Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

MPPSC Prelims Answer Key 21 May 2023 | MPPSC Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है ?
(A) भरहूत
(B) सांची
(C) सोनारी
(D) सतधारा

Q22. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) सागर
(D) होशंगाबाद

Q23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
(A) साकेत रामायण कला संग्रहालय – ओरछा
(B) प्रेमचंद सृजन पीठ – उज्जैन
(C) मुक्तिबोध सृजन पीठ – सागर
(D) तुलसी शोध संस्थान – भोपाल

Q24. निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था ?
(A) अल-बहरी
(B) अल-मसूदी
(C) अलबरूनी
(D) इब्न बतूता

Q25. निर्मल वर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) समाज सेवा आदिवासी क्षेत्र में
(B) नृत्य
(C) संगीत
(D) भारतीय प्रवासी द्वारा हिन्दी भाषा का प्रचार एवं विकास

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर “भूरसिंह द बारासिंधा” नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है ?

(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Q27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रसिद्ध ढोकरा कला के लिए सही नहीं है ?
(A) यह कला बैतूल की भारेबा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
(B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
(C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
(D) सभी कथन सही हैं।

Q28. पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के मुख्य संपादक थे ?
(A) सूर्योदय
(B) प्रभा
(C) लोकमत
(D) संध्या

Q29. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है ?
(A) दशपुर
(B) बेसनगर
(C) माहिष्मती
(D) अवन्ति

Q30. आनंद सिंह श्याम एवं धनइया बाई कलाकारों का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है ?
(A) ढोकरा कला
(B) गोण्ड चित्रकला
(C) पिथौरा चित्रकला
(D) बाघ प्रिंटिंग

Q31. आयुष (AYUSH) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(B) एलोपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(C) एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी
(D) आयुर्वेद तथा एलोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी

Q32. कौन-सा प्रदूषण मनुष्यों में इटाई-इटाई रोग करता है ?
(A) पारा प्रदूषण
(B) कैडमियम प्रदूषण
(C) आर्सेनिक प्रदूषण
(D) नाइट्रेट प्रदूषण

Q33. खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार हमारे देश में निम्नलिखित में से किस चिह्न को सभी प्रसंस्कृत फल उत्पादों के लिए अनिवार्य किया गया है ?
(A) एफ.पी.ओ. (FPO)
(B) आई. एस. आई. (ISI)
(C) बी.ई.ई. (BEE)
(D) हॉलमार्क (HALLMARK)

Q34. आनुवंशिक रूप से परिवर्तित बीटी बैंगन को निम्नलिखित में से किसके लिए विकसित किया गया है ?
(A) सूखा प्रतिरोध के लिए
(B) कीट प्रतिरोध के लिए
(C) जीवाणु प्रतिरोध के लिए
(D) फफूँदीय प्रतिरोध के लिए

Q35. एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को कहते हैं
(A) सेंडल जोड़
(B) फायब्रस जोड़
(C) कार्टिलेजिनस जोड़
(D) सिनोवियल जोड़

Q36. मनुष्यों में निम्नांकित में से कौन-सा विटामिन खून का थक्का जमने में सहायक होता है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन डी

Q37. वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य सीमा रेखा अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है
(A) इकोस्फीयर
(B) इकोबाउन्ड्री
(C) इकोरियन
(D) इकोटोन

Q38. निम्नलिखित में से हमारे देश का कौन-सा क्षेत्र “जैव-विविधता का तप्त स्थल” कहलाता है ?
(A) थार मरुस्थल
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) दक्कन का पठार

Q39. बायु की गति का मापन किया जाता है।
(A) बैरोमीटर द्वारा
(B) हायग्रोमीटर द्वारा
(C) अधिकतम न्यूनतम धर्मामीटर द्वारा
(D) ऐनीमोमीटर द्वारा

Q40. आई.आई.एफ. एम. (भारतीय वन प्रबंधन संस्थान) कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) देहरादून
(D) दार्जिलिंग


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!