Q41. परिच्छेद में “प्रमुख बल” शब्द का तात्पर्य है
(A) सबसे आक्रामक
(B) प्रधान
(C) प्रारम्भिक )
(D) सबसे अधिक उत्पादक
Q42. परिच्छेद में “मतिसूक्षमता” शब्द का तात्पर्य है
(A) महत्वाकांक्षा
(B) ईमानदारी
(C) चतुराई
(D) आस्था
निर्देश ( प्रश्न क्र. 43- 46 ) : दिए गए संक्षिप्त वाक्यांश में () कोष्ठक में शब्द हैं। उस शब्द का चयन करें जो ( ) कोष्ठक में शब्द के निकटतम परिभाषा में है।
Q43. एक (जटिलतम ) समस्या
(A) दुस्साध्य
(B) सरल
(C) उलझन में डालने वाली
(D) अपरचित
Q44. ( प्रचलित ) बीमारी
(A) घातक
(B) संक्रामक
(C) प्राणनाशक
(D) व्यापक
Q45. एक (अकल्पनीय ) कहानी
(A) यथार्थ
(B) दिलचस्प
(C) अविश्वसनीय
(D) अज्ञात
Q46. (अस्त-व्यस्त ) उपस्तिथि
(A) गन्दा
(B) भयंकर
(C) मूढ़
(D) अजीब
Q47. आप एक निजी अस्पताल में मरीज़ों के प्रवेश के प्रभारी हैं। गरीब मरीज़ों को निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए आपका अस्पताल सरकार द्वारा बाध्य है। एक ऐसा ही गरीब रोगी आपातकाल में अस्पताल आता है। परन्तु, वह अपना आधार कार्ड भूल गया है, जो निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है। आप क्या करेंगे ?
(A) इस शर्त पर उसे अस्थायी रूप से स्वीकार करेंगे कि उसे निर्वहन के समय आधार कार्ड प्रस्तुत करना पड़ेगा
(B) रोगी को मना कर देंगे
(C) रोगी को पहले आधार कार्ड प्रस्तुत करने को कहेंगे
(D) उसे केवल तभी स्वीकार करेंगे जब वह उपचार के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए सहमत हो
Q48. आप रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणा (पी. ए.) पर एक घोषणा सुनते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी की घोषणा होने सबसे अधिक संभावना है ?
(A) खोया और पाया गया जानकारी
(B) अगली ट्रेन का प्रस्थान / आगमन की सूचना
(C) रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क के बारे में जानकारी
(D) आपकी ट्रेन की आरक्षण स्थिति
Q49. आपका पड़ोसी एक अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति है और आप अपने पड़ोसी के घर में श्रमिक के रूप में कार्यरत किसी बच्चे पर अत्याचारों के साक्षी होते हैं। आप क्या करेंगे ?
(A) अपने पड़ोसी के डर के कारण आप शांत रहेंगे
(B) कुछ नहीं करेंगे
(C) अपने पड़ोसियों को बताएँगे कि बच्चे पर अत्याचार न करें क्योंकि यह कानूनी तौर पर अपराध है
(D) बच्चे को बचाने में मदद करने के लिए पुलिस और बाल कल्याण संगठनों को सूचित करेंगे
Q50. आपको किसी मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा जाता है। आपके पास रिपोर्ट तैयार करने का समय नहीं है। आप क्या करेंगे ?
(A) अपने अधीनस्थ से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहेंगे, अपना नाम डालेंगे और जमा करेंगे
(B) रिपोर्ट तैयार करने से इंकार कर देंगे
(C) अपने वरिष्ठ को समझाऐंगे कि आप अपने अधीनस्थ की मदद लेंगे और अपने नाम के साथ-साथ अपने अधीनस्थ के नाम के साथ रिपोर्ट सौंपेंगे
(D) अप्रासंगिक होने पर भी कुछ सामग्री एक साथ रखकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे
Q51. आप एक रिसर्च लैब में काम कर रहे हैं। आपके एक अधीनस्थ ने अपने दम पर कुछ अच्छा काम किया है और यह काम एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशन के योग्य है। आप क्या करेंगे ?
(A) सारा डेटा लेंगे और अपने नाम से प्रकाशित करेंगे
(B) सह-लेखक के रूप में अपना नाम जोड़ने के लिए अधीनस्थ से कहेंगे
(C) अपने अधीनस्थ को बताऐंगे कि जब तक आपको सह-लेखक नहीं बनाया जाता है, आप उसे पेपर प्रकाशित करने की अनुमति नहीं देंगे
(D) अधीनस्थ को पेपर स्वयं ही प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
Q52. तीन पाइप A, B और C 6 घंटे में एक टैंक भर सकते हैं। 2 घंटे एक साथ काम करने के बाद, C बंद हो गया है और A और B शेष हिस्से को 7 घंटे में भर सकते हैं। टैंक को भरने के लिए अकेले C द्वारा लिए गए घंटे कितने होंगे ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Q53. एक दुकानदार की लगातार 5 महीने की बिक्री इस प्रकार हैं: रु. 6,435, रु. 6, 927, रु. 6,855, रु. 7,230 और रु. 6,562 । छठे महीने में उसके पास कितनी बिक्री होनी चाहिए ताकि उसे 6,500 रुपये की औसत बिक्री मिल सके ?
(A) 4991
(B) 5467
(C) 5987
(D) 6453
Q54. लगातार पांच विषम संख्याओं का औसत 61 है। उच्चतम संख्या एवं निम्नतम संख्या के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Q55. अजय एक 12 वर्ष का बालक है। वह अपने घर पर एक पालतू कुत्ता रखना चाहता था। परन्तु उसके माता पिता ने कहा कि पालतू कुत्ता उनके फ्लैट में खुश नहीं रहेगा, हालाँकि उन्होंने अजय को एक पक्षी को पालने की अनुमति दे दी। इसका निश्चित तात्पर्य है कि
(A) उसके माता पिता पक्षी को कुत्ते से ज्यादा पसंद करते हैं
(B) अजय को पक्षी पसंद नहीं है
(C) अजय और उसके माता पिता फ्लैट में रहते हैं
(D) उसके माता पिता पक्षी से ज्यादा कुत्ते को पसंद करते हैं
Q56. कुछ लोग होशियार होते हैं। कुछ होशियार लोग परिश्रमी होते हैं। इस कथन का तात्पर्य है कि
(A) सभी परिश्रमी लोग होशियार होते हैं।
(B) कुछ लोग होशियार और परिश्रमी होते हैं
(C) सभी होशियार लोग परिश्रमी होते हैं
(D) होशियार लोग सामान्यतः परिश्रमी होते हैं
निर्देश ( प्रश्न क्र. 57-60) : दिये गये विकल्पों में सही उत्तर चुनिये ।
Q57. वायुमंडलीय कारणों से पानी के न होने पर भी उसके दिखने के भ्रम कहा जाता है
(A) मृगतृष्णा
(B) शाद्वल
(C) भ्रान्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q58. जो लोग मात्र अपनी खपत के लिए ही पर्याप्त कृषि करते हैं और बाजार में बिक्री के लिए नहीं, उन्हें कहा जाता हैं
(A) जीविका कृषक
(B) जनजाति
(C) जैव कृषक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q59. कौन-सा शब्द समुदायों के कई पीढ़ियों में जमा पारंपरिक ज्ञान का सबसे अच्छा वर्णन करता है ?
(A) लोकज्ञान
(B) अनुभव
(C) दूरदर्शिता
(D) चतुरता
Q60. यदि आप दो पक्षों को उनके मतभेदों को हल करने में सहायता करने का प्रयास रहे हैं, तो आपको क्या कहा जाएगा ?
(A) साक्षी
(B) मध्यस्थ
(C) अधिवक्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Mppsc answer send pepper 19/6/22
Sir answer key chahiye mppsc second paper ki
Mppse 19 June 2022 prelims 2nd paper announced kab ho rha hain
Mppsc exam 19 june sse 2nd paper announced kab honga
Sir no . 38-39-40-41- ke answer nhi he