3) अँधेरे घर का उजाला – एकमात्र सहारा
(4) ऊँट का सूई की नोक से निकलना – शक्तिशाली का कमजोर होना
Q42. ‘सचिन क्रिकेट खेलता है।’ उक्त वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए :
(1) सचिन क्रिकेट खेलेगा।
(2) सचिन क्रिकेट नहीं खेलता है।
(3) सचिन से क्रिकेट खेला जाता था।
(4) सचिन के द्वारा क्रिकेट खेला जाता है।
Q43. निम्न में से किस विकल्प की सभी क्रियाएँ ‘अकर्मक’ हैं ?
(1) चलना, मुस्कराना, खिलना
(2) दौड़ना, रूठना, लिखना
(3) हँसना, खाना, सोना
(4) रोना, उठना, काटना
Q44. वाक्य के संदर्भ में कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) दुष्ट ! तुझे धिक्कार है। – विस्मयादिबोधक वाक्य
(2) मैनें माँ का कहना नहीं माना। – निषेधबोधक वाक्य
(3) हो सकता है वह आज शाम को आए। – इच्छाबोधक वाक्य
(4) समय पर भोजन करोगे तो स्वस्थ रहोगे। – संकेतार्थक वाक्य
CAT test for 3 to 10 year
Set -C- Q.139-Growth refers to option (2)- quantitative
Not (3)- both qualitative and quantitative
Q.132- BMR full form is potion (3)- Basal Metabolic Rate.
Not (1)- Basic metabolic rate
Plz Chang the answers