HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key

Part – II (Language (Hindi & English))

Q31. किस भाववाचक संज्ञा का निर्माण व्यक्तिवाचक संज्ञा से हुआ है ?
(1) बचपन
(2) कैशोर्य
(3) ऐश्वर्य
(4) मातृत्व

Q32. किस विकल्प में ‘संकेतार्थक’ वाक्य है?
(1) प्रियतम मेरा मित्र है।
(2) यदि तुम आओ तो मैं चलूँ।
(3) हो सकता है कल मौसम ठीक हो जाए।
(4) राजेश अपना कमरा साफ़ करो।

Q33. प्रत्यय की दृष्टि से किस शब्द की रचना अनुचित है ?
(1) मुरेला – एला
(2) कँटीला – ईला
(3) विलीन – ईन
(4) ससुराल – आल

Q34. समास-विग्रह की दृष्टि से कौन-सा विकल्प उचित है ?
(1) हथकरघा – हाथों से चलने वाला करघा
(2) भुजग – भूमि में जन्म लेने वाला
(3) देशभक्ति – देश के द्वारा भक्ति
(4) पशुबलि – पशु के लिए बलि

Q35. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘अनु’ उपसर्ग से निर्मित नहीं है?
(1) आनुपातिक
(2) अनुदात्त
(3) अनूदित
(4) अनुरंजक

Q36. निम्न में से किस विकल्प का कथन गलत है?
(1) ‘ऋ’ का उच्चारण स्थान ‘मूर्धा’ है।
(2) विसर्ग ध्वनि की गणना नासिक्य वर्गों में की जाती है।
(3) ‘य’ और ‘व’ को अर्थ स्वर भी कहा जाता है।
(4) ‘ड’ और ‘ढ’ उत्क्षिप्त वर्ण कहलाते हैं।

Q37. किस विकल्प के सभी शब्द विदेशज हैं ?
(1) लाजवाब, मशीन, पवन
(2) कारीगर, अतिशयोक्ति, कहानी
(3) मुमकिन, अमूमन, पक्षवार
(4) किस्सा, स्कूल, हमला

Q38. पर्यायवाची शब्दों के संदर्भ में असंगत विकल्प चुनिए :
(1) जीभ – वाचा, रसना, वाणी
(2) अहंकार – दंभ, दर्प, मद
(3) किरण – रश्मि, मयूख, प्रभा
(4) कौआ – प्रियक, मधुदूत, अतिसौरभ

Q39. किस वाक्य में परिमाणवाचक विशेषण का प्रयोग हुआ है ?
(1) मैं नीली कमीज नहीं पहनता।
(2) इस बार बारिश में बहुत ओले गिरे।
(3) खेल का मैदान लम्बा है।
(4) दिनेश अच्छा गायक है।

Q40. ‘विपत्ति के समय थोड़ी सहायता भी बड़ी होती है’ उक्त भाव की व्यंजक लोकोक्ति चुनिए :
(1) डूबते को तिनके का सहारा
(2) चुपड़ी और दो-दो
(3) चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
(4) आम के आम गुठलियों के दाम

Q41. किस वाक्य में सर्वनाम संबंधिनी अशुद्धि है ?
(1) तुम्हारी पुस्तक यह नहीं वह है।
(2) मैं अपना कार्य कर रहा हूँ।
(3) जिसने भी खाया है, सराहा है।
(4) मेरे को कुछ भी याद नहीं आ रहा।

Q42. विलोम शब्द की दृष्टि से अनुचित युग्म पहचानिए :
(1) बद – नेक
(2) दुश्चरित्र – निश्चरित्र
(3) विस्तृत – संक्षिप्त
(4) मधुर – कटु

Q43. क्रिया के संबंध में कौन-सा युग्म अनुचित है?
(1) भिखारी सड़क पर चिल्ला रहे थे। – अकर्मक क्रिया
(2) राधा श्याम को पत्र लिखती है। – द्विकर्मक क्रिया
(3) बगीचे में मोर नाच रहा है। – सकर्मक क्रिया
(4) वह विद्यालय से आकर खाना खाएगा। – पूर्वकालिक क्रिया

Q44. किस विकल्प में संधि-विच्छेद अनुचित है ?
(1) बहिरेकता = बहिः + एकता
(2) आशीर्वचन = आशीः + वचन
(3) रतिरंश = रतिः + रंश
(4) तपश्चर्या = तपः + चर्या

Q45. निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ संगत नहीं है?
(1) नहले पर दहला मारना – करारा जवाब देना
(2) बत्तीसी बंद होना – चुप हो जाना
(3) सिर का पसीना पाँव तक आना – कठिन परिश्रम करना
(4) थाली का बैंगन होना – सर्व सुलभ होना

English

Q46. Choose the correct option to fill in the blank:
This pen is both good __ cheap.
(1) as well as
(2) as well
(3) but only
(4) and

Q47. Select the appropriate preposition to fill in the blank:
His hut is __ hotel Taj.
(1) above
(2) out
(3) besides
(4) beside

Q48. Choose the correct meaning of the underlined words:
The law and order situation will only become worse in the state due to the riots, if the government does not do something right now to nip it in the bud.
(1) To plan in detail to stop a threat
(2) To destroy the problem in the initial stage only
(3) To arrest the culprits
(4) To stop something harmful in the initial stage

Q49. Select the correct option (Phrasal Verb) for the underlined word:
She rejected his request to take her home.
(1) turned up
(2) turned down
(3) turned out
(4) turned off

Q50. Select the appropriate modal to fill in the blank:
Trespassers __ be punished. (legal notice)
(1) shall
(2) may
(3) should
(4) ought to

Q51. Choose the appropriate preposition to fill in the blank:
What is the time __ your watch?
(1) in
(2) from
(3) by
(4) on

Q52. Select the correct option (Phrasal Verb) for the blank left in the sentence :
Cholera has __ in this village.
(1) broken out
(2) broken down
(3) broken up
(4) broken off

Q53. Choose the part of the sentence which is incorrect :
(a) The party president made
(b) Rakesh
(c) a M. P. candidate
(d) for the coming election.
(1) a
(2) b
(3) c
(4) d

Q54. Choose the part of the sentence which is incorrect:
(a) He did not
(b) keep his words
(c) to pick him up
(d) from WTP.
(1) b
(2) c
(3) d
(4) a

Q55. Choose the correct tense form to fill in the following:
I had consulted my lawyer before I __ the complaint.
(1) did lodged
(2) had lodged
(3) lodge
(4) lodged

Q56. Choose the appropriate modal to fill in the blank:
He __ listen to the stories of his Grand Ma before he slept. (Past habit)
(1) could
(2) shall
(3) would
(4) might

Q57. Choose the correct meaning of the underlined words:
The hostess broke the ice by introducing the strangers to each other.
(1) To make people relax with each other
(2) To make people perplexed with each other
(3) To serve welcome drink to the guests
(4) To start a game of puzzle

Q58. Choose the correct tense form to fill in the blank:
Municipality has decided to __ the overhead wires.
(1) did away with
(2) do away with
(3) has done away with
(4) had done away with

Q59. Choose the correct option for the following:
One who wastes a lot of money is :
(1) frugal
(2) recluse
(3) prodigal
(4) reticent

Q60. Select the appropriate modal for the expression given :
Harish has annoyed his boss today, He __ be fired soon. (probability)
(1) may
(2) can
(3) ought to
(4) would


1 thought on “HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!