HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key

The updated and the final HTET Official Answer Key 2021 has been posted online by the Board of School Education, Haryana, at bseh.org. PRT, TGT, and PGT applicants can verify the HTET 2021 response key for each separately. This year’s HTET 2021 Final Answer Key covers all of the correct answers to the questions in each of the 4 subject areas. The Official answer sheet for the HTET 2021 examination is available in PDF format.


Exam Paper:- HTET Level – 2 Exam 2021
Post:- TGT
Exam Organiser:- HBSE (Board of School Education)
Exam Date:- 19/12/2021 Morning shift

PDF Download – Click Here

HTET Level 1 (19 Dec) With Official Answer key Click Here
HTET Level 3 (18 Dec) With Official Answer key – Click Here


HTET Exam 19/12/2021 – Morning Shift With Official Answer key Level – 2

Part – I (Child Development and Pedagogy)

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन निर्देशन की विशेषताओं एवं प्रकृति के संदर्भ में गलत कथन है?
(1) निर्देशन किसी व्यक्ति को खुद को समायोजित करने में सहायता करना है।
(2) निर्देशन आत्म दिशा में व्यक्ति के विकास को बढ़ावा देना है।
(3) निर्देशन केवल अन्य के प्रयासों के माध्यम से व्यक्ति स्वयं की मदद करना है।
(4) निर्देशन किसी व्यक्ति को अपना स्थान स्वयं प्राप्त करने में सहायता करना है।

Q2. ‘एक प्रकार का चिंतन जिसमें अनुभव के साथ संवेदना की व्याख्या की जाती है’, क्या कहलाती है?
(1) परावर्तक चिंतन
(2) अवधारणात्मक चिंतन
(3) सृजनात्मक चिंतन
(4) आलोचनात्मक चिंतन

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भावनाओं की विशेषताओं के सन्दर्भ में गलत कथन है ?
(1) संवेग भावनाओं के आधार होते हैं।
(2) भावनाएँ जन्मजात होती हैं।
(3) समय के साथ भावनाएँ पुरानी पड़ जाती हैं और वे अपनी स्थिति भी बदल देती है।
(4) ज्यादातर जानवरों में भावनाएँ नहीं होती क्योंकि उनके पास कोई बौद्धिक समझ नहीं होती है।

Q4. व्यवहार का अध्ययन करने के लिए सबसे पुरानी विधि कौन-सी है ?
(1) प्रयोगात्मक विधि
(2) नैदानिक विधि
(3) मनोभौतिकी विधि
(4) आत्मनिरीक्षण विधि

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपराधी बालक की विशेषता नहीं है?
(1) विद्यालय सम्पत्ति को नष्ट करना
(2) धमकी देना एवं उपहास करना
(3) सताना
(4) शरीर रचना में एस्थेनिक

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बण्डुरा द्वारा प्रदत्त अधिगम सिद्धान्त के अन्तर्गत अवलोकनात्मक अधिगम हेतु सही तार्किक क्रम है ?
(1) अवधानात्मक → धारणात्मक → अभिप्रेरणात्मक→ उत्पादन
(2) अवधानात्मक → अभिप्रेरणात्मक → धारणात्मक → उत्पादन
(3) अभिप्रेरणात्मक → अवधानात्मक → धारणात्मक→ उत्पादन
(4) अवधानात्मक → धारणात्मक → उत्पादन → अभिप्रेरणात्मक

Q7. यह किसने कहा कि “व्यक्तित्व जन्मजात और अर्जित प्रवृत्तियों का योग है” ?
(1) मॉर्टिन प्रिन्स
(3) वेलेनटीन
(2) ऑलपोर्ट
(4) कैटेल

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास के संदर्भ में असत्य कथन है ?
(1) विकास में परिवर्तन निहित होता है।
(2) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते हैं।
(3) आरम्भिक विकास, पश्चवर्ती विकास की तुलना में ज्यादा संकटपूर्ण होते हैं।
(4) विकास परिपक्वता एवं अधिगम का उत्पाद होता है।

Q9. लड़कियाँ शारीरिक रूप से लड़कों से श्रेष्ठ होती हैं :
(1) शैशवावस्था में
(2) उत्तर बाल्यावस्था में
(3) पूर्व बाल्यावस्था में
(4) किशोरावस्था में

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विषय-वस्तु समग्रवादी मनोवैज्ञानिकों के अध्ययन क्षेत्र की है?
(1) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएँ
(2) चेतना
(3) सम्पूर्ण रूप से मानसिक और व्यवहारिक प्रक्रियाएँ
(4) अस्तित्व के तरीके और समस्याएँ

Q11. लड़कियों के पितृ प्रेमभाव को फ्रायड ने किससे सम्बोधित किया है ?
(1) ओडीपस भावना ग्रन्थि
(2) इलेक्ट्रा भावना ग्रन्थि
(3) स्वप्रेम भावना
(4) निर्भरता की भावना

Q12. कभी-कभी प्रतिभाशाली माता-पिता के बच्चे अपने माता-पिता की तुलना में कम बुद्धि के साथ जन्म लेते हैं अथवा इसका ठीक उल्टा होता है, यह वंशानुक्रम का कौन-सा नियम कहलाता है?
(1) प्रत्यागमन का नियम
(2) चयनित गुणों का सिद्धान्त
(3) मातृ व पितृ पक्षों का नियम
(4) संयोग का नियम

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतर्मुखी सोच प्रकार व्यक्तित्व की विशेषता है?
(1) यथार्थवादी और व्यावहारिक
(2) अपनी बौद्धिक खोज में लीन
(3) तथ्यों के साथ सिद्धान्त का समर्थन
(4) अपने विचारों को आग्रह और दृढ़ता से प्रचारित करना।

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी एक जेम्स लान्जे “संवेग सिद्धान्त” द्वारा प्रदत्त सही श्रृंखला है?
(1) परिस्थिति → शारीरिक अशांति → मानसिक स्थिति
(2) परिस्थिति → मानसिक स्थिति → शारीरिक अभिव्यक्ति
(3) परिस्थिति → शारीरिक अभिव्यक्ति → मानसिक स्थिति
(4) परिस्थिति → मानसिक स्थिति → शारीरिक अशांति

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तर्दृष्टि की विशेषता नहीं है ?
(1) आकस्मिकता
(2) नवीन परिस्थिति में अनुक्रिया
(3) आदत बल
(4) अनुक्रिया का सहजता से होना

Q16. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सृजनात्मकता की अवस्था गोर्डन ने अपनी साइनेटिक्स तकनीक में प्रतिपादित नहीं की है ?
(1) संलग्नता अन्तर्भाविता
(2) समान वस्तु की खोज
(3) स्थगन
(4) संकल्पना निर्माण

Q17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता प्रतिभाशाली बच्चों की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है ?
(1) तेजी से और आसानी से सीखते हैं।
(2) कठिन मानसिक कार्यों को प्रदर्शित करते हैं।
(3) बहुत प्रकार की जानकारियाँ रखते हैं जिनके बारे में ज्यादातर बच्चे जागरूक नहीं होते हैं।
(4) जो कुछ उन्होंने सुना या पढ़ा है उसे बरकरार रखने के लिए उन्हें बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है।

Q18. वयःसंधि अवस्था का आयु विस्तार क्या होता है ?
(1) 10 से 12 वर्ष
(2) 6 से 12 वर्ष
(3) 11 से 16 वर्ष
(4) 8 से 10 वर्ष

Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बुद्धि के निष्पादन परीक्षण का प्रकार नहीं है ?
(1) आर्मी अल्फा परीक्षण
(2) कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
(3) घन निर्माण/रचना परीक्षण
(4) पास एलॉन्ग परीक्षण

Q20. जीन पियाजे के अनुसार बच्चा किस आयु वर्ग में अमूर्त तर्क विकसित करता है ?
(1) 6 से 8 वर्ष
(2) 8 से 10 वर्ष
(3) 7 से 9 वर्ष
(4) 11 से 14 वर्ष

Q21. यह किसने कहा था कि “एक व्यक्ति उसी अनुपात में बुद्धिमान होता है जितना वह अमूर्त रूप से चिन्तन की क्षमता रखता है”?
(1) टर्मन
(2) डियरबॉर्न
(3) बकिंघम
(4) कालविन

Q22. बच्चों के भीतर छुपे सांवेगिक घुटन एवं शक्तियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(1) सांवेगिक स्थिरता
(2) सांवेगिक संवेदनशीलता
(3) सांवेगिक विरेचन
(4) सांवेगिक सामर्थ्य

Q23. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गतिविधि “जिज्ञासा” मूल प्रवृत्ति को संतुष्ट करने के लिए उपयुक्त नहीं है ?
(1) कक्षा अथवा विद्यालय में गौरवपूर्ण स्थिति प्रदान करना
(2) विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देना
(3) समस्या समाधान
(4) कक्षा में विचार-विमर्श

Q24. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड निर्धारित हैं ?
(1) 12
(2) 10
(3) 30
(4) 31

Q25. शैक्षिक मनोविज्ञान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(1) ई० एल० थार्नडाइक
(2) पेस्तालॉजी
(3) हर्बर्ट
(4) फ्रॉबेल

Q26. सोशियोमेट्रिक तकनीक का आविष्कार किसने किया था ?
(1) जे० ई० एण्डरसन
(2) जे० एल० मोरेनो
(3) ई० बी० हरलोक
(4) जी० एस० मार्मोर

Q27. एरिक्सन के अनुसार व्यक्ति के मनोसामाजिक विकास की चौथी अवस्था कौन-सी है ?
(1) प्रगाढ़ता बनाम अलगाव
(2) पहचान बनाम भूमिका संभ्रांति
(3) परिश्रम प्रियता बनाम हीनता
(4) उत्पादनशीलता बनाम स्थिरता

Q28. ‘रॉस’ के अनुसार विकास की कौन-सी अवस्था को ‘मिथ्या परिपक्वता’ अवस्था कहा जाता है ?
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था

Q29. जब कोई व्यक्ति अपने विचारों तथा क्रियाओं को किसी ऐसे दूसरे व्यक्ति के अनुरूप बनाना शुरू कर देता है जिसका वह अनुकरण करना चाहता है, तो इस प्रकार की क्रिया कौन-से प्रकार की रक्षा युक्ति कहलाती है?
(1) तादात्मीकरण
(2) प्रक्षेपण
(3) औचित्य स्थापना
(4) विस्थापन

Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा बाल्यावस्था का सामान्य भाषण विकार नहीं है?
(1) ऊर्जा की कमी
(2) तुतलाना
(3) अस्पष्ट उच्चारण
(4) हकलाना


1 thought on “HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key”

Comments are closed.

error: Content is protected !!