Q41. संथाल विद्रोह के मुख्य नेता कौन थे ?
(A) सिद्धो
(B) बिरसा मुंडा
(C) भीमा नायक
(D) स्वामी गोविंदगिरि
Q42. प्रार्थना समाज की स्थापना __ में हुई थी ।
(A) बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
Q43. परंपरा के अनुसार अलवारों और नयनारों की संख्या कितनी है ?
(A) 12 और 63
(B) 12 और 53
(C) 23 और 63
(D) 23 और 53
Q44. “तहकीक-ए-हिन्द” किताब के लेखक कौन हैं ?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अमीर खुसरो
(C) अल-बरुनी
(D) अब्दुर रज़्ज़ाक
Q45. निम्नलिखित किस स्थान पर बौद्ध गुफाएं स्थित नहीं है ?
(A) अजन्ता
(B) बाघ
(C) सांची
(D) बलसार
Q46. भारत छोड़ो आंदोलन किस तिथि को शुरू हुआ था ?
(A) 7 अगस्त, 1942
(B) 9 अगस्त, 1942
(C) 10 अगस्त, 1942
(D) 6 अगस्त, 1942
Q47. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1336 A.D.
(B) 1236 A.D.
(C) 1436 A.D.
(D) 1316 A.D.
Q48. चम्पारण सत्याग्रह के दौरान नील की खेती किस नाम से पहचानी जाती थी ?
(A) तिनकठिया पद्धति
(B) रैयतवाड़ी पद्धति
(C) झूम कृषि
(D) नीलकारी
Q49. “पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।”
यह पंक्तियाँ किसने लिखी हैं ?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) गुरु नानक
(D) चैतन्य महाप्रभू
Q50. परमहंस मंडली की स्थापना किस राज्य में हुई थी ?
(A) उड़ीसा
(B) बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Q51. मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) अधिनियम, 2021 के अंतर्गत कितने अशासकीय सदस्य हो सकते हैं ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) उह
Q52. राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति हेतु गठित समिति की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) महाधिवक्ता
Q53. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में कथनों का विश्लेषण कीजिए –
(i) मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करता है।
(ii) आयोग का काम मानवाधिकार क्षेत्र में अनुसंधान करना भी है।
निम्नलिखित में से उत्तर दीजिए ।
(A) कथन (i) सत्य है ।
(B) कथन (ii) सत्य है।
(C) कथन (i) कथन (ii) की सही व्याख्या करता है।
(D) दोनों कथन (i) और (ii) सत्य हैं।
Q54. सतर्कता के क्षेत्र में केन्द्रीय एजेंसीज़ को सलाह एवं मार्गदर्शन देने हेतु केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर आधारित है ?
(A) शांता सिन्हा
(B) के. संथानम
(C) विभा पार्थसारथी
(D) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
Q55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 332
(B) अनुच्छेद 338
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 328
Q56. निम्नलिखित में से कौन राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त या राज्य सूचना आयुक्त नहीं हो सकता है ?
(A) पत्रकारिता क्षेत्र का व्यक्ति
(B) विधि क्षेत्र का व्यक्ति
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का व्यक्ति
(D) राज्य क्षेत्र के विधानमंडल का सदस्य
Q57. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक के वेतन एवं सेवा शर्तें कहाँ पर विनिर्दिष्ट हैं ?
(A) प्रथम अनुसूची भारत का संविधान
(B) द्वितीय अनुसूची, भारत का संविधान
(C) तृतीय अनुसूची, भारत का संविधान
(D) चतुर्थं अनुसूची, भारत का संविधान
Q58. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) भारत के उपराष्ट्रपति
(D) लोक सभा अध्यक्ष
Q59. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग कब अस्तित्व में आया था ?
(A) 15 जनवरी, 1994
(B) 1 फरवरी, 1994
(C) 15 मार्च, 1994
(D) 15 अप्रैल, 1994
Q60. संघ तथा राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 328
(D) अनुच्छेद 238